Group D Previous Year Science Question And Answer 2021 : – दोस्तों अगर आप Group D exam Previous Year Science practice set 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को general science important question Download 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Railway Science PDF Download in Hindi 2021 Question Answer
1. समय के साथ किसी वस्तु का वेग दिखाने वाले ग्राफ को कहा जाता है
(a) वेग-समय ग्राफ
(b) वेग-विस्थापन ग्राफ
(c) वेग-गति ग्राफ
(d) वेग- दूरी ग्राफ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वेग-समय ग्राफ” ][/bg_collapse]2. एक वस्तु को 50 m/s के वेग से उर्ध्वाधरः (vertical) ऊपर की ओर फेंका जाता है तो नीचे आने पर प्रारंभिक बिन्दु पर उसका वेग क्या होगा ?
(a) 40m/s
(b) 30m/s
(c) 20m/s
(d) 50m/s
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 50m/s” ][/bg_collapse]3. किसी वस्तु को गति में लाने के लिए उसे धक्का देना या खींचना क्या कहलाता है ?
(a) दाब
(b) बल
(c) घर्षण
(d) जड़त्व
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बल” ][/bg_collapse]4. एक बहुत पुराने मॉडल की पेंडुलम घड़ी का कार्य पद्धति पूरी तरह से थी।
(a) मैकेनिकल
(b) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल
(c) विद्युत (Electrical)
(d) बैटरी संचालित
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) मैकेनिकल” ][/bg_collapse]5. एक हल्के तथा एक भारी पिंड का संवेग समान है। किसकी गतिज ऊर्जा अधिक है ?
(a) हल्के पिंड को
(b) भारी पिंड की
(c) दोनों की समान
(d) सूचना अपर्याप्त है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) हल्के पिंड को” ][/bg_collapse]6. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है ?
(a) तनाव
(b) जड़ता
(c) वजन
(d) काम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) वजन” ][/bg_collapse]7. ‘g’ का मान ।
(a) पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर कम होता है।
(b) विषुवत रेखा पर अधिक और ध्रुवों पर कम होता है
(c) नियत रहता है
(d) पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर बढ़ता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर कम होता है।” ][/bg_collapse]8. किसी सैटेलाइट और पृथ्वी के बीच आकर्षण का गुरुत्वाकर्षण बल को तेजी प्रदान करता है।
(a) अभिकेन्द्रीय बल
(b) तनाव
(c) समतली बल
(d) अपकेन्द्री बल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अभिकेन्द्रीय बल” ][/bg_collapse]9. एक आदर्श तरल पदार्थ………..
(a) बहुत श्यान पूर्ण है।
(b) न्यूटन के श्यान नियम के अनुसार होता है
(c) विद्युत प्रवाह में माना जाता है।
(d) घर्षणरहित और असंपीड्य होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) घर्षणरहित और असंपीड्य होता है।” ][/bg_collapse]अधिक सेट प्रैक्टिस – Railway Group Exam
10. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक होंगे ?
(a) – 40°
(b) 212°
(c) 40°
(d) 100°
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) – 40°” ][/bg_collapse]11. धातु के चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं ?
(a) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है।
(b) इससे बिजली का शॉक नहीं लगता है।
(c) इसमें पात्र सुन्दर लगता है।
(d) इसमें स्वच्छता होती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है।” ][/bg_collapse]12. शक्कर के घोल में शक्कर एक…….. है।
(a) विलायक
(b) घुला हुआ पदार्थ
(c) कोलॉइड
(d) सस्पेंशन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) घुला हुआ पदार्थ” ][/bg_collapse]13. हाइड्रोजन के समस्थानिक, डयूटेरियम में……….होते हैं
(a) शून्य न्यूट्रॉन और एक प्रोटॉन
(b) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन
(c) एक इलेक्ट्रॉन और दो न्यूट्रॉन
(d) एक न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन” ][/bg_collapse]14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है ?
(a) प्लूटोनियम
(b) टाइटेनियम
(c) यूरेनियम
(d) थोरियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) टाइटेनियम” ][/bg_collapse]15. निम्नलिखित में से कौन-सा दुर्बल अम्ल पानी में घुलने पर H+ आयन प्रदान करता है ?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) एसिटिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) एसिटिक अम्ल” ][/bg_collapse]16. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का आधुनिक आवर्त सारणी के निर्माण में योगदान नहीं है ?
(a) डेमोक्रिटस
(b) अल-रजी और जॉन न्यूलैंड्स
(c) जोहान वोल्फगैंग
(d) हेनरी मोसली
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) डेमोक्रिटस” ][/bg_collapse]17. निम्नलिखित में से किस विकल्प को हास्य गैस (Laughing gas) कहा जाता है ?
(a) N2O
(b) CO2
(c) H2O
(d) SO2
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) N2O” ][/bg_collapse]18. निम्नलिखित में से एथेनॉल (Ethanol) किससे प्राप्त किया जा सकता है?
(a) चावल
(b) सूरजमुखी
(c) गन्ना
(d) पेट्रोल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) गन्ना” ][/bg_collapse]19. सही युग्म का चयन कीजिए
(a) प्राकृतिक बहुलक प्रोटीन, रबड़, सेलुलोस, स्टार्च
(b) संश्लिष्ट बहुलक प्लास्टिक, पॉलीथीन, नायलॉन
(c) अर्द्ध-संश्लिष्ट बहुलक रेयॉन, वल्कनीकृत रबड़
(d) उपर्युक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) उपर्युक्त सभी” ][/bg_collapse]20. किसी कोशिका में मौजूद सबसे बड़ा कोशिकांग कौन सा है ?
(a) अन्तःप्रद्रव्ययी जालिका
(b) नाभिक
(c) गॉल्जी काय
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अन्तःप्रद्रव्ययी जालिका” ][/bg_collapse]21. पित्त (Bile) जमा होता है
(a) पित्ताशय में
(b) ग्रहणी में
(c) यकृत में
(d) प्लीहा में
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पित्ताशय में” ][/bg_collapse]22. निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है ?
(a) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण |
(b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण |
(c) यूरिया को छान कर बाहर करना।
(d) कई हार्मोनों का स्त्रवण करना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण |” ][/bg_collapse]23. निम्नलिखित में से किन गतिविधियों में स्वैच्छिक मांसपेशियाँ कार्यान्वित होती हैं ?
A. मेंढ़क का कूदना
B. पेट में भोजन की गति
C. हृदय का धड़कना
D. हाथ से लिखना
(a) B और C
(b) A, B और C
(c) A और D
(d) केवल C
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) A और D” ][/bg_collapse]24. एंजियोस्पर्म्स के प्रजनन भाग………..में स्थित होते हैं—
(a) पुष्प
(b) पत्तियाँ
(c) जड़
(d) तना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पुष्प” ][/bg_collapse]25. निम्नलिखित में से किन स्थायी ऊत्तकों में कोशिकाएँ मृत होती हैं ?
(a) पैरेनकाइमा
(b) कोलेनकाइमा
(c) स्क्लेरेनकाइमा
(d) ऐरेनकाइमा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) स्क्लेरेनकाइमा” ][/bg_collapse]Group D Previous Year Science Question Download 2021
- RRB Mock Test VVi Objective Science Question 2021 | Railway Group D MCQ Science Question in Hindi 2021
- Group D Practice Set VVI Objective Question 2021 | RRB Group D Set Practice Science Objective 2021
- Current Affairs Mock Test VVI Questions and Answers PDF In Hindi | GK Current Affairs 2021 VVI Objective Questions and Answers
- SSC GD General Science GK And GS Objective Question | SSC GD General Knowledge Objective Question 2021
- SSC GD General Knowledge Objective Question 2021 | General Knowledge Important Question SSC GD