GK & GS Online Test SSC GD Exam 2023
SSC GD Study Material

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल Exam 2022-23 45000 पदों के लिए GK & GS का शानदार प्रैक्टिस सेट-12 ,सिलेबस के अनुसार सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है SSC GD GK and GS Practice Set 2023

SSC GD 2023 GK & GS Ka Mock Test यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD GK And GS online Test 2023 || SSC GD || Free SSC GD GK GS Online Test 2023

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2023

1. भारतीय राष्ट्रवाद का पैगम्बर किसे माना जाता है ?

(A) एम० के० गाँधी

(B) राजा राममोहन राय

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) दयानन्द सरस्वती

View Answer
  (B) राजा राममोहन राय

  • भारतीय राष्ट्रवाद का पैगंबर राजा राममोहन राय को माना जाता है 
  • राजा राममोहन राय का जन्म 1772 ईस्वी में बंगाल में हुआ था 

2. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था

(A) हड़प्पा

(B) कालीबंगा

(C) लोथल

(D) मोहनजोदड़ो

View Answer
  (C) लोथल

  • लोथल भगवा नदी पर अहमदाबाद जिला में है
  • लोथल की खोज 1953-56 के बीच रंगनाथ राव ने किया

3. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का सम्वाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है ?

(A) वृहदारण्यक उपनिषद् में

(B) छान्दोग्य उपनिषद् में

(C) कठोपनिषद् में

(D) केन उपनिषद् में

View Answer
  (C) कठोपनिषद् में


4. टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है?

(A) इंसानी व्यवहार

(B) जहर

(C) भू-क्षरण

(D) चट्टान

View Answer
  (B) जहर

  • टेक्नोलॉजी के अंतर्गत जहर का अध्ययन किया जाता है
  • हिप्नोलॉजी में नींद का अध्ययन किया जाता है  

SSC GD GK and GS Practice Set 2023

5. इनमें से किस देश की मुद्रा रुपया नहीं है।

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) भूटान

View Answer
  (D) भूटान


6. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है-

(A) वैद्युत बल

(B) गुरुत्वीय बल

(C) नाभिकीय बल

(D) चुम्बकीय बल

View Answer
  (C) नाभिकीय बल

  • प्रकृति में सबसे सशक्त बल नाभिकीय बल है 
  • गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी किसी वस्तु को अपनी केंद्र की ओर खींचती है
  • गुरुत्व जनित त्वरण (g)  का मान 9.8m/s2 होता है 

7. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो-

(A) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है।

(B) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है

(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते हैं

(D) भार और द्रव्यमान दोनों एकसमान रहते हैं

View Answer
  (B) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है

  • जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चांद पर ले जाया जाए तो भार बदल जाता है परंतु द्रव्यमान उतना ही रहता है
  • द्रव्यमान हमेशा एक समान रहता है
  • कोई वस्तु पृथ्वी से चांद पर ले जाया जाए तो भार 1/6 भाग होगा   

8. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है-

(A) मेथिल सैलिसिलेट

(B) हाइड्रॉक्सीसैलिसिलेट

(C) ऐसीटिलसैलिसिलिक

(D) ऐल्किलसैलिसिलिक एसिड

View Answer
  (C) ऐसीटिलसैलिसिलिक

  • एस्पिरीन का रासायनिक सूत्र है C9H8O4 
  • एस्पिरीन  का मोलर द्रव्यमान 180.158g/mol

9. ऑनलाइन लाइव ट्यूटरिंग कंपनी वेदांतु के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) सोनू सूद

(B) अक्षय कुमार

(C) आमिर खान

(D) सलमान खान

View Answer
  (C) आमिर खान


SSC GD 2023 GK & GS Ka Mock Test

10. पाकिस्तान द्वारा विकसित फतह – Ι रॉकेट प्रणाली की मारक क्षमता क्या है ?

(A) 140km

(B) 120km

(C) 160km

(D) 180km

View Answer
  (A) 140km


11.  र्चुअल ब्रेकआउट रुम सुविधा किस कंपनी ने शुरू की है ?

(A) गूगल

(B) फेसबुक

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) ट्विटर

View Answer
  (C) माइक्रोसॉफ्ट


12. किस राज्य ने सर्वप्रथम सभी लोगों को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ?

(A) तेलंगाना

(B) हरियाणा

(C) केरल

(D) बिहार

View Answer
  (D) बिहार


13. हाल ही में किस देश के फुटबॉलर ‘पाओलो रॉसी’ का निधन हुआ है?

(A) फ्रांस

(B) ब्राजील

(C) इटली

(D) पेरू

View Answer
  (C) इटली


14. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?

(A) 1570

(B) 1578

(C) 1581

(D) 1582

View Answer
  (D) 1582


GD GK And GS online Test 2023

15. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड (Nitric oxide)

(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen dioxide )

(C) नाइट्स ऑक्साइड (Nitrous oxide)

(D) नाइट्रोजन पॅटोक्साइड (Nitrogen pentoxide)

View Answer
  (D) नाइट्रोजन पॅटोक्साइड (Nitrogen pentoxide)


16. 100% दृष्टिहीन होने के वावजूद भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने वाली प्रथम महिला-

(A) बेनो जेफाइन

(B) श्यामला गोपीनाथ

(C) वीणा जैन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) बेनो जेफाइन


17. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्व कप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?

(A) अमन सिंह

(B) अजीत पाल सिंह

(C) रूप सिंह

(D) संदीप सिंह

View Answer
  (B) अजीत पाल सिंह


18. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे-

(A) 1930 हेमिल्टन में

(B) 1934 ऑस्ट्रेलिया में

(C) 1935 भारत में

(D) 1940 पाकिस्तान में

View Answer
  (A) 1930 हेमिल्टन में


19. प्रतिवर्ष दिसम्बर 1 मनाया जाता है-

(A) विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में

(B) विश्व खाद्यान्न दिवस के रूप में

(C) विश्व एड्स दिवस के रूप में

(D) विश्व साक्षरता दिवस के रूप में

View Answer
  (C) विश्व एड्स दिवस के रूप में


एसएससी जीडी ऑनलाइन GK & GS प्रैक्टिस सेट 2023

20. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?

(A) 1951

(B) 1956

(C) 1950

(D) 1949

View Answer
  (C) 1950

  • भारत का संविधान 1950 ई० में लागू हुआ ।
  • 26 जनवरी 1950 ई० को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया।
  • 26 जनवरी को लागू करने का कारण यह था कि 26 जनवरी 1930 को सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था (प्रत्येक वर्ष मनाते थे) 
  • 26 नवम्बर 1949 को संविधान बन कर तैयार हुआ था।
  • 24 जनवरी 1950 ई० को संविधान सभा का अन्तिम बैठक हुआ और सदस्यों ने हस्ताक्षर किया।

21. ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किससे है ?

(A) गेहूँ उत्पादन

(B) दुग्ध उत्पादन

(D) मत्स्य उत्पादन

(C) बाढ़ नियंत्रण

View Answer
  (B) दुग्ध उत्पादन

  • श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है
  • भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण 1970 ई० में चलाया गया।
  • भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ० वर्गीज कुरियन हैं।
  • श्वेत क्रांति के कारण भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया है।
  • डेयरी उद्योग अपने तरह की विश्व की सबसे अधिक सदस्यता वाला उद्योग है। (भारत में)
  • हरित क्रांति का संबंध आनाज उत्पादन से है।

22. सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ कथन किसकी है?

(A) हरबर्ट स्पेंसर

(B) विलियम

(C) हक्सले

(D) लैमार्क

View Answer
  (A) हरबर्ट स्पेंसर


23. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य ताँबा उत्पादक देश है ?

(A) रूस

(B) इंडोनेशिया

(C) चिली

(D) श्रीलंका

View Answer
  (C) चिली


24. किसी फर्म के सुलाभ क्या है ?

(A) बाजार का प्रभुत्व

(B) विक्री व्यय में कमी

(C) लाभ में वृद्धि

(D) उत्पादन लागत में बचत

View Answer
  (D) उत्पादन लागत में बचत


25. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है-

(A) 62 वर्ष

(B) 65 वर्ष

(C) 58 वर्ष

(D) 60 वर्ष

View Answer
  (B) 65 वर्ष

Free SSC GD GK GS Online Test 2023

Geography Mock Test SSC GD Exam 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *