Group D Practice Set VVI Objective Question 2023
Railway Group - D

Group D Practice Set VVI Objective Question 2023 | RRB Group D Set Practice Science Objective 2023

Group D Practice Set VVI Objective Question Answer PDF in Hindi : – दोस्तों अगर आप Group D exam science objective question 2023 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को general science VVi Objective Question Answer  2023 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है || All Competitive Exam


General Science Group D Question Paper In Hindi 2023

1. निम्नलिखित में से किस विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है ?

(a) रेडियो तरंग

(b) इन्फ्रारेड तरंग

(c) एक्स-किरणें

(d) गामा किरण

View Answer
(d) गामा किरण


2. जब एक चालक में धारा बढ़ती है, तो लेन्ज का नियम बताता है–कि स्वप्रेरित वोल्टता

(a) धारा की मात्रा को बढ़ाने की ओर प्रवृत्ति रखेगा।

(b) प्रयुक्त वोल्टता को सहायता करेगा।

(c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा।

(d) बढ़नेवाली धारा को सहायता करेगा।

View Answer
 (c) बढ़नेवाली धारा के विपरीत धारा उत्पन्न करेगा।


3. ब्लू-रे (Blue-ray) डिस्क एक …….है।

(a) वाद्य यंत्र

(b) मेडिकल उपकरण

(c) डाटा संग्रहण प्रणाली

(d) शैक्षिक किट

View Answer
 (c) डाटा संग्रहण प्रणाली


4. किस रंग की तरंगदैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है ?

(a) लाल

(b) नारंगी

(c) नीला

(d) बैंगनी

View Answer
 (d) बैंगनी


5. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें, तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड की स्थिति यदि वायु का प्रतिरोध नगन्य हो तो स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा ?

(a) अनन्त

(b) स्थितिज ऊर्जा के योग का दोगुना

(c) शून्य

(d) स्थिर

View Answer
 (d) स्थिर


6. पॉयसन निष्पति σ का व्यवहारिक मान होगा

(a) – 1 एवं + 1 के बीच

(b) – 1 एवं 0 के बीच

(c) 0 एवं + 1/2 के बीच

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
 (c) 0 एवं + के बीच


7. यदि साबुन के एक बुलबुले को ऋण आवेश द्वारा आवेशित करें तब इसकी त्रिज्या में

(a) कम होगी

(b) वृद्धि होगी

(c) समान रहेगी

(d) सूचना पर्याप्त नहीं है

View Answer
 (b) वृद्धि होगी


8. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक का निरपेक्ष मान ज्ञात किया जाता है

(a) विक्षेप चुम्बकत्व मापी द्वारा

(b) दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा

(c) विक्षेप एवं दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा

(d) नीति वृत्त द्वारा

View Answer
 (c) विक्षेप एवं दोलनी चुम्बकत्व मापी द्वारा


9. 1000 माइक्रो कूलॉम आवेश के कारण निर्वात में 9 मीटर दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर विभव एवं तीव्रता क्या होगी?

(a) 1/9 x 106 V/m

(b) 9 x 106 V/m

(c) 1000V/m

(d) 750V/m

View Answer
 (a) 1/9 x 106 V/m


 10. सरल आवर्त गति कर रहे एक कण की, मध्य स्थिति से x दूरी पर स्थितिज ऊर्जा समानुपाती है

(a) √2

(b) x

(c) x2

(d) x3

View Answer
(c) x2


11. अनुप्रस्थ तरंगें संचारित हो सकती हैं

(a) गैस व धातु दोनों में

(b) गैस में, परन्तु धातु में नहीं

(c) गैस में नहीं, परन्तु धातु में

(d) न गैस में न ही धातु में

View Answer
(c) गैस में नहीं, परन्तु धातु में


12. कार्बन का परमाणु द्रव्यमान 12 है। कार्बन के 24g में अणुओं की संख्या होगी

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 4

View Answer
(a) 2


13. इनमें से कौन-सा पदार्थ गैस्ट्रिक अम्ल के एक संघटक के रूप में पेट में नहीं स्रावित होता ?

(a) पोटैशियम क्लोराइड

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) सोडियम क्लोराइड

View Answer
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल


14. यह देखते हुए कि ऑक्सीजन के मोल परमाणु का वजन है। ओजोन का अणु भार क्या है ?

(a) 32g/mol

(b) 48g/mol

(c) 64g/mol

(d) 16g/mol

View Answer
 (b) 48g/mol


Group D Set Practice 2023 Download 2023

15. ……….एल्यूमीनियम (aluminium) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क हैं।

(a) काओलिनाइट

(b) हैमेटाइट

(c) जिओलाइट

(d) बॉक्साइट

View Answer
 (d) बॉक्साइट


16. PbO2 + 4HCI → PbCl2 + 2H2O + Cl2 में ऑक्सीकृत होने वाला पदार्थ…..हैं।

(a) हाइड्रोजन

(b) लेड क्लोराइड

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) लेड डाई ऑक्साइड

View Answer
 (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल


17. Al (OH)3 का तुल्यांकी भार निम्न में से क्या होगा ?

(a) 22

(b) 26

(c) 25

(d) 24

View Answer
 (b) 26


18. कोबाल्ट (Cobalt) धातु किस विटामिन में होता है?

(a) B1

(b) B2

(c) B6

(d) B12

View Answer
 (d) B12


19. सिट्रिक (C6 H8 07) अम्ल मुख्य रूप से किसमें होता है?

(a) गाजर

(b) दूध

(c) सेब

(d) नींबू

View Answer
 (d) नींबू


20. विज्ञान की एक शाखा है, जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है ?

(a) एंटोमॉलोजी

(b) एक्सोबायोलॉजी

(c) माइकोलॉजी

(d) जीवाश्म विज्ञान

View Answer
 (b) एक्सोबायोलॉजी


21. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है ?

(a) प्लेटलेट

(b) WBC

(c) प्लाज्मा

(d) RBC

View Answer
 (d) RBC


22. A, B और O खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?

(a) कार्ल कोल्लर

(b) मॉरिस हिल्लेमन

(c) कार्ल लैंडस्टीनर

(d) एडवर्ड जेनर

View Answer
 (c) कार्ल लैंडस्टीनर


23. भ्रूण एक विशेष तंतु की सहायता से माँ के रक्त से पोषण प्राप्त करता है, इस तंतु को कहा जाता है……..

(a) अंडाशय

(b) नाल (डिंब)

(c) गर्भाशय

(d) गर्भाशय ग्रीवा

View Answer
 (b) नाल (डिंब)


24. हेप्टीस क्या है ?

(a) कूट प्रतिजन

(b) अपूर्ण प्रतिजन

(c) प्रतिरक्षी

(d) सम प्रतिजन

View Answer
 (b) अपूर्ण प्रतिजन


25. निम्न में से किस कशेरूकी में बहिःकंकाल नहीं होता?

(a) एम्फिबिया (उभयचर)

(b) मैमेलिया (स्तनी – वर्ग )

(c) एबीज (पक्षी-वर्ग)

(d) कॉन्ड्रिक्थीज

View Answer
 (a) एम्फिबिया (उभयचर)

Group D Practice Set VVI Objective Question Paper Download 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *