ITI Entrance Ki Taiyari Kaise Karen :- दोस्तों पढ़ाई के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ITI के बारे में नहीं सुना या जाना होगा लेकिन कभी-कभी लोग ITI एवं IIT में कंफ्यूज हो जाते हैं यह कंफ्यूजन इसलिए होता है क्योंकि इन दोनों शब्दों में सिर्फ और सिर्फ I शब्द इंटरचेंज रहता है वैसे तो यह दोनों डिग्री में जमीन आसमान का अंतर है।
यह बात सब लोग जानते हैं कि दोनों ही टेक्नोलॉजी फील्ड से संबंधित है लेकिन जहां IIT एक प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थान है जहां B. Tech , M. Tech एवं PhD जैसे रिसर्च ओरिएंटल चीजों का अध्ययन किया जाता है। ITI Entrance Ki Taiyari Kaise Karen
और वही बात करें ITI के बारे में तो ITI एक प्रशिक्षण संस्थान है जहां थ्योरी पेपर के तुलना में प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया जाता है। ITI में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग टेक्निकल के क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। ITI Entrance Ki Taiyari Kaise Karen
अब ज्यादातर स्टूडेंट्स 10th और 12th करने के बाद ITI , Polytechnic IIT एवं अन्य टेक्निकल की डिग्री लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं क्योंकि अब ऐसे बहुत से Exams है जिसमें टेक्निकल की डिग्री होना बहुत ही आवश्यक है।
तो चलिए बिना समय गवाएं आज हम लोग इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ITI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक और अच्छे से पढ़ें।
ITI क्या है ( What is ITI )
दोस्तों ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) होता है और इसे ITI’S भी कहा जाता है यह दोनों क्षेत्र इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग टेक्निकल में ट्रेनिंग प्रदान करता है। ITI एक तरह का Post Secondary School होता है
भारत में जिन्हें की निर्माण किया गया है Directorate General Of Employment Of Training ( DGET ) के अंतर्गत वही ITI एक हिस्सा है Ministry Of Labour & Employment Union Government Of India का | BCECE EXAM
ITI में बहुत सारे ट्रेड्स होते हैं जैसे कि – Electrical , Mechanical , Computer Hardware , Refrigeration , Welding , Fitter Belder इत्यादि ट्रेड्स में ट्रेनिंग दी जाती है। इन संस्था को विशेष रूप से स्थापित किया गया था कि स्टूडेंट्स को तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के लिए क्योंकि ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स है जो
कक्षा 10वीं परीक्षा पास करने के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें प्राइवेट सेक्टर में जाना पड़ता है इसलिए उनके पास एक टेक्निकल की डिग्री होना बहुत ही आवश्यक है।
ITI का फुल फॉर्म क्या होता है
आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute एवं इसे हिंदी में लोग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जानते हैं आईटीआई एक ऐसा विभाग है जो उद्योगों एवं व्यवसाय को टास्क फोर्स तथा श्रम शक्ति इनायत करवाता है।
आईटीआई के जरिए छात्रों को टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है जो बाद में किसी बड़े उद्योगों एवं व्यवसाय में व्यवहारिक तौर पर काम किया जा सके इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कक्षा 10वीं से लेकर कक्षा 12वीं पास हुए छात्रों के लिए जिन छात्रों के पास आईटीआई की सर्टिफिकेट होगी वह इलेक्ट्रिकल मेकैनिकल और मैन्युफैक्चरिंग एवं अन्य विभागों में काम कर सकते हैं।
ITI टेक्निकल कोर्स बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है
आईटीआई को बनाने का मेन मकसद है छात्रों को टेक्निकली स्ट्रांग बनाना जिससे कि उन्हें बढ़ते इंडस्ट्री सेक्टर में नौकरी करने का मौका मिल सके आईटीआई के जरिए मिलने वाले कोर्स को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है
जिससे कि छात्रों को एक उच्च स्तरीय के Skills के बारे में सिखाया जा सके। जब छात्र यह कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो फिर उनको एक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है ये ट्रेनिंग ट्रेड्स के अनुसार दिए जाते हैं।
इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की अवधि करीब 1 से 2 वर्ष तक की होती है यह ट्रेनिंग वो भी किसी एक ट्रेड्स में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन्हें पूरा करने के बाद ही आप National Council Of Vocational Training (NVCT) सर्टिफिकेट के लिए Appere हो सकते हैं।
वैसे तो आईटीआई को गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों संस्थाएं चलाते हैं लेकिन आज के समय में गवर्नमेंट आईटीआई की मांग ज्यादा है और यह प्राया भारत के सभी राज्यों में स्थित है जैसे कि – बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब गुजरात असम केरला मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों में स्थित है।
ITI कितने प्रकार की होती है
दोस्तों आईटीआई की ट्रेड्स मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं
1. Engineering Trades
2. Non – Engineering Trades
1. Engineering Trades :- इंजीनियरिंग ट्रेड्स पूरी तरीके से टेक्नोलॉजिकल होती है कहने का मतलब है कि यह ट्रेड्स तकनीकी से जुड़ी हुई रहती है इस तरह के ट्रेड्स में छात्रों को ज्यादातर गणित विज्ञान और दूसरे टेक्निकल जैसी विषयों के बारे में शिक्षा दी जाती है।
2. Non – Engineering Trades :- यदि बात करे नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स की तो इसमें कोई टेक्निकल विषय नहीं होते हैं तथा इसके अलावा यह विज्ञान या तकनीक से संबंध कम ही रखते हैं यह ट्रेड्स अक्सर उन्हीं छात्रों के द्वारा लिया जाता है जिन्हें विज्ञान की विषयों को अध्ययन करने में मन नहीं लगता है।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है
दोस्तों आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए क्या Eligibility Criteria क्या होनी चाहिए उसके बारे में जानेंगे।
- सबसे पहले इसमें उम्मीदवार को 10th पास करा रहना अनिवार्य है वह भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या कोई दूसरा एग्जाम जो 10th स्टैंडर्ड के समान हो
- यहां पर कैंडिडेट से कम से कम 35 % aggregate Secure करना आवश्यक है
- वही उम्मीदवार की आयु लगभग 15 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
आईटीआई का सिलेबस कैसा होता है
विषय | प्रश्न संख्या | Marks |
गणित | 50 | 100 |
विज्ञान( PHY & CHEM) | 50 | 100 |
जनरल नॉलेज | 50 | 100 |
Total | 150 | 300 |
आईटीआई प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी कैसे करें
दोस्तों यदि आप गवर्नमेंट आईटीआई में प्रवेश पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बेहतर तैयारी करने की जरूरत है यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि आईटीआई प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी कैसे करें|
वैसे तो आईटीआई की परीक्षा उतना टफ नहीं होता जितना कि आईआईटी (IIT) तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से अध्ययन करें फिर उसके बाद सिलेबस के हिसाब से तैयारी करें और आईटीआई की विगत प्रश्न पत्र ( previous year question paper ) को हल करें और ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करें इससे फायदा यह होगा कि आपकी जो तैयारीलेवल है वह धीरे-धीरे बड़े और अच्छे होते जाएंग।
क्योंकि परीक्षा में यदि आपके रैंक कमाते हैं तो कम चांस है कि आपको गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मिल सके लेकिन यदि आपके रैंक अच्छे आते हैं तो गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मिलने के चांस बढ़ जाते हैं इसलिए आपको अच्छे तरीके से तैयारी करना है। तैयारी करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़ सकते हैं।
Note – दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आईटीआई के बारे में जो जानकारियां दी है उसे पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा कि आईटीआई क्या है इसमें प्रवेश कैसे पाए जाते हैं एवं अन्य जानकारियां जो आपके लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण था
ITI Entrance Ki Taiyari
इसे भी पढे….
- Paramedical Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen | पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- Assam Rifle ki taiyari kaise karen | असम राइफल की तयारी कैसे करे ?
- ITBP ki taiyari kaise karen 2021 | भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की तैयारी कैसे करें ?
- Padhne Ka Sahi Tarika Kya Hai | पढ़ाई करने का सही तरीका क्या है जाने? पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या करें