Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023: – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है SSC GD Hindi Practice Set 2023
SSC GD 2023 Hindi Ka Mock Test यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD Hindi online test 2023 || SSC GD || Free SSC GD Hindi Online Test 2023
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023
1. ‘जलधर’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) दिनकर
(b) अग्नि
(c) बादल
(d) अवनि
2. ‘तुरंग’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) घोड़ा
(b) कुंजर
(c) हिरण
(d) हाथी
3. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
आकाश में बादल घिर आए।
(a) वारिनिधि
(b) वनज
(c) मेघ
(d) पयोधि
4. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
कर्मभीरू मनुष्य काम करने को डरता है और काम कोई देखकर भयभीत होता है।
(a) काम करने को डरता है
(b) और काम कोई देखकर
(c) भयभीत होता है
(d) कर्मभीरू मनुष्य
SSC GD Hindi Practice Set 2023
5. ‘जैसा उचित हो वैसा’ के लिए एक शब्द होगा-
(a) यथोचित
(b) कदाचित
(c) किंचित
(d) अनुचित
6. ‘असाधारण बुद्धि वाले’ के लिए एक शब्द होगा-
(a) असाधारण
(b) मेधा
(c) मेधावी
(d) मंदमेधा
7. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
किसी वस्तु का आयतन निकालने के लिए उसकी लम्बी, चौड़ी और मोटाई का आपस में गुणा कर देना चाहिए।
(a) उसकी लम्बी चौड़ी और मोटाई का
(b) आयतन निकालने के लिए
(c) गुणा कर देना चाहिए।
(d) किसी वस्तु का
8. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
रात्रि में भौंरा कमल की पंखुड़ियों में बंद हो जाता है।
(a) जलद
(b) पवमान
(c) गुलाब
(d) पद्म
9. ‘उज्ज्वल’ का विलोम शब्द चयन करें।
(a) धूमिल
(b) अतिउज्जवल
(c) अनुदार
(d) प्रोज्वल
SSC GD 2023 Hindi Ka Mock Test
10. ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) कम बोलना
(b) लड़ाई करना
(c) गुस्सा होना
(d) बकवास करना
11. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) ऋतु
(b) रीतू
(c) ऋतू
(d) रीतु
12. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
विजय सत्यपाल का———— है।
(a) सुता
(b) भगिनी
(c) आत्मजा
(d) अनुज
निर्देश (13-17): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-
भारतीय ——-(1) जड़ एवं रुढ़िग्रस्त नहीं है। वह जीवन्त है, बुद्धिपरक है। वह वसुधैव कुटुम्बकम के आदर्श में पूरा विश्वास करती है और पूरे ———–(2) को एक ही परिवार के रूप में मानती है। उसे हम मानवता के मंदिर की अखंड ज्योति कह सकते हैं। भारतीय संस्कृति की विशेषताएँ इस प्रकार हैं अंत से अनंत की ओर जाना, ————(3) से प्रकाश की ओर जाना, भेद से अभेद की ओर जाना, कीचड़ से————- (4) की ओर जाना, विरोध से विवेक की ओर जाना और अव्यवस्था से (5)।————- की ओर की जाना है ||
13. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 1 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) परिवार
(b) भाषा
(c) संस्कृति
(d) समाज
14. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) संसार
(b) समाज
(c) धर्म
(d) देश
GD Hindi online test 2023
15. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) उजाले
(b) समानता
(c) अन्धकार
(d) आँधी
16. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) घर
(b) कमल
(c) मंदिर
(d) पानी
17. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) प्रकाश
(b) व्यवस्था
(c) उजाला
(d) देश
18. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
मानव – जीवन पर कितनी संभावनाएँ छिपी हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है।
(a) कितनी संभावनाएँ छिपी हैं
(b) इसकी कोई
(c) सीमा नहीं है।
(d) मानव जीवन पर
19. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) पूज्यनीय
(b) पुज्यनीय
(c) पुज्य
(d) पूज्य
Free SSC GD Hindi Online Test 2023
20. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
नवरात्रों में लोग फलाहार——-हैं।
(a) करते
(b) चबाते
(c) पीते
(d) देखते
21. ‘संधि’ का विलोम शब्द चयन करें।
(a) विग्रह
(b) क्रोध
(c) मेल
(d) समास
22. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
वह——- है, इसीलिए अकेले ही जीवन बिता रही है।
(a) सुहागन
(b) विधुर
(c) विधवा
(d) पत्नी
23. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
सिंहनी अपने शिशु को शिकार करना सिखा रही है।
(a) शावक
(b) आखटेक
(c) धावक
(d) श्वान
24. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
लालकिला एक———— इमारत है।
(a) काल्पनिक
(b) ऐतिहासिक
(c) पौराणिक
(d) सामाजिक
25. ‘आँखों से गिरना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) ध्यान से हट जाना
(b) बहुत प्यारा होना
(c) आदरभाव घट जाना
(d) निगरानी करना