GK & GS Online Test SSC GD Exam 2022-23
SSC GD Study Material

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2022-23: GK & GS का शानदार प्रैक्टिस सेट जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022-23 के लिए, अभी से तैयारी में लग जाए इसी तरह का प्रश्न पूछेगा

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2022-23 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD GK and GS Online Test in Hindi 2022 || GK & GS Online Test SSC GD Exam 2022-23

SSC GD GK and GS Mock Test 2022-23 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Constable GK & GS Mock Test Free || SSC GD

SSC GD WhatsApp Join  Click Here

GK & GS Online Test SSC GD Exam 2022-23

1. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की थी ?

(A) 1917

(B) 1918

(C) 1915

(D) 1921

View Answer
(A) 1917 

NOTE – गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना 1917 ई० में की थी ।

NOTE – साबरमती आश्रम की स्थापना साबरमती नदी तट पर किया गया ।

NOTE – साबरमती आश्रम अहमदाबाद जिले में अवस्थित है । 

NOTE – महात्मा गाँधी 1893 ई० में दक्षिण अफ्रीका गये थे । 


2. सीएट (CEAT) टायर्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) आमिर खान

(B) आयुष्मान खुराना

(C) विराट कोहली

(D) महेंद्र सिंह धोनी

View Answer
(A) आमिर खान


3. देश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) हरियाणा

View Answer
(A) केरल


4. विश्व जोखिम सूचकांक (डब्ल्यूआरआई), 2020 में भारत की रैंक क्या है ?

(A) 44वां

(B) 67वां

(C) 89वां

(D) 96वां

View Answer
(C) 89वां


5. भारत के पहले ई संसाधन केंद्र ‘न्याय कौशल’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) नई दिल्ली

(B) नागपुर

(C) मुंबई

(D) अहमदाबाद

View Answer
(B) नागपुर


6. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

(A) अग्नि 2

(B) ब्रह्मोस

(C) पृथ्वी 2

(D) अस्त्र

View Answer
(B) ब्रह्मोस 


7. अंग्रेजों ने भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली पहली बार निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की थी?

(A) 1856

(B) 1956

(C) 1982

(D) 1892

View Answer
(D) 1892

NOTE अंग्रेजों ने भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली पहली बार 1892 अधिनियम द्वारा प्रारंभ की थी।

NOTE भारतीय परिषद् अधिनियम 1892 के द्वारा भारत में अप्रत्यक्ष रूप से लोकतंत्र की शुरूआत हुआ।

NOTE – भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है।


8. स्वतंत्रता से पूर्व रियासतों में से कौन सी रियासत सबसे बड़ी थी ?

(A) हैदराबाद

(B) कोचीन

(C) त्रावणकोर

(D) पुदुकोट्टै

View Answer
(A) हैदराबाद 

NOTE – स्वतंत्रता से पूर्व रियासतों में सबसे बड़ा रियासत हैदराबाद था।

NOTE –  स्वतंत्रता के समय 563 देशी रियासत थी।

NOTE – सबसे बड़ा रियासत हैदराबाद की आबादी लगभग 1.5 करोड़ था।


9. संविधान सभा के ……………1946 के अंतर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ

(A) कैबिनेट मिनिस्ट्री प्लान

(B) कैबिनेट मिनिस्टर्स प्लान

(C) कैबिनेट मिशन प्लान

(D) कैबिनेट मिशनरी प्लान

View Answer
(C) कैबिनेट मिशन प्लान

NOTE – संविधान सभा के कैबिनेट मिशन प्लान 1946 के अन्तर्गत भारतीय संविधान का निर्माण हुआ।

NOTE – कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष सर पैंथिक लॉरेंस थे ।

NOTE – कैबिनेट मिशन के दो अन्य सदस्य थे- सर स्टैफोर्ड क्रिप्स और ए०वी० अलेक्जेण्डर थे ।


SSC GD GK and GS Online Test in Hindi 2022

10. उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?

(A) रेडक्लिफ रेखा

(B) 49वीं समानान्तर रेखा

(C) 38वीं समानान्तर रेखा

(D) 17वीं समानान्तर रेखा

View Answer
(C) 38वीं समानान्तर रेखा

NOTE – 38वीं समानान्तर रेखा उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा रेखा है ।


11. सेशेल्स द्वीप कहां स्थित हैं?

(A) पूर्वी कैरिबियन सागर में

(B) हिन्द महासागर में 

(C) प्रशांत महासागर में

(D) भूमध्य सागर में

View Answer
(B) हिन्द महासागर में 

NOTE – हिन्द महासागर में सेशेल्स स्थित है ।

NOTE – प्रशान्त महासागर दुनिया का सबसे बड़ा महासागर है ।


12. 1955 में, कौन से बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नाम रखा गया था ?

(A) बैंक ऑफ बंगाल

(B) बैंक ऑफ बॉम्बे

(C) बैंक ऑफ मद्रास

(D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया

View Answer
(D) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया

NOTE – 1955 ई० में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रखा गया था ।

NOTE –  1921 ई० को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया था । 

NOTE –  बैंक ऑफ कलकता की स्थापना 1806 ई० में किया गया था |


13. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अम्ल वर्षा (एसिड रेन) का कारण बन सकती है ?

(A) CO2

(B) CO

(C) SO2

(D) CH4

View Answer
(C) SO2

NOTE – अम्ल वर्षा का कारण SO2 गैस होता है

NOTE – सल्फरडाईऑक्साइड (SO2), सल्फरट्राईऑक्साइड (SO3), नाइट्रोजन मोनोआक्साइड (NO), वातावरणीय जल के साथ क्रिया करके सल्फ्यूरिक अम्ल या सल्फ्यूरस अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल का निर्माण करते हैं ।
NOTE – इसका pH मान 5.6 से कम होता है ।


14. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट उष्मा होती है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पारा

(D) पानी

View Answer
(D) पानी

NOTE – पानी में सबसे अधिक विशिष्ट उष्मा होती है ।

NOTE – विशिष्ट उष्मा का S.I. मात्रक जूल किलोग्राम -1 केल्विन 1 है


15. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1948

(B) 1945

(C) 1946

(D) 1947

View Answer
(A) 1948

NOTE – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में हुई थी ।

NOTE – इसका मुख्यालय जेनेवा में है ।

NOTE – विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है | 


16. शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?

(A) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

(B) एण्डोस्कोप

(C) स्टेरियोस्कोप

(D) माइक्रोस्कोप

View Answer
(B) एण्डोस्कोप

NOTE – शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण एण्डोस्कोप द्वारा किया जाता है ।


17. चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

(A) विलियम शेक्सपीयर 

(B) आर्थर कास्टलर

(C) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

(D) माइकल एंडरसन

View Answer
(A) विलियम शेक्सपीयर 

NOTE – चर्चित किताब ‘हेमलेट’ विलियम शेक्सपीयर द्वारा लिखी गई थी । जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्वारा लिखी पुस्तक है-मैन एण्ड सुपरमैन, द एप्पल कार्ट, आर्म्स एण्ड द मैन ।

NOTE – कालिदास को भारत का शेक्सपीयर कहा जाता है ।

NOTE – शेक्सपीयर अंग्रेजी भाषा एवं अंग्रेजी नाटक के महान नाटककार थे।


18. उबेर कप का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विश्व बैडमिंटन (महिला)

(B) विश्व बैडमिंटन (पुरुष)

(C) विश्व टेबिल टेनिस (महिला)

(D) विश्व टेबिल टेनिस (पुरुष)

View Answer
(A) विश्व बैडमिंटन (महिला)

NOTE – उबेर कप का सम्बन्ध विश्व बैडमिंटन (महिला) से है ।


19. सिन्धु घाटी लिपि की सूचना स्रोत ज्ञात होती है

(A) आभूषणों से

(B) मुहरों से

(C) मूर्तियों से

(D) खिलौनों से

View Answer
(B) मुहरों से

NOTE – सिन्धु घाटी लिपि की सूचना स्रोत मुहरों से ज्ञात होती है।

NOTE – हड़प्पा सभ्यता में सर्वाधिक मुहर मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुआ है। 


SSC GD Constable GK & GS Mock Test Free

20. कौटिल्य का संबंध निम्नलिखित में किस विश्वविद्यालय से था ?

(A) वैशाली 

(B) नालन्दा

(C) पाटलिपुत्र

(D) तक्षशिला

View Answer
(D) तक्षशिला

NOTE – कौटिल्य का संबंध तक्षशिला विश्वविद्यालय से था।

NOTE –  कौटिल्य तक्षशिला विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक दोनों की भूमिका का निर्वाहन किया था ।

NOTE – तक्षशिला विश्वविद्यालय की स्थापना संभवतः 7वीं शताब्दी ईसा पूर्व में तक्ष नामक शासक ने किया था।

NOTE –  नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना 436 A.D में कुमारगुप्त-1 ( महागोविन्द गुप्त) ने किया था ।

NOTE – तक्षशिला विश्व का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय है ।


21. निम्नलिखित में से किस ‘सिख गुरु’ को जहाँगीर ने मृत्युदण्ड दिया था ?

(A) गुरु हरिकिशन

(B) गुरु तेगबहादुर

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु अर्जुनदेव

View Answer
(D) गुरु अर्जुनदेव

NOTE – सिख गुरु गुरु अर्जुन देव को जहाँगीर ने मृत्युदण्ड दिया था। 

NOTE – जहाँगीर ने गुरु अर्जुनदेव को 1606 ई० में मृत्युदण्ड दिया था ।

NOTE – गुरु अर्जुनदेव ने 1599 ई० में आदि ग्रंथ की रचना की ।


22. निम्न में से किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

(A) नूरजहाँ

(B) रजिया सुल्तान 

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँआरा बेगम

View Answer
(C) गुलबदन बेगम

NOTE – मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण गुलबदन बेगम ने लिखी थी।

NOTE –गुलबदन बेगम हुमायूँ की बहन तथा बाबर की पुत्री थी जो हुमायूँ की जीवनी हुमायूँनामा की रचना की थी ।

NOTE – नूरजहाँ जहाँगीर की पत्नी थी । इसने अपनी माँ अस्मत बेगम से ईत्र बनाने की कला सीखी थी ।


23. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में एक थे

(A) बी० आर० अम्बेडकर

(B) भगत सिंह

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) जय प्रकाश नारायण

View Answer
(B) भगत सिंह

NOTE – हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में भगत सिंह शामिल थे।

NOTE – हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना 1924 में कानपुर में किया गया था ।

NOTE – इस संगठन का नाम बदलकर 1928 ई० में फिरोजशाह कोटला (दिल्ली) मैदान में ‘HSRA’ कर दिया गया ।


24. अगस्त 1932 के रैम्जे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया

(A) मुसलमानों के लिए

(B) भारतीय ईसाइयों के लिए

(C) एंग्लो-इण्डियन्स के लिए

(D) अछूतों के लिए

View Answer
(D) अछूतों के लिए

NOTE – अगस्त 1932 के रैम्जे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचन समूह अछूतों के लिए बनाया गया ।

NOTE –  अगस्त 1932 को प्रधानमंत्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने कम्यूनल अवॉर्ड की घोषणा की ।


25. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की

(A) सी० आर० दास ने 

(B) सी० राजगोपालाचारी ने

(C) मोतीलाल नेहरू ने

(D) गोपीनाथ साहा ने

View Answer
(A) सी० आर० दास ने 

NOTE – स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए, केवल वर्गों के लिए नहीं के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा सी० आर० दास ने की । सी० आर० दास और मोतीलाल नेहरू द्वारा स्वराज पार्टी की स्थापना किया गया ।

SSC GD GK and GS Mock Test 2022-23


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *