GK Ka Exam Type Question Bihar Police Exam 2023:- यदि आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को बता दे GK Ka Exam Type Question कि इस बार बिहार पुलिस एग्जाम में GK High Level Question Bihar Police Exam 2023 पूछे जाएंगे जो की दरोगा के पैटर्न पर आधारित होगा बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न
Bihar Police GK Question in Hindi – यदि आप सभी लोग अभी से लेकर परीक्षा तक का बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए समान ज्ञान एवं समाज विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न बिहार पुलिस पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को फॉलो करें यहां पर आपको सभी महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेगा CSBC Police Previous Question Paper Pdf Download
GK Ka Exam Type Question Bihar Police Exam 2023
1. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 27वाँ अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) राँची
(D) बाँकीपुर
2. ‘मद्रास महाजन सभा’ की स्थापना की गई वर्ष-
(A) 1880 में
(B) 1881 में
(C) 1882 में
(D) 1884 में
3. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया ?
(A) 52
(B) 62
(C) 72
(D) 82
4. स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल थे-
(A) राज गोपालाचारी
(B) सुरिन्दर नाथ
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी० आर० अम्बेडकर
5. नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अगस्त, 1903
(B) 15 अगस्त, 1904
(C) 15 अगस्त, 1905
(D) 15 अगस्त, 1906
6. असहयोग आन्दोलन शुरू किया गया, वर्ष –
(A) 1918 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में
7. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट-1
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 आधार बनी का
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का
8. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे ?
(A) राजगुरु
(B) भगत सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) उधम सिंह
9. गाँधी-इरविन समझौता हुआ था ?
(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1933 में
Bihar Police GK Question in Hindi
10. निम्न में से कौन-सा गोलमेज 1932 ई० में हुआ था ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
11. ‘अभिनव भारत’ से कौन सम्बन्धित थे ?
(A) वी० डी० सावरकर
(B) सी० आर० दास
(C) बी० जी० तिलक
(D) एस० सी० बोस
12. ‘करो या मरो’ का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है ?
(A) डांडी
(B) असहयोग
(C) खिलाफत
(D) भारत छोड़ो
13. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय काँग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ?
(A) जी० के० गोखले
(B) श्री दीपनारायण सिंह
(C) श्री कृष्ण सिंह
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
14. ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे पाकर रहूँगा । ” किसने कहा ?
(A) एम० के० गाँधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) सरदार भगत सिंह
15. हजारीबाग में बिहारी स्टूडेन्ट्स कॉन्फरेंस का सोलहवाँ अधिवेशन हुआ-
(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1923 में
(D) 1924 में
16. बिहार के प्रमुख समाचार पत्र ‘बिहारी’ के सम्पादक थे-
(A) बाबू जी० प्रसाद
(B) बाबू राम प्रसाद
(C) बाबू गोपाल प्रसाद
(D) बाबू माहेश्वर प्रसाद
17. राजकुमार शुक्ला किस गाँव के निवासी थे ?
(A) मुरली भरहवा के
(B) मुरलीभीत के
(C) मुरली धीर के
(D) मुरली खेर के
18. क्रिकेट के खेल में, दो विकेट के सेट होते हैं
(A) 18 गज की दूरी पर –
(B) 20 गज की दूरी पर
(C) 22 गज की दूरी पर
(D) 24 गज की दूरी पर
19. कुँवर सिंह राजा थे-
(A) हमीरपुर के
(B) धीरपुर के
(C) जगदीशपुर के
(D) रामपुर के
GK High Level Question Bihar Police Exam 2023
20. लॉर्ड सिन्हा ने 1921 ई० में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था ?
(A) बिहार- उड़ीसा
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D) मद्रास
21. किस राज्य या संघ राज्य क्षेत्र की एक अधिकारिक भाषा फ्रेंच है ?
(A) गोवा
(B) लक्षद्वीप
(C) पांडिचेरी
(D) दीव और दमन
22. अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित की सिफारिश की-
(A) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार
(B) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार
(C) पंचायती राज की एकल स्तरीय सरकार
(D) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार
23. ‘चल योजना’ (Rolling Plan) के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें-
1. चालू वर्ष के लिए एक योजना, जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।
II. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है
III. यह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है
IV. 10, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं ?
(A) I तथा II (B) I तथा III
(C) II तथा III (D) I, II, III तथा IV
24. डेसीबेल को में अभिहीत किया
(A) वोल्टेज लेवल
(B) पॉवर रेशो
(C) करेंट लेबल
(D) इनमें से कोई नहीं
25. पटना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ है-
(A) काठमाण्डु (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
(B) बेंगलुरु, हैदराबाद एवं ढाका
(C) इस्लामाबाद, ढाका एवं बेंगलुरु
(D) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई
बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न
- Bihar Police Objective Question 2023
- CSBC Bihar Police Ka Previous Year Question Paper PDF ?
- Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi
- Bihar Police Constable Exam GK GS Question Paper 2023
- Bihar Police Bihar Special GK Gs Question Answer
- Bihar Police Marathon Online Practice Set
- Bihar Police GK GS Question pdf Download