GK Interesting Questions in Hindi 2023
Daily Mock Test IAS interview GK SET Practice Study Material

GK Interesting Questions in Hindi 2023 : सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर (श्रीरंगा मंदिर) भारत के किस नगर में स्थित है ?

GK Interesting Questions in Hindi 2023 :  – दोस्तों अगर आप स्टूडेंट है और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो GK Most Question In Hindi 2023 का 25 महत्वपूर्ण सवाल है तो इसे ध्यान पूर्वक अध्ययन जरूर करें! GK Interesting Question Download 2023

General Knowledge Interesting Questions 2023 : – दोस्तों इस तरह का प्रश्न रोज सुबह के टाइम में मिलता रहेगा तो आप सभी लोग टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं || GK Question


GK Interesting Questions in Hindi 2023

1. निम्न में से किस व्यक्ति ने पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया था ?

(A) कोलम्बस

(B) मैगेलन

(C) वास्कोडीगामा

(D) कैप्टेन कुक

View Answer
(B) मैगेलन


2. माउंट एवरेस्ट पर पहुँचनेवाला सर एडमंड हिलैरी निवासी थे-

(A) आस्ट्रेलिया के

(B) इंग्लैंड के

(C) जर्मनी के

(D) न्यूजीलैण्ड के

View Answer
(D) न्यूजीलैण्ड के


3. रबर की खेती के लिए कौन-सी जलवायु उपयुक्त है ?

(A) विषुवत्रेखीय

(B) भूमध्यसागरीय

(C) मानसूनी

(D) सवाना 

View Answer
(A) विषुवत्रेखीय


4. नियाग्रा जलप्रपात किस नदी पर है ?

(A) कोलाराडो

(B) मिस्सिसिप्पी

(C) सेंट लारेंस

(D) जाम्बेजी

View Answer
(C) सेंट लारेंस


5. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?

(A) ए. फ्लेमिंग 

(B) जेम्स वाट

(C) जी. मारकोनी

(D) विक्टर ह्यूगो

View Answer
(A) ए. फ्लेमिंग 


6. जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) ताँबा

(B) लोहा

(C) अभ्रक

(D) जस्ता

View Answer
(D) जस्ता


7. निम्न में से किस राज्य में जनगणना 2001 के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

View Answer
(D) तमिलनाडु


8. भारत में सबसे अधिक मछली किस राज्य में पकड़ी जाती है ?

(A) केरल

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) प. बंगाल

View Answer
(D) प. बंगाल


9. राजमार्ग नं. 8 निम्न में से किन-किन नगरों को जोड़ता है ?

(A) दिल्ली-भोपाल

(B) दिल्ली-जयपुर

(C) दिल्ली-मुम्बई

(D) दिल्ली-चंडीगढ़

View Answer
(C) दिल्ली-मुम्बई


GK Most Question In Hindi 2023

10. बम्बई एवं थाणे के मध्य सबसे पहली रेलगाड़ी किस सन् में चलाई गई थी ?

(A) 1848 में 

(B) 1850 में

(C) 1852 में

(D) 1853 में

View Answer
(C) 1853 में


11. निम्न में से भारत के किस राज्य में गन्ने का प्रति एकड़ उत्पादन सबसे अधिक है ?.

(A) बिहार 

(B) महाराष्ट्र

(C) पंजाब

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(B) महाराष्ट्र


12. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है ?

(A) बंगलौर

(B) कोलकाता

(C) हैदराबाद

(D) पेरम्बूर

View Answer
(D) पेरम्बूर


13. भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लि. (भेल) कहाँ स्थित है ?

(A) भोपाल, हरिद्वार एवं हैदराबाद

(B) ऋषीकेश, कपूरथला एवं कोलकाता

(C) मुम्बई, कोलकाता एवं कानपुर

(D) अहमदाबाद, दिल्ली एवं कोयम्बटूर

View Answer
(A) भोपाल, हरिद्वार एवं हैदराबाद


14. मनुष्य पहली बार चांद पर कब गया था

(A) 1960

(B) 1969

(C) 1970

(D) 1975

View Answer
20 जुलाई 1969 


15. निम्न में से किस नदी घाटी में कोयला नहीं पाया जाता है ?

(A) दामोदर

(B) सतलज

(C) सोन

(D) वर्धा

View Answer
(B) सतलज


16. निम्न में से कौन-सी झोल कृत्रिम है ?

(A) डल 

(B) चिल्का

(C) जयसमंद

(D) नौकुचिया ताल

View Answer
(C) जयसमंद


17. निम्न में से कौन-सी नदी सिंधु की सबसे लम्बी सहायक नदी है ?

(A) चिनाव 

(B) व्यास

(C) झेलम

(D) रावी

View Answer
(A) चिनाव 


18. निम्न में से कौन-सा पर्वत सबसे पुराना  है ?

(A) अरावली 

(B) हिमालय

(C) शिवालिक

(D) विध्य

View Answer
(A) अरावली


19. हजरत ईसा मसीह को सूली पर किस दिन चढ़ाया गया था ?

(A) इस्टर सनडे

(B) गुड फ्राइडे

(C) मौंडी थर्सडे

(D) बड़ा दिन

View Answer
(B) गुड फ्राइडे


GK Interesting Question Download 2023

20. शतरंज के खेल का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) चीन

(B) जर्मनी

(C) भारत

(D) यू.के.

View Answer
(C) भारत


21. सलमान रुश्दी का जन्मस्थान कौन-सा है ?

(A) मुम्बई 

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली 

(D) श्रीनगर

View Answer
(A) मुम्बई 


22. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किसने लिखी ?

(A) बालगंगाधर तिलक

(B) गोविन्दवल्लभ पंत

(C) गुरु गोलवलकर

(D) महात्मा गांधी

View Answer
(D) महात्मा गांधी


23. सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर (श्रीरंगा मंदिर) भारत के किस नगर में स्थित है ?

(A) कटक

(B) खजुराहो

(C) पुरी

(D) तिरुचिरापल्ली

View Answer
(D) तिरुचिरापल्ली


24. नोबल पुरस्कार अधिक से अधिक कितने लोगों की भागेदारी (Shared) में दिया जा सकता है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

View Answer
(B) तीन


25. रोटी किस गैस के कारण फूलती है

(A) कार्बन डाईऑक्‍साइड

(B) हाइड्रोजन 

(C) ऑक्सीजन

(D) नाइट्रोजन

View Answer
(A) कार्बन डाईऑक्‍साइड

General Knowledge Interesting Questions 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *