Important General Science Objective Question Paper In Hindi : – दोस्तों अगर आप Group D Science VVI Question Paper 2022 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को RRB NTPC General Science Quiz Download 2022 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
General Science Previous Year Question Download
1. कृत्रिम चुम्बक की क्षमता प्राकृतिक चुम्बक की अपेक्षा…………… होती है।
(a) कम
(b) अधिक
(c) बराबर
(d) आधी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अधिक” ][/bg_collapse]2 . गठिया एक बीमारी है, जो……………को प्रभावित करती है ।
(a) जोड़
(b) गुर्दे
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़े
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) जोड़” ][/bg_collapse]3. जब कोई वस्तु एक समान गति से गति कर रही हो तो इसका त्वरण क्या होगा ?
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) परिवर्तनशील
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) शून्य” ][/bg_collapse]4. निम्न में कौन प्रथम श्रेणी का उत्तोलक है ?
(a) सरोता
(b) मनुष्य का हाथ
(c) हल
(d) तराजु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) तराजु” ][/bg_collapse]5. किसी पिंड का गतिज ऊर्जा चार गुनी हो गई है। इसके नए संवेग का मान हो जाएगा ?
(a) प्रारंभिक मान से चार गुना
(b) प्रारंभिक मान से तीन गुना
(c) प्रारंभिक मान से दोगुना
(d) अपरिवर्तित रहेगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) प्रारंभिक मान से दोगुना” ][/bg_collapse]6. जब एक वस्तु ऊपर की ओर फेंके जाते हैं तो अपने शीर्ष पर पहुँचती है, तो इसका
(a) वेग शून्य होता है, और इसका त्वरण शून्य होता है।
(b) वेग शून्य होता है, और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है।
(c) वेग 10 मीटर/सेकेंड होता है और इसका त्वरण शून्य होता है।
(d) वेग 10 मीटर/सेकेंड होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता हैं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वेग शून्य होता है, और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है।” ][/bg_collapse]7. एक लड़की झूले में खड़ी है, जब वह बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल
(a) बढ़ जाता है।
(b) घट जाता है।
(c) अपरिवर्तित रहता हैं
(d) शून्य हो जाता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बढ़ जाता है।” ][/bg_collapse]8. ………… ऊष्मा प्रति इकाई द्रव्यमान है, जो किसी पदार्थ को एक ही तापमान और दबाव पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक है |
(a) उपर्युक्त विधि से जमने की क्रिया (रीजिलेशन)
(b) वाष्पीकरण (वेपोराइजेशन)
(c) परिशोधन (सबलिमेशन)
(d) द्रवण की गुप्त ऊष्मा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) द्रवण की गुप्त ऊष्मा” ][/bg_collapse]9. स्थिर अवस्था में ऊष्मा प्रवाह का तात्पर्य होता है।
(a) ऊष्मा प्रवाह नगण्य हो ।
(b) दो बॉडी के बीच तापान्तर न हो।
(c) ऊष्मा प्रवाह की दर स्थिर हो या ऊष्मा प्रवाह समय पर आधारित न हो।
(d) बॉडी का तापमान समान दर से बढ़े।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ऊष्मा प्रवाह की दर स्थिर हो या ऊष्मा प्रवाह समय पर आधारित न हो।” ][/bg_collapse]10. तरंग, चाल, आयाम, तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति सभी को कहा जाता है
(a) तरंग के रासायनिक गुण
(b) तरंग की विशेषताएँ
(c) तरंग के घटक
(d) तरंग के कार्य
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) तरंग की विशेषताएँ” ][/bg_collapse]11. ………..के कारण आकाश में तारा टिमटिमाता दिखता है
(a) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का विवर्तन
(b) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का परावर्तन
(c) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन” ][/bg_collapse]Important General Science Objective Question In Hindi
12. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने स्थिर अनुपात के नियम को प्रतिपादित किया था ?
(a) एंटोयन लेवोजीयर
(b) जोसेफ प्राउस्ट
(c) रॉबर्ट बॉयल
(d) जैक्स चार्ल्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जोसेफ प्राउस्ट” ][/bg_collapse]13. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 4 है। तत्व का नाम है
(a) पोटैशियम
(b) सिलिकॉन
(c) मैग्नीशियम
(d) सोडियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सिलिकॉन” ][/bg_collapse]14. कार्बन तिथि निर्धारण में कार्बन का कौन-सा/से समस्थानिक प्रयुक्त होता है होते हैं
(a) केवल 6C14
((b) केवल 6C13
(c) केवल 6C12
(d) 6C12 व 6C14 दोनों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) केवल 6C14″ ][/bg_collapse]15. निम्न में से कौन-सा घोल क्षारीय है ?
(a) [ H+] < 1 x 10-7 Mol/ltr
(b) [H+ ] = 1 × 10-4 Mol/ltr
(c) [H+] > 1 × 10-7Mol/ltr
(d) [H+] = 1 × 10-7Mol/ltr
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) [ H+] < 1 x 10-7 Mol/ltr” ][/bg_collapse]16. तापीय अपघटन के दौरान अमोनियम नाइट्रेट उत्पन्न करता है-
(a) N2 और H2O
(b) N2O और H2O
(c) NH3 और NO
(d) NH3 और NO2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) N2O और H2O” ][/bg_collapse]17. जेट्रोफा नामक वनस्पति से निम्नलिखित में से किस ईंधन का निर्माण किया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस
(b) बायोगैस
(c) बायोडीजल
(d) मेथेन गैस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) बायोडीजल” ][/bg_collapse]18. टाटेंरिक एसिड किसका एक घटक है?
(a) वाशिंग सोडा
(b) सिरका
(c) बेकिंग सोडा
(d) बेकिंग पाउडर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) बेकिंग पाउडर” ][/bg_collapse]19. पीतल निम्न में से किससे बनी एक मिश्र धातु है ?
(a) ताँबा और जस्ता
(b) ताँबा और टिन
(c) ताँबा और लोहा
(d) ताँबा और एल्युमिनियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ताँबा और जस्ता” ][/bg_collapse]20. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
(a) पैन्क्रियाज
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) आमाशय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) छोटी आँत” ][/bg_collapse]21. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?
(a) यकृत
(b) अस्थि मज्जा
(c) प्लीहा
(d) परिशोधिका
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) प्लीहा” ][/bg_collapse]22. मनुष्य में ताप-नियमन (Thermoregulation) को द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।
(a) यकृत
(b) हाइपोथैलेमस
(c) दिल / हृदय
(d) फेफड़े
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) हाइपोथैलेमस” ][/bg_collapse]23. F2 जनरेशन में फेनोटाइपिक अनुपात ….होता है ।
(a) 1 : 2 : 3
(b) 9 : 3 : 3 : 1
(c) 1 : 3 : 3 : 9
(d) 1 : 2 : 5
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 9 : 3 : 3 : 1″ ][/bg_collapse]24. जीवों के विकास (इवॉल्यूशन) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है ?
(a) ऑक्टोपस – डॉलफिन-शार्क
(b) पैन्गोलिन – कच्छप बाज
(c) सालमैन्डर- अजगर कंगारू
(d) मेंढक केकड़ा- झींगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सालमैन्डर- अजगर कंगारू” ][/bg_collapse]25. पौधों में पानी का अवशोषण मूल रोम द्वारा एक प्रक्रिया से होता है वह कहलाती है—
(a) श्वसन
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) परासरण
(d) स्वेदन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) परासरण” ][/bg_collapse]Important General Science Objective Question Answer 2022
- Science Full Practice Set Question Answer
- RRB NTPC Science Objective Question Paper
- Lucent Science Biology Objective Question Paper
- Science Set Practice Group D Railway 2022
- Railway Exam Science Important Question 2022