Group D Set practice Question download 2021
Railway Group - D Study Material

Group D Set practice Question download Answer 2021 | Group D Set Practice Question Download Answer 2021

Group D Set practice Question download 2021 : – दोस्तों अगर आप Group D Railway Science practice set 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को science important question Answer download 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण हैGroup D Exam


Railway Group D Science Important Question 2021

1.  किसी प्रक्षेपित पिंड का प्रक्षेप्य वेग महत्तम ऊँचाई पर इसके वेग का 10 गुना है। प्रक्षेप्य कोण का मान होगा

(a) cos-1(0.1)

(b)cos-1(0.2)

(c) cos-1(0.5)

(d)cos-1(0.08)

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) cos-1(0.1)” ][/bg_collapse]

2. 100 मी० की ऊँचाई से जल एक टर्बाइन की पंखुड़ियों पर 100 किग्रा./सेकण्ड की दर से गिर रहा है। टर्बाइन को प्रदान की गयी शक्ति होगी। (g=10m/s2 )

(a) 0.1 किलोवॉट

(b) 1 किलोवॉट

(c) 10 किलोवॉट

(d) 100 किलोवॉट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 100 किलोवॉट” ][/bg_collapse]

3. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है?

(a) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट

(b) सोडियम फॉस्फेट

(c) फॉस्फोरिक अम्ल

(d) सोडियम डाईहाइड्रोजन फॉस्फेट

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) फॉस्फोरिक अम्ल” ][/bg_collapse]

4. एक गोलाकार दर्पण और पतली गोलाकार लेंस में प्रत्येक – 10 सेमी. की फोकल लंबाई होती है। निम्न में से कौन-सा विकल्प दर्पण और लेंस पर लागू होता है।

(a) दोनों उत्तल हैं।

(b) दर्पण अवतल है और लेंस उत्तल है।

(c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है

(d) दोनों अवतल हैं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है” ][/bg_collapse]

5. एक रूकी हुई नाव लहरों की वजह से हिलती है, जिनके क्रमिक तरंगशीर्ष 100 मीटर की दूरी पर है। चल रहे तरंगशीर्षो का लहर वेग 28 ms-1 है। नाव के हिलने की आवृति क्या है?

(a) 0.28 हर्ट्ज

(b) 1.28 हर्ट्ज

(c) 3.28 हर्ट्ज

(d) 2.28 हर्ट्ज

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 0.28 हर्ट्ज” ][/bg_collapse]

6. यदि 1 kg द्रव्यमान की वस्तु की चाल हो, तो उसकी गतिज ऊर्जा 1 जूल होगी।

(a) 0.45m / s

(b) 1 m/s

(c) 1.4m/s

(d) 4.4 m/s

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 1.4m/s” ][/bg_collapse]

7. एक साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह प्रदर्शित करता है

(a) समतापीय प्रक्रिया

(b) समदाबीय प्रक्रिया

(c) समआयतन प्रक्रिया

(d) रूद्रोष्म प्रक्रिया

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) रूद्रोष्म प्रक्रिया” ][/bg_collapse]

8. H2O का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है

(a) 4°F

(b) 39.2°F

(c) 42°F

(d) 14°F

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 39.2°F” ][/bg_collapse]

9. पिण्ड का कोणीय संवेग निम्न में से किस गुणनफल के बराबर होता है ?

(a) द्रव्यमान x कोणीय वेग

(b) अभिकेन्द्रीय बल x त्रिज्या

(c) रेखीय वेग x कोणीय वेग

(d) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग” ][/bg_collapse]

10. यदि पृथ्वी के घूर्णन का कोणीय वेग अचानक बढ़ा दिया जाए तो भूमध्य रेखा पर पिण्ड के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(a) कम होगा

(b) बढ़ेगा

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कम होगा” ][/bg_collapse]

11. एक कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। उसमें बैठे अंतरिक्ष यात्री का भार होगा

(a) पृथ्वी पर के भार से अधिक

(b) पृथ्वी पर के भार से कम

(c) पृथ्वी पर के भार के बराबर

(d) शून्य

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) शून्य” ][/bg_collapse]

12. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोएक्टिविटी की इकाई क्या है ?

(a) बैकुरल

(b) क्यूरी

(c) वेबर

(d) गाउस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बैकुरल” ][/bg_collapse]

13. कथन (A) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी में इलेक्ट्रॉन बंधुता किसी एक वर्ग में सदैव ऊपर से नीचे की बढ़ती है। कारण (R) : किसी एक वर्ग में परमाणवीय त्रिज्याएँ सामान्यतः ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है। :

कूट

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) A सही है परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है परन्तु R सही

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) A गलत है परन्तु R सही” ][/bg_collapse]

14. शुद्ध जल की मोलरता होती है ?

(a) 55.5

(b) 50.5

(c) 100.0

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 55.5″ ][/bg_collapse]

Set practice Question download Paper In Hindi 2021

15. समन्यूट्रॉनिक (Isoelectronic) होते हैं जिनमें –

(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न

(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान

(c) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों भिन्न

(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान” ][/bg_collapse]

16. पहाड़ के सामने खड़े एक लड़के को ध्वनि की प्रतिध्वनि 0.2 सेकेंड के बाद सुनाई देती है। ध्वनि की चाल 342 मीटर/सेकेंड है, तो लड़के से पहाड़ की दूरी कितनी है?

(a) 68.8 meter

(b) 34.2 meter

(c) 68.4 meter

(d) 34.4 meter

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 34.2 meter” ][/bg_collapse]

17. वायु में अधिकतर Pb के कण इससे आते हैं

(a) PbO2

(b) PbCl2

(c) Pb(C2H5)4

(d) Pb is UV

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) Pb(C2H5)4″ ][/bg_collapse]

18. O, S और Se तत्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है?

(a) Se> 0 > S

(b) Se>S > 0

(c) S> 0 > Se

(d) 0 > S> Se

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) Se>S > 0″ ][/bg_collapse]

19. छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?

(a) एसीटिलीन

(b) मीथेन

(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(d) बेन्जीन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मीथेन” ][/bg_collapse]

20. तरल पदार्थ के घनत्व को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) आर्द्रतामापी

(b) हाइड्रोमीटर

(c) हिप्सोमीटर

(d) फैदोमीटर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) हाइड्रोमीटर” ][/bg_collapse]

21. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर है?

(a) आवृत्ति

(b) तीव्रता

(c) वेग

(d) आयाम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) आवृत्ति” ][/bg_collapse]

22. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का आधुनिक आवर्त सारणी के निर्माण में योगदान नहीं है ?

(a) डेमोक्रिटस

(b) अल-रजी और जॉन न्यूलैंड्स

(c) जोहान वोल्फगैंग

(d) हेनरी मोसली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) डेमोक्रिटस” ][/bg_collapse]

23. 35, 53 और 85 की परमाणु संख्या के तत्व………., हैं।

(a) हैलोजन

(b) एल्कलाइन

(c) निष्क्रिय गैसें

(d) हैलाइड्स

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) हैलोजन” ][/bg_collapse]

24. ……….का प्रशीतन (रेफ्रीजरेशन) में प्रयोग किया जाता है

(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(b) कार्बन डाईऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन परॉक्साइड

(d) अमोनियम ऑक्साइड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन” ][/bg_collapse]

25. परमाणु क्रमांक 10, 18, 36, 54 वाले तत्व……….. है

(a) दुर्लभ मृदा धातुएँ

(c) हैलोजन

(b) हल्की धातुएँ

(d) अक्रिय गैसें

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अक्रिय गैसें” ][/bg_collapse]

Set practice Question download in Hindi Group D 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *