Hindi Question Online Quiz Bihar Police Exam
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Hindi Question Online Quiz Bihar Police Exam 2023 | बिहार पुलिस हिंदी मॉक टेस्ट

Hindi Question Online Quiz Bihar Police Exam 2023 : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर सामान्य हिंदी (HINDI) का 25 Important Questions लेकर आए हैं जो कि Bihar Police Constable exam में आपको काफी मददगार साबित होगा। Study 4 Exam Online 

Hindi Question Online Quiz Bihar Police Exam 2023


1. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए । जो ईश्वर को न मानता हो

(A) नास्तिक

(C) आस्तिक

(B) सात्विक

(D) असात्विक

View Answer
(D) असात्विक


2. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ? 

(A) नछत्र

(B) नच्छत्र

(C) नक्षत्र

(D) नक्छत्र

View Answer
(D) नक्छत्र


3. दिए गए शब्द के विलोम शब्द का चयन करें- सौम्य

(A) साध्य

(B) कुटिल

(C) उग्र

(D) सभ्य

View Answer
(C) उग्र 


4. दिए गए वाक्य का वो भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। कपिल देव ने (1)\ पहले ओवर की पहले गेंद पर ( 2 ) \ रिचर्डसन को आउट कर दिया। (3)\ कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 2

(B) 4

(C) 1

(D) 3

View Answer
(C) 1 


5. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। जिसे त्याग देना उचित हो

(A) त्याग

(B) त्याज्य

(C) त्यागपत्र

(D) त्राता

View Answer
(D) त्राता


6. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। भाई की शादी पर दीपक…………. से भरकर नाचने लगा।

(A) प्रकाश

(B) उल्लास

(C) हर्ष

(D) उन्माद

View Answer
(C) हर्ष 


7. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें। धरती

(A) धज

(B) मेदिनी

(C) आत्मजा

(D) पुलिनवती

View Answer
(D) पुलिनवती


8. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। सूर्यास्त हो गया पर मजदूरों ने उस काम समाप्त नहीं किया।

(A) मजदूरों ने उसका काम समाप्त नहीं किया।

(B) मजदूरों ने उसके काम समाप्त नहीं किया।

(C) मजदूरों ने वह काम समाप्त नहीं किये।

(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

View Answer
(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।


9. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करें। ही स्वतंत्रता की धात्री है।

(A) उग्रता

(B) व्यस्तता

(C) शीघ्रता

(D) नम्रता

View Answer
(C) शीघ्रता 


10. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। राष्ट्रपति ने लेखकों को पुरस्कार ……….. किया।

(A) प्रदान

(B) अनुदान

(C) समर्पण

(D) दान

View Answer
(D) दान

Bihar Police Constable Test Series 2023


11. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुने उसने अपने घर आने के लिए, आग्रहपूर्ण होकर कहा ।

(A) उसने अपने घर 

(B) आग्रहपूर्ण होकर कहा

(C) कोई त्रुटि नहीं है।

(D) आने के लिए

View Answer
(C) कोई त्रुटि नहीं है।


12. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। वहाँ असंख्य जनसमूह उमड़ पड़ा।

(A) अधिक

(B) बहुत

(C) अपार

(D) अनगिनत

View Answer
(A) अधिक 


13. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। माधव क्रिकेट खेलने के लिए अभी तुम्हारा घर आ रहा है।

(A) के लिए अभी तुम्हारे घर आ रहा है।

(B) के लिए अभी तुम्हारा घर आ रहे हैं।

(C) का लिए अभी तुम्हारा घर आ रहा है।

(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

View Answer
(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है। 


14. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?

(A) प्रज्जवलित

(B) प्रज्जवलीत

(C) प्रज्वलीत

(D) प्रज्वलित

View Answer
(C) प्रज्वलीत


15. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? वह बड़ा जबरजस्त शिकारी था।

(A) जबरजस्त

(B) बड़ा

(C) शिकारी था।

(D) वह

View Answer
(A) जबरजस्त


16. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए- किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कहना

(A) अतिवृष्टि

(B) अतिशयोक्ति

(C) अनसुनी

(D) अतींद्रिय

View Answer
(D) अतींद्रिय


17. ‘पहाड़’ का पर्यायवाची है—

(A) अचल

(B) गिरीश

(C) अनंत

(D) तुरंग

View Answer
(A) अचल 


18. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को व्यक्त करता है। अंधेरे में तीर चलाना

(A) इधर-उधर करना

(B) टाल-मटोल करना

(C) व्यर्थ श्रम करना

(D) लक्ष्य-विहीन प्रयास करना

View Answer
(D) लक्ष्य-विहीन प्रयास करना


19. उसने तो पिता की नाक कटवा दी। रेखांकित मुहावरे का सही अर्थ लिखिए-

(A) बहुत हानि होना।

(B) जवाब नहीं देना

(C) प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाना।

(D) विवाह करना

View Answer
(A) बहुत हानि होना।


20. अच्छा कार्य करने से पुरस्कार मिलते हैं। रेखांकित शब्द का सही विलोम बताइए—

(A) दंड

(B) भेंट

(C) ईनाम

(D) उपहार

View Answer
(B) भेंट

Bihar Police Mock Test Online


निर्देश (21-25) : दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

कुत्ते को पालना पहुत ही (1) ………. अनुभव अनुभव है। सभी पशु नहीं पाले जा सकते। कुत्ता सबसे अधिक ( 2 ) .. पशु है। गरीब-अमीर सभी लोग कुत्ते को पालने का शौक पूरा करते हैं। सच बात यह है कि कुत्ता पालने को हमेशा तैयार रहता है। उसे स्नेह और भोजन देने वाला (3) . चाहिए। वह जल्दी पल जाता है। कुत्ता (4) भाषा जानता है। कोई भी मनुष्य रोटी का टुकड़ा डालकर उसे अपना (5) बना सकता है।


21. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) सुविधाजनक

(B) दुरुह

(C) खराब

(D) आनंददायक

View Answer
(B) दुरुह


22. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त

(A) जंगली

(B) सभ्य

(C) पालतू

(D) फालतू

View Answer
(A) जंगली 


23. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा शब्द होगा

(A) साथी

(B) प्रिय

(C) मालिक

(D) सहयोगी

View Answer
(B) प्रिय 


24. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) रोटी

(B) जानवरों

(C) जूते

(D) मार

View Answer
(C) जूते [/su_spoiler]


25. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) आराध्य

(B) पालक

(C) स्वामी

(D) सेवक

View Answer
(A) आराध्य


Bihar Police Constable GK GS Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *