Hindi Ka Previous Year Question Bihar Police Exam 2023:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में Hindi Question Paper से 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप Hindi Most VVI Question Bihar Police के लिए दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें Hindi Ka Previous Year Question Bihar Police
CSBC Police Hindi MCQ किसी भी प्रश्न में त्रुटि पाई जाती है तो आप हमें व्हाट्सएप नंबर 6207767588 पर संपर्क करें
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Hindi Ka Previous Year Question Bihar Police Exam 2023
1. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ? वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।
(A) वस्तूओ
(B) बढ़
(C) रही हैं।
(D) की कीमतें
2. दिए गए वाक्य में काले अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। लोग बड़ी मात्रा में जमा हो गए।
(A) संख्या
(B) भीड़
(C) जनसंख्या
(D) ढेर
3. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प “किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है” का चयन करें।
बजट के ऊपर बहस होगी।
(A) की बहस होगी।
(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है ।
(C) से ऊपर बहस होगी।
(D) पर बहस होगी।
4. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) लीजिए
(B) लिजिये
(C) लिजीये
(D) लीजिए
5. ” नींद उड़ जाना” इस मुहावरे का उचित अर्थ कौन-सा है?
(A) जरा भी नींद न आना
(B) नींद उचाट करना
(C) अत्यंत शयन करना
(D) नींद जाती रहना
6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो “कोई त्रुटि नहीं है” चुनें तमाम देश भर ( 1 ) / में जल्दी ही (2)/ बात फैल गई (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
7. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
अध्यापक को अध्यापन कार्य में में. ………. होना चाहिए।
(A) निपुण
(B) प्रवीण
(C) परमवीर
(D) दक्ष
8. कौन-सा शब्द केसर का समानार्थी शब्द नहीं है?
(A) कदली
(B) कश्मीरज
(C) कुमकुम
(D) जाफरान
9. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए । जिसकी उपमा न हो
(A) उपमाहीन
(B) उपमान
(C) अनुपम
(D) उपमेय
CSBC Police Hindi MCQ
10. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) वीनति
(B) विनती
(C) विनति
(D) वीनती
11. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करें। मैं केवल ……… चाहती हूँ।
(A) इतना तक
(B) इतना
(C) इतना ही
(D) इतना भर
12. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ को व्यक्त करता है। आँख का काजल
(A) सुंदर
(B) अत्यंत प्रिय
(C) दर्द देने वाला
(D) गहरा रंग
13. “अम्बु” किसका पर्यायवाची है?
(A) कमल
(B) समुद्र
(C) जल
(D) बादल
14. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित शब्द के विलोम शब्द का चयन करें- उल्लास
(A) विषाद
(B) उमंग
(C) वैमनस्य
(D) प्रसन्नचित्त
15. “जो कहा न जा सके” वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए ।
(A) कथित
(B) अकथित
(C) अकथनीय
(D) अपठनीय
16. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ” कोई त्रुटि नहीं है” चुनें। स्वतंत्रता के साथ (1)/ देश की निर्धनता का (2)/ अंत हो जाएगा। (3)/ कोई त्रुटि नहीं है (4)
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
17. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इंद्रियों से परे
(A) इन्द्रजीत
(B) अतीन्द्रिय
(C) ऐन्द्रिक
(D) इंद्रदेव
18. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने नहीं है” का चयन करें। की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प “किसी बदलाव की आवश्यकता पढ़ने के बहाने से शिल्पा इधर आती है।
(A) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
(B) के बहाने
(C) के बहाने में
(D) के बहाना से
19. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। आहत
(A) अनाहत
(B) हत
(C) क्षत
(D) विक्षत
Hindi Question Bihar police
20. रिक्त स्थान भरने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन करें। वहाँ की जलवायु मेरे. नहीं थी।
(A) अनुरूप
(B) अनुकूल
(C) अनुसार
(D) अनुमानित
निर्देश (96-100) : दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें। प्रत्येक संख्या के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
लिपि का ( 1 ) .. रूप चित्रलिपि रहा है। (2)…… में मानव ने (3) …….. की दीवारों पर तथा अन्य वस्तुओं पर जो (4)…………..चित्र बनाये, उन चित्रों से ही (5)……………….प्रारंभ हुई।
21. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
(A) उत्कृष्ट
(B) प्रारम्भिक
(C) उत्तम
(D) सर्वोच्च
12. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—-
(A) आधुनिककाल
(B) मध्यकाल
(C) वर्तमानकाल
(D) प्राचीनकाल
23. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—
(A) वृक्षों
(B) गुफाओं
(C) पहाड़ों
(D) जंगलों
24. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—
(A) टेढ़े-मेढ़े
(B) उल्टे-सीधे
(C) हल्के-फुल्के
(D) ऊबड़-खाबड़
25. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—
(A) चित्र
(B) वाक
(C) लिपि
(D) भाषा
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |