GK Objective Question Paper In Hindi PDF Download : – दोस्तों अगर आप रेलवे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Important GK Objective Question In Hindi RRB Group – D 2022 का 40 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न General Knowledge RRB Group D Exam 2022 दिया गया है जो आने वाले परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB ,Science
General Knowledge Objective Question Paper RRB Group D
1. “Tee, Par, Flagstick”, निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है।
(a) टेनिस
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) क्रिकेट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) गोल्फ” ][/bg_collapse]2. RBI ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(a) 6.5%
(b) 7.8%
(c) 9.3%
(d) 10.5%
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 10.5%” ][/bg_collapse]3. भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ओडिशा” ][/bg_collapse]4. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार………. को दिया जाता है।
(a) एशियाई व्यक्तियों
(b) यूरोपीय व्यक्तियों
(c) अमेरिकी व्यक्तियों
(d) भारतीय व्यक्तियों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) एशियाई व्यक्तियों” ][/bg_collapse]5. ‘एथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति ‘ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) केरल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बिहार” ][/bg_collapse]6. राष्ट्रमंडल खेल किस वर्ष शुरू हुआ?
(a) 1925
(b) 1930
(c) 1940
(d) 1933
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 1930″ ][/bg_collapse]7. भारत की सी. ए. भवानी देवी, किस खेल से जुड़ी हुई है?
(a) निशानेबाजी
(b) तलवारबाजी
(c) तीरंदाजी
(d) कुश्ती
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) तलवारबाजी” ][/bg_collapse]8. भारत और किस देश ने शहतूत बांध के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए?
(a) ईरान
(b) सऊदी अरब
(c) मेडागास्कर
(d) अफगानिस्तान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अफगानिस्तान” ][/bg_collapse]9. ‘दिलवाड़ा’ का जैन मन्दिर निम्न में से कहाँ पर स्थित है ?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) पारसनाथ पर्वत
(c) इन्दौर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) आबू पर्वत” ](d) आबू पर्वत[/bg_collapse]
10. ओलम्पिक पदक जीतने वाली सबसे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं
(a) पी. टी. ऊषा
(b) कर्णम् मल्लेश्वरी
(c) अश्विनी नचप्पा
(d) उषा सचदेव
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) कर्णम् मल्लेश्वरी” ][/bg_collapse]11. भारत के लिए स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण कहाँ होगा ?
(a) जर्मनी
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) रूस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) फ्रांस” ][/bg_collapse]12. “इंडिया विन्स फ्रीडम” पुस्तक के लेखक हैं
(a) कुलदीप नैय्यर
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) इंदिरा गाँधी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद” ][/bg_collapse]13. इन्टरपोल का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) लियोन्स
(d) जेनेवा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लियोन्स” ][/bg_collapse]14. क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध है?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) ओजोन अपक्षय
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) ग्रीन हाउस गैस कम करना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ग्रीन हाउस गैस कम करना” ][/bg_collapse]15. L.E.D. का पूर्ण रूप है
(a) Light Emitting Diode
(b) Light Emitting Device
(c) Light Enhancing Device
(d) Light Enhancing Diode
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) Light Emitting Diode” ][/bg_collapse]16. हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य हैं।
I इसमें प्रथम स्थान नॉर्वे का प्राप्त हुआ
II इस सूचकांक में भारत का स्थान 53 रहा।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I तथा II दोनो
(d) न Iऔर न II
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) I तथा II दोनो” ][/bg_collapse]17. कार्ल लीनियस को किस रूप में जाना जाता है:
(a) फादर ऑफ एनिमल साइंस
(b) फादर ऑफ प्लांट
(c) फादर ऑफ एटम
(d) फादर ऑफ टेक्सोनोमी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) फादर ऑफ टेक्सोनोमी” ][/bg_collapse]18. वैश्विक शांति सूचकांक 2021 के संबंध में कौन-सा कथन नहीं हैं?
(i) इसमें प्रथम स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ।
(ii) भारत को 135 वां स्थान प्राप्त हुआ।
(iii) 2020 में भारत का स्थान 139 वां था।
(a) केवल (i)
(b) उपर्युक्त सभी
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) (ii) एवं (ii)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उपर्युक्त सभी” ][/bg_collapse]19. कौन-से भारतीय राजनीतिक दल का चिन्ह ‘किताब’ के रूप में है?
(a) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(b) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
(c) नेशनल पीपल्स पार्टी
(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) नेशनल पीपल्स पार्टी” ][/bg_collapse]GK Objective Question Paper RRB Group – D
20. एशियाई खेलों का आयोजन करने का सुझाव पहले………… में किया गया था।
(a) 1947 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
(b) 1952 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली नई दिल्ली
(c) 1956 में एशियाई देश सम्मेलन,
(d) 1943 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1947 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली” ][/bg_collapse]21. भारतीय संविधान के कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद- 137
(b) अनुच्छेद-249
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद- 72[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अनुच्छेद 143″ ][/bg_collapse]
22. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है।
(a) आण्विक
(b) तापीय
(c) जलविद्युत
(d) सौर ऊर्जा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) तापीय” ][/bg_collapse]23. भारत के लिए स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण कहाँ होगा ?
(a) जर्मनी
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) रूस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) फ्रांस” ][/bg_collapse]24. बेसवॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनीः होती है?
(a) 9
(b) 11
(c) 15
(d) 7
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 9″ ][/bg_collapse]25. उपराष्ट्रपति के चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य होते हैं?
.(a) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(c) राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा के सभी सदस्य
(d) लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य” ][/bg_collapse]26. किस रेलवे स्टेशन में गाँधी जी को अपमानित किया और अपदस्थ किया गया था?
(a) डरबन (द० अफ्रीका)
(b) जोहांसबर्ग (द० अफ्रीका)
(c) टॉलस्टॉय (द० अफ्रीका)
(d) पीटर मैरिटसबर्ग (द० अफ्रीका)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) पीटर मैरिटसबर्ग (द० अफ्रीका)” ][/bg_collapse]27. भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार निम्नलिखित का एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है:
(a) प्रवर सिमति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोक लेखा समिति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) लोक लेखा समिति” ][/bg_collapse]28. S.I.D.B.I. किसका द्योतक है?
(a) Small Innovations Development Bankers Institute
(b) Small Industries Development Banker Institute
(c) Small Industries Development Bank of India
(d) Small Industrial Designed Bank of India
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) Small Industries Development Bank of India” ][/bg_collapse]29. विश्व खाद्य कार्यक्रम स्थापना हुई थी
(a) 1961
(b) 1962
(c) 1964
(d) 1963
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 1961″ ][/bg_collapse]30. ‘मानव सेवा पुरस्कार’ निम्नलिखित में से किसकी यादगार में शुरू किया गया था?
(a) इंदिरा गाँधी
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) राजीव गाँधी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) राजीव गाँधी” ][/bg_collapse]31. स्वामी दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज 1875 में कहाँ स्थापित किया था।
(a) बंबई
(b) नागपुर
(c) लाहौर
(d) अहमदनगर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बंबई” ][/bg_collapse]32. अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ के निर्देशक हैं
(a) गौतम घोष
(b) ए. गोपाल कृष्णन
(c) मीरा नायर
(d) मणिरत्नम
33. भारत का प्रथम नौसेना संग्रहालय किस प्रमुख बन्दरगाह पर स्थापित होने वाला है ?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापत्तनम
(d) मुम्बई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चेन्नई” ][/bg_collapse]34. किस राज्य में ईसाइयों की जनसंख्या अधिक है ?
(a) गोआ
(b) केरल
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) केरल” ][/bg_collapse]35. ‘SCOPE’ किसका संक्षिप्त रूप है ?
(a) स्टेंडिंग कान्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एन्टरप्राइजिज
(b) सिलेक्शन कमिशन ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजिज
(c) स्पेशलिस्ट कमेटी ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजिज
(d) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) स्टेंडिंग कान्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एन्टरप्राइजिज” ][/bg_collapse]36. बांदी पुर राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है।
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश
(d) पंजाब
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कर्नाटक” ][/bg_collapse]37.. इनमें से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्यों में से नहीं है ?
(a) यूएसए
(b) क्यूबा
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) जर्मनी” ][/bg_collapse]38. लेह-मनाली राजमार्ग का निर्माण एवं रखरखाव किस एजेंसी द्वारा किया जाता है ?
(a) हिमाचल प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन
(d) सीमा सड़क संगठन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) सीमा सड़क संगठन” ][/bg_collapse]39. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें हैं?
(a) प्राथमिक तरंगें
(c) सतही तरंगें
(b) द्वितीयक तरंगें
(d) ज्वारीय तरंगें
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्राथमिक तरंगें” ][/bg_collapse]40. इनमें से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे ?
(a) सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
(b) एन गोपालास्वामी अय्यंगर
(c) डॉ. के एम मुंशी
(d) ए बी ठक्कर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ए बी ठक्कर” ][/bg_collapse]GK Objective Question Paper In Hindi Download 2022