Hindi Paper Bihar Police Exam 2023:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सिर्फ सामान्य ज्ञान और समाज विज्ञान पढ़ने से कम नहीं चलेगा Hindi Ka Most VVI Question Paper दिया गया है इसे भी जरूर पढ़ें क्योंकि परीक्षा में SSC GD Study4Exam
Most VVI Hindi Question Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच जो होने वाला है उसमें हिंदी का 15 प्रश्न पूछे जाएंगे तो दिए गए सभी हिंदी का महत्वपूर्ण प्रश्न को जरूर पढ़ें हिंदी का पूछा गया प्रश्न बिहार पुलिस
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Hindi Paper Bihar Police Exam 2023
1. दु:ख ही जीवन की कथा रही। क्या कहूँ आज जो नहीं कही। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है-
(a) महादेवी वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
2. हिन्दी की पहली कहानी लेखिका का नाम है-
(a) बंग महिला
(b) सत्यवती
(c) चन्द्र किरन
(d) चन्द्रकांता
3. खड़ी बोली के सर्वप्रथम लोकप्रिय कवि कौन माने जाते हैं ?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
4. फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ किसके लेखक हैं ?
(a) गबन
(b) गीतांजलि
(c) मैला आँचल
(d) कामायनी
5. ‘गोदान’ किसकी कृति है ?
(a) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
(b) प्रेमचंद
(c) अज्ञेय
(d) जयशंकर प्रसाद
6. कस्तूरी कुंडल बसै’ आत्मकथा है—
(a) शीला झुनझुनवाला की
(b) मैत्रेयी पुष्पा की
(c) कुसुम अंचल की
(d) गोपाल प्रसाद व्यास की
7. ‘चरणदास चोर’ किसकी नाट्य कृति है ?
(a) मुद्राराक्षस
(b) बलराज पंडित
(c) हबीब तनवीर
(d) नाग बोडस
8. भूसन बिनु न विराजई कविता वनिता मित्त। यह कथन किसका है ?
(a) तुलसीदास
(b) भिखारी दास
(c) केशवदास
(d) मतिराम
Most VVI Hindi Question Bihar Police
9. ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(a) सिद्ध कवि
(b) नाथपंथी कवि
(c) भक्त कवि
(d) संत कवि
10. इन मुसलमान हरिजनन पर कोटिक हिन्दुन वारिए यह कथन किसका है ?
(a) रसखान का
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का
(c) परशुराम चतुर्वेदी का
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ का
11. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है ?
(a) पुष्पदंत को
(b) धनपाल को
(c) शालिभद्र सूरि को
(d) स्वयंभू को
12. चंदबरदाई किसके दरबारी कवि थे ?
(a) महाराज हम्मीर के
(b) महाराज बीसल देव के
(c) महाराणा प्रताप के
(d) पृथ्वीराज चौहान के
13. मलिक मुहम्मद जायसी को ‘जायसी’ कहा जाता है क्योंकि वे—
(a) जायस गोत्र में पैदा हुए थे
(b) जायस मत को मानने वाले थे
(c) जायस नामक स्थान के निवासी थे
(d) इनमें से कोई नहीं
14. रीतिकाल का वह कौन सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया ?
(a) रहीम
(b) मतिराम
(c) बिहारी
(d) देव
15. ‘कठिन काव्य का प्रेत किस कवि को कहा जाता हैं ?
(a) सेनापति को
(b) चिन्तामणि को
(c) मतिराम को
(d) केशवदास को
16. ‘द्विवेदी युग’ का नामकरण किसके नाम पर हुआ है ?
(a) शांतिप्रिय द्विवेदी
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) राम अवध द्विवेदी
17. ‘हिन्दी प्रदीप’ के यशस्वी संपादक का नाम है-
(a) राधा कृष्ण गोस्वामी
(b) बाल कृष्ण भट्ट
(c) अम्बिका दत्त व्यास
(d) लाला भगवानदीन
Bihar Police Ke Liye Hindi ka question dikhayen
18. निम्नलिखित में कौन ‘सरस्वती’ पत्रिका के संपादक नहीं रहे हैं ?
(a) श्याम सुन्दर दास
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) श्री नारायण चतुर्वेदी
(d) शांति प्रिय द्विवेदी
19. ‘उसने कहा था’ के मुख्य पात्र का नाम है-
(a) खालसा सिंह
(b) करतार सिंह
(c) लहना सिंह
(d) परमिंदर सिंह
20. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक प्रसाद का नहीं है ?
(a) जनमेजय का नागयज्ञ
(c) ध्रुवस्वामिनी
(b) स्कंदगुप्त
(d) सिन्दूर की होली
21. हिन्दी साहित्य के आधुनिक काल को इस नाम से भी अभिहित किया जाता है—
(a) जीवनी काल
(b) पद्य काल
(c) संस्मरण काल
(d) गद्य काल
22. हिन्दी साहित्य में प्रयोगवाद के प्रवर्तक का नाम है-
(a) निराला
(b) अज्ञेय
(c) पंत
(d) जयशंकर प्रसाद
23. ‘मृगनयनी’ उपन्यास के रचनाकार हैं-
(a) उपेन्द्र नाथ अश्क
(b) यशपाल
(c) जैनेन्द्र कुमार
(d) वृन्दावन लाल वर्मा
24. जायसी किस धारा के कवि हैं-
(a) ज्ञानमार्गी काव्यधारा
(b) प्रेमाख्यानक काव्यधारा
(c) नाथपंथी काव्यधारा
(d) रासक काव्य धारा
25. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है ?
(a) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेमाश्रम
26. कितने पाकिस्तान’ नामक उपन्यास के लेखक हैं-
(a) राजेन्द्र कुमार
(b) कमलेश्वर
(c) सत्य प्रकाश मिश्र
(d) खुशवन्त सिंह
हिंदी का पूछा गया प्रश्न बिहार पुलिस
27. ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है ?
(a) विद्यापति
(b) अमीर खुसरो
(c) चंदबरदाई
(d) हेमचन्द्र
28. ‘प्रकृति के सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) महादेवी वर्मा
(d) निराला
Hindi Paper Bihar Police Exam 2023
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |