Group D Practice Set Question Paper In Hindi 2021 : – दोस्तों अगर आप Group D Science practice set 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को science practice set question Answer 2021 का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण है Group D Exam
Practice Set Science Question Paper 2021
1. एक ऊँची छलांग लगाने वाला व्यक्ति ऊँची छलांग से पहले कुछ समय तक दौड़ता है ताकि …………का जड़त्व उसे लम्बी छलांग लेने में मदद करें।
(a) विराम
(b) दिशा
(c) आकार
(d) गति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) गति” ][/bg_collapse]2. निम्नलिखित में से क्या गुरुत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियम से संबंधित नहीं है ?
(a) वह बल जो हमें पृथ्वी से बांधता है।
(b) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति
(c) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार
(d) चंद्रमा के चारों ओर पृथ्वी की गति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) चंद्रमा के चारों ओर पृथ्वी की गति” ][/bg_collapse]3. यदि एक साधारण लोलक का धातु का बॉब, लकड़ी के बॉब से बदल दिया जाता है, तब उसकी समयावधि
(a) यथावत् रहेगी ।
(b) घट जाएगी।
(c) बढ़ जाएगी।
(d) पहले घटेगी फिर बढ़ेगी।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) यथावत् रहेगी ।” ][/bg_collapse]4. यदि हम किसी दिए गए बल के क्षेत्र को बढ़ाते हैं, तो इससे दाब (प्रति इकाई क्षेत्र)……..
(a) बढ़ जाता है।
(b) शून्य हो जाता हैं
(c) कम हो जाता है ।
(d) अपरिवर्तित रहता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कम हो जाता है ।” ][/bg_collapse]5. कैलोरीमीटर ताँबे का क्यों बनाया जाता है ?
(a) क्योंकि, ताँबे की विशिष्ट ऊष्माधारिता निम्न है।
(b) क्योंकि, ताँबे की विशिष्ट ऊष्माधारिता उच्च हैं 1
(c )क्योंकि, ताँबे की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता तापमान के बड़े परास में अचर है ।
(d) क्योंकि, उसमें लागत कम आती है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) क्योंकि, ताँबे की विशिष्ट ऊष्माधारिता निम्न है।” ][/bg_collapse]6. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योंकि
(a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती हैं ।
(b) पानी का घनत्व कम होता है।
(c) पानी सस्ता होता है।
(d) पानी कम ताप पर मिलता है ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती हैं ।” ][/bg_collapse]7. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है, क्योंकि
(a) पहाड़ की चोटी पर ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है।
(b) पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है।
(c) वायुमंडलीय दाब उच्च (अधिक) होता है।
(d) वायुमंडलीय दाब कम होता है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) वायुमंडलीय दाब कम होता है।” ][/bg_collapse]8. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
(a) पंखा ठंडी हवा देता है।
(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है।
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती हैं।
(d) हवा की संवाहकता बढ़ जाती हैं।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है।” ][/bg_collapse]9. ……….सूर्य द्वारा उत्सर्जित हानिकारक विकिरण है
(a) गामा किरणें
(b) पराबैंगनी विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) अल्फा किरणें
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) पराबैंगनी विकिरण” ][/bg_collapse]science Hindi set practice objective 2021
10. आवृत्ति और कालावधि में क्या संबंध है ?
(a) T = μ
(b) T = 1 + μ
(c) T = 1 × μ
(d) T = 1/ μ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) T = 1/ μ” ][/bg_collapse]11. चालक का विशिष्ट प्रतिरोध……….पर निर्भर करता है।
(a) चालक की बनावट (पदार्थ)
(b) चालक की लंबाई
(c) चालक के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(d) चालक का प्रतिरोध
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चालक की बनावट (पदार्थ)” ][/bg_collapse]12. एक तत्व के समस्थानिक (आइसोटोप) की द्रव्यमान संख्या 298 । यदि इसके नाभिक में 188 न्यूट्रॉन हैं, तो इसकी परमाणु संख्या क्या है ?
(a) 188.01
(b) 488.0
(c) 298.0
(d) 110.0
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 110.0″ ][/bg_collapse]13. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
(a) सोडियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सोडियम सैलिसिलेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सोडियम क्लोराइड” ][/bg_collapse]14. तीसरे आवर्त में मौजूद तत्त्वों में…….. कक्षाएँ हैं।
(a) K, L और M
(b) K और L लेकिन M नहीं
(c) K L M और N
(d) होता है लेकिन L और M नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) K, L और M” ][/bg_collapse]15. निम्नलिखित में किस अक्रिय गैस का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्लोराइड आयन (CI– )में होता है ?
(a) Ne
(b) He
(c) Kr
(d) Ar
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) Ar” ][/bg_collapse]16. भारतीय रेलवे ने 2015 में CNG द्वारा चलने वाली पहली ट्रेन की शुरूआत की। CNG का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) संकुचित नाइट्रोजन गैस
(b) संपीड़ित प्राकृतिक गैस
(c) स्वच्छ नाइट्रोजन गैस
(d) कार्बन और नाइट्रोजन गैस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) संपीड़ित प्राकृतिक गैस” ][/bg_collapse]17. 1 और 2 रूपये के सिक्के…….से बनते हैं।
(a) फेरिटिक स्टेनलेस स्टील
(b) चाँदी और स्टील
(c) ताँबा – निकिल मिश्रधातु
(d) स्टील और पीतल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) फेरिटिक स्टेनलेस स्टील” ][/bg_collapse]18. किसी गैस का ताप उत्पन्न होता है
(a) इसके अणुओं की स्थितिज ऊर्जा द्वारा ।
(b) इसके अणुओं की गतिज ऊर्जा द्वारा।
(c) इसके अणुओं के बीच आकर्षण बल द्वारा ।
(d) इसके अणुओं के बीच प्रतिकर्षण बल द्वारा ।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) इसके अणुओं की गतिज ऊर्जा द्वारा।” ][/bg_collapse]19. सिलिकॉन हाइड्रोजन के साथ यौगिक बनाता है जिसमें परमाणुओं तक की श्रृंखला (चेन) होती है
(a) 5 या 6
(b) 7 या 8
(c) 8 या 9
(d) 6 या 7
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 7 या 8″ ][/bg_collapse]20. ‘जीव विज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं
(a) अरस्तु
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) पुरकिन्जे
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अरस्तु” ][/bg_collapse]21. समसूत्री विभाजन में पुत्रीकोशिका में गुणसूत्रों की संख्या मातृकोशिका में उपस्थित गुणसूत्रों की संख्या की
(a) बराबर होती है।
(b) आधी होती हैं
(c) दुगुनी होती है।
(d) इनमें से सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बराबर होती है।” ][/bg_collapse]22. अभिक्रिया MgO + CO → Mg + CO2 इस समीकरण में किस पदार्थ का ऑक्सीकरण हुआ ?
(a) मैग्नीशियम
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कार्बन मोनोऑक्साइड” ][/bg_collapse]23. प्रजनन ऊतकों का परिपक्व होना शुरू हो जाने पर सामान्य रूप से शरीर का विकास कम होने लगता है। किशोरावस्था की इस स्थिति को……… कहा जाता है ।
(a) स्वतंत्रता
(b) परिपक्वता
(c) यौवन
(d) माहवारी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) यौवन” ][/bg_collapse]24. सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत सिद्धान्तों में से एक के अनुसार से के पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति से पहले पृथ्वी के वायुमंडल में …….. मिश्रण शामिल था।
(a) H2. CO2 . NH3 और CH4
(b) H2S, CH4 और NH3
(c) O2 , NH3, CH4 और जलवाष्प
(d) ओजोन CH4, O2 , और जलवाष्प
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) H2S, CH4 और NH3″ ][/bg_collapse]25. वे आवृतबीजी पौधे जिनके बीजों में दो बीजपत्र होते हैं, उन्हें कहा जाता है ।
(a) मक्का
(b) पैफियोपेडिलम
(c) घास
(d) द्विबीजपत्री पौधे
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) द्विबीजपत्री पौधे” ][/bg_collapse]Group D Practice Set Question In Hindi Download
- Group D Current Affair Objective Question 2021 | Railway Group D Current Affairs PDF Download
- Group D Set practice Question download Answer 2021 | Group D Set Practice Question Download Answer 2021
- RRB Group D Science Objective Question 2021 | Group D Previous Year Science Question in Hindi 2021
- Group D Science Most Important Question Download | Group D Set Practice Question Answer Science Quiz 2021
- Group D Science Most Important Question Download | Group D Set Practice Question Answer Science Quiz 2021