GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023
Bihar Police Mock Test 2023

GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023 : बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए ( सामान्य ज्ञान ) का मॉडल प्रैक्टिस सेट आ गया है, इसे एक बार ध्यान से अध्ययन करें

GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023 : – बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Important GK Question 2023 का 45 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार बिहार पुलिस के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police New Pattern GK Question 2023
Bihar Police GK Online Test 2023 : – दोस्तों इसी तरह का बिहार पुलिस का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police free gk online test 2023 || Bihar Police 2023 Question
Bihar Police WhatsApp JoinClick Here
SSC GD For More Practice SetClick Here

GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023

1. ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) सर विलियम जोन्स
(c) दादा भाई नैरोजी
(d) ए. ओ. ह्यूम
View Answer
(b) सर विलियम जोन्स 

2. सूफी सम्प्रदाय का उद्भव हुआ था :
(a) हिन्दुत्व से
(b) सिक्खों से
(c) इस्लाम से
(d) बौद्ध से
View Answer
(c) इस्लाम से 

3. गुरुमुखी लिपि किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(a) गुरु अंगद
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु रामदास
(d) गुरुनानक
View Answer
(a) गुरु अंगद 

4. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष स्थित हैं :
(a) हुबली में
(b) हम्पी में
(c) हॉसपेट में
(d) हवेरी में
View Answer
(b) हम्पी में 

5. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?
(a) वियतनाम
(b) तिब्बत
(c) इंडोनेशिया
(d) कम्बोडिया
View Answer
(d) कम्बोडिया 

6. पाण्डिचेरी में किसके उपनिवेश थे ? 
(a) अंग्रेज
(b) पुर्तगाली
(c) फ्रांसीसी
(d) डच
View Answer
(c) फ्रांसीसी 

7. निम्नलिखित में से कौन से सन्त महाराष्ट्र से थे ?
(a) व्यास
(b) त्यागराज
(c) मैत्रेयी
(d) तुकाराम
View Answer
(d) तुकाराम 

8. श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद अंग्रेजी में सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) विलियम जोंस
(b) चार्ल्स विलकिन्स
(c) अलेक्जेंडर कनिंघम
(d) जॉन मॉर्शल
View Answer
(b) चार्ल्स विलकिन्स 

9. राष्ट्रीय चिह्न ‘सिंह स्तम्भ’ कहाँ से लिया गया है ?
(a) सारनाथ से
(b) साँची से
(c) भरतपुर से
(d) जूनागढ़ से
View Answer
(a) सारनाथ से 

10. राष्ट्रगान सर्वप्रथम कहाँ पर गाया गया था ?
(a) मुम्बई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) साबरमत
View Answer
(c) कोलकाता 

11. सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने स्वराज पार्टी बनाई थी :
(a) स्वदेशी आंदोलन के बाद
(b) असहयोग आंदोलन के बाद
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद
View Answer
(b) असहयोग आंदोलन के बाद 

12. सिक्खों के अंतिम गुरु निम्नलिखित में से कौन थे ?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु अंगद देव
(d) गुरु गोविन्द सिंह
View Answer
(d) गुरु गोविन्द सिंह 

13. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन था ?
(a) राजाराज चोल
(b) मेहन्द्र
(c) राजेन्द्र चोल
(d) परांतक
View Answer
(c) राजेन्द्र चोल 

14. अंग्रेजों द्वरा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है ?
(a) फोर्ट सेन्ट डेविड
(b) फोर्ट सेन्ट एन्ड्रयू
(c) फोर्ट विलियम
(d) फोर्ट विक्टोरिया
View Answer
(c) फोर्ट विलियम 

Bihar Police Important GK Question 2023

15. चंद्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाना जाता था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) राणागुप्त
View Answer
(c) विक्रमादित्य 

16. कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?
(a) टिटिकाका
(b) विक्टोरिया
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
View Answer
(c) बैकाल 

17. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से सम्बन्धित है ?
(a) अमेजन
(b) मिसौरी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जाम्बेजी
View Answer
(d) जाम्बेजी 

18. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
(a) भूमध्य सागर एवं लाल सागर
(b) प्रशान्त महासागर एवं अटलांटिक महासागर
(c) अरब सागर एवं हिन्द महासागर
(d) भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर
View Answer
(b) प्रशान्त महासागर एवं अटलांटिक महासागर 

19. निम्नलिखित में किस महाद्वीप को ‘महाद्वीपों का महाद्वीप’ कहा जाता है ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) अंटार्कटिका
View Answer
(a) एशिया 

20. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है
(a) ग्रीनलैंड
(b) न्यू गिनी
(c) बोर्निया
(d) मेडागास्कर
View Answer
(a) ग्रीनलैंड 

21. निम्नलिखित में से कौन नदी का निक्षेपात्मक स्थलरूप नहीं है ?
(a) बाढ़ का मैदान
(b) प्राकृतिक तटबंध (लेवीज)
(c) नदी विसर्प या मियाण्डर
(d) जलोढ़ पंख एवं शंकु
View Answer
(c) नदी विसर्प या मियाण्डर 

22. निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?
(a) तपनी
(b) यमुनोत्री
(c) मणिकर्ण
(d) सीताकुण्ड
View Answer
(d) सीताकुण्ड 

23. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल हैं।
(a) कालाहारी
(b) गोबी
(c) सहारा
(d) थार
View Answer
(c) सहारा 

24. निम्नलिखित में किस महासागर को ‘छिपता ‘हुआ महासागर’ कहा जाता ?
(a) प्रशान्त महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
View Answer
(d) आर्कटिक महासागर 

25. बेरिंग जलडमरूमध्य अलग करता है :
(a) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(b) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
(c) अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
(d) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
View Answer
(a) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से 

26. भारत में कौन-सा राज्य सेब का सर्वाधिक उत्पादक है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
View Answer
(d) हिमाचल प्रदेश 

27. कौन-सी नकदी फसल महाराष्ट्र में पैदा नहीं होती है ?
(a) गन्ना
(b) तिलहन
(c) रबर
(d) कपास
View Answer
(c) रबर 

28. वुलर बैराज योजना किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) पंजाब
(d) असम
View Answer
(b) जम्मू-कश्मीर 

29. सह्यादि पर्वत स्थित है :
(a) महाराष्ट्र में
(b) उड़ीसा में
(c) कश्मीर में
(d) पश्चिम बंगाल में
View Answer
(a) महाराष्ट्र में 

Bihar Police New Pattern GK Question 2023

30. भारत और श्रीलंका के बीच कौन-सा द्वीप है ?
(a) लक्षद्वीप
(b) रामेश्वरम्
(c) नादिका
(d) म्यांमार
View Answer
(b) रामेश्वरम् 

31. मंत्रिमंडल में सम्मिलित होते हैं।
(a) मंत्रीपरिषद् के सभी सदस्य
(b) केवल कैबिनेट स्तर के मंत्री
(c) कैबिनेट एवं राज्यमंत्री
(d) राज्य व उपमंत्री
View Answer
(b) केवल कैबिनेट स्तर के मंत्री 

32. राज्यसभा कब भंग होती है?
(a) 5 वर्ष बाद
(b) 6 वर्ष बाद
(c) संकटकाल में
(d) कभी नहीं
View Answer
(d) कभी नहीं 

33. संसद की बैठक एक साल में कम से कम कितनी बार होती है ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
View Answer
(b) दो बार 

34. भारत में प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) वी. पी. सिंह
(c) चन्द्रशेखर
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
View Answer
(a) मोरारजी देसाई 

35. CAG अपना रिपोर्ट किसे देता है ?
(a) लोकसभाध्यक्ष को
(b) राष्ट्रपति को
(c) उपराष्ट्रपति को
(d) प्रधानमंत्री को
View Answer
(b) राष्ट्रपति को 

36. प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए प्रश्न किस प्रकार के होते हैं ?
(a) तारांकित
(b) अतारांकित
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
View Answer
(c) दोनों 

37. भारत में लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ ?
(a) 1947 ई.
(b) 1948 ई.
(c) 1950 ई.
(d) 1951-52 ई.
View Answer
(d) 1951-52 ई. 

38. लोकसभा का सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देता है ?
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) लोकसभाध्यक्ष को
(d) अपने दल के अध्यक्ष को
View Answer
(c) लोकसभाध्यक्ष को 

39. संसद में पेश किये जाने वाले विधेयक कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) सरकारी विधेयक
(b) गैर-सरकारी विधेयक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(c) दोनों 

40. गैर-सरकारी कार्य किस दिन होता है ?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) शनिवार
View Answer
(c) शुक्रवार 

41. विधान परिषद का सभापति :
(a) राज्यपाल द्वारा नियुक्त होता है।
(b) राज्यपाल होता है
(c) विधान परिषद् के सदस्यों द्वारा चुना जाता है
(d) विधान सभाध्यक्षों द्वारा नियुक्त होता है
View Answer
(c) विधान परिषद् के सदस्यों द्वारा चुना जाता है

42. संघीय मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने वाला पहला मंत्री कौन था ?
(a) वल्लभ भाई पटेल
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) गोपालस्वामी आयंगर
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
View Answer
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

43. संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
View Answer
(c) 25 वर्ष

44. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?
(a) ब्रिटेन
(b) बेल्जियम
(c) फ्रांस
(d) स्विट्जरलैंड
View Answer
(a) ब्रिटेन

45. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष
View Answer
(c) 7 वर्ष 

Bihar Police GK Online Test 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *