ITBP ki taiyari kaise karen 2021 :- दोस्तों यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं की स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली है और उसके बाद यदि आपका सपना है एक पुलिस बल के तौर पर कार्य करना एवं अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP ) को ज्वाइन कर सकते हैं। ITBP ki taiyari kaise karen 2021
इस क्षेत्र में आपको अपने देश की रक्षा करने का मौका मिलता है और इसके साथ साथ आपको समाज में इज्जत एवं सम्मान भी मिलता है लेकिन ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स होते हैं जिनको सही दिशा में सही गाइड करने वाला कोई नहीं होता जिसके चलते उन्हें सफलता पाने में ज्यादा वक्त लग जाता है। ITBP ki taiyari kaise karen 2021
दोस्तों यदि आप भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( Indo-Tibetan Border Police ) में जाना चाहते हैं या जाने की सोच रखा है तो इस ब्लॉग पोस्ट को आप शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां पर Indo-Tibetan Border Police से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जो आपको जानना बहुत जरूरी है
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल क्या है ( What is Indo Tibetan Border Police Force )
दोस्तों भारत की छः केंद्रीय अर्ध सैनिक बल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस इसमें से एक है Indo Tibetan Border Police Force का गठन 24 October 1962 में किया गया था। इस पुलिस बल की ड्यूटी भारत तथा चीन से सटे तिब्बती सीमावर्ती इलाके में लगाई जाती है जिस तरह BSF, CRPF, CISF, SSB, NIA, AR इत्यादि अन्य यह सभी अर्धसैनिक बल जिस तरह भारत की सुरक्षा करते हैं
उसी ITBP भी अपने देश एवं अपने नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। और जब भारत की उत्तरी सीमा से सटे इलाके में यदि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के कारण जब लोग संकट में आ जाते हैं तो उन लोगों को आपदा प्रबंधन एवं महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा प्रदान आइटीबीपी का प्रमुख कार्य होता है।
आइटीबीपी के अंतर्गत आने वाली कुल पद
आइटीबीपी के अंतर्गत आने वाले पद कुछ इस प्रकार है जो नीचे दिया गया है।
- Commandent
- Second -in Command
- Deputy Commandent
- Assistant Commandent
- Subedar Major
- Inspector
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Head Constable
- Constable
Note – इत्यादि इन सबो पदों में से किसी एक पद को ज्वाइन कर अपना करियर आइटीबीपी में बना सकते हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP ) की भर्ती प्रक्रिया क्या है
आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है जो नीचे दिया गया है।
Indo Tibetan Border Police Force – में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपको आइटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आइटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अपना आवेदन सुनिश्चित करें और जो आपसे दस्तावेजों मांगे जाते हैं उन्हें जरूर दें।
उम्मीदवार जब आवेदन कर देते हैं तो कुछ महीनों के बाद उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होते हैं उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है
जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट में पास होते हैं उन्हें फिर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जहां पर उनके शरीर की अच्छी तरीके से जांच की जाती है।
इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट यह तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो फिर आइटीबीपी की तरफ से अंतिम मेघा सूची जारी किया जाता है।
आइटीबीपी की तरफ से अंतिम मेघा सूची में जितने भी उम्मीदवार के नाम आते हैं उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए eligibility criteria क्या है
नागरिकता :- आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को भारत की नागरिकता प्राप्त होना बहुत ही जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता :- उम्मीदवार को आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :- आइटीबीपी के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा लगभग 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
ITBP में भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता क्या है
यदि कोई भी उम्मीदवार आइटीबीपी में भर्ती होना चाहता है तो उनके लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है जो नीचे दिया गया है।
पुरुष उम्मीदवार
ऊंचाई ( Hight ) :- सभी पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
छाती की माप :– पुरुष की छाती का आकार बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर तथा फुलाने के दौरान 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
Eyesight :- दोनों आंखों की रोशनी बिना चश्मे के न्यूनतम दूरी 6 / 6 या 6 / 9 होना चाहिए।
महिला उम्मीदवार :- महिला उम्मीदवार के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए और उनकी आंखों की रोशनी की न्यूनतम दूरदृष्टि 6 / 6 या 6/9 होनी चाहिए।
ITBP के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण कैसा होता है
पुरुष उम्मीदवार —
- दौड़ ( Running ) :- 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए 7 : 30 मिनट का समय दिया जाता है
- लम्बी कूद ( Long Jump ) :- 11 फीट की लंबी कूद होती है जिसके लिए उम्मीदवार को तीन चांस दिए जाते हैं
- ऊंची कूद ( High Jump ) :- 3½ फिट की ऊंची कूद होती है
महिला उम्मीदवार —
- दौड़ ( Running ) :- 800 मीटर की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए 4.45 मिनट का समय दिया जाता है
- लम्बी कूद ( Long Jump ) :- 9 फीट की लंबी कूद होती है जिसके लिए उम्मीदवार को तीन चांस दिए जाते हैं
- ऊंची कूद ( High Jump ) :- 3 फिट की ऊंची कूद होती है
ITBP New Syllabus 2021
General Awareness/ General Knowledge:-
- general polity
- economic sense
- geography
- history
- Sports
- scientific research
- culture
- Indian Constitution
English/ Hindi:-
- Sentence Correction
- Fill In The Blanks
- Antonyms
- Synonyms Sentence Error
- Comprehension Cloze test
Elementary Mathematics:-
- Time and Work
- Ratio and Time
- Mensuration
- Time and Distance
- Ratio and Proportion
- Discount Percentage
- Number System
- Profit and Loss
- Decimal and Fraction and Relationship
- Average
- Interest Computation of whole number
Analytical Aptitude :-
- Observe and distinguish patterns
- Venn diagrams
- Analogies
- Similarities and Differences
- Problem-solving
- Relationship
- Verbal and Non-verbal type etc.
इन्हीं पाठ्यक्रमों के आधार पर आइटीबीपी की एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुविकल्पीय होता है जिसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है
ITBP की तैयारी कैसे करें | ITBP ki taiyari kaise karen
यदि आप ITBP एग्जाम के लिए बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। और जो आइटीबीपी की सिलेबस है उसे ध्यान में रखते हुए आपको तैयारी करनी है और ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करना है। और एक अच्छे ग्रुपींग को ज्वाइन करना है।और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना है।
ITBP की सैलरी कितनी मिलती है।
ITBP की मासिक सैलरी 20,000 से लेकर 25,000 रुपए तक होती है। इसके अलावा 2000 रुपए ग्रेड पे के तौर पर मिलते हैं इसके अलावा विभिन्न भत्तो के लिए पात्र है जैसे – ट्रांसपोर्ट अलाउंस, होम रेंटल अलाउंस , डियरनेस अलाउंस इत्यादि शामिल है इन सबों को जोड़कर आइटीबीपी की मासिक सैलरी ₹27000 तक होती है
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आइटीबीपी के बारे में जो जानकारियां आपको बताई है उसे पढ़कर आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि आईटीबीपी क्या है और आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया कैसे होता है ज्यादातर उम्मीदवार कंफ्यूज होते हैं की आइटीबीपी को ज्वाइन करें या आसाम राइफल को ज्वाइन करें इसे पढ़कर शायद आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा।
इसे भी पढ़ें….
- UPSC CDS Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | UPSC CDS तैयारी कैसे करें जाने पूरी जानकारी
- NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | एनडीए क्या है इसकी तैयारी कैसे करें ?
- CISF Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | CISF की तैयारी कैसे करें इसका सिलेबस क्या है ?
- Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2022 | बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें 2022 जानने के लिए अवश्य पढ़ें