GK and GS Practice Set SSC GD New Bharti 2022-23:- दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD General knowledge questions 2022
SSC GD Exam 2022 General Science Ka Question यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC Latest News – aajkahindinews
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
GK and GS Practice Set SSC GD New Bharti 2022-23
1. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा मेघ कौन-सा है ?
(A) पक्षाभ मेघ
(B) स्तरी कपासी मेघ
(C) वर्षास्तरी मॅच
(D) कपासी मेघ
2. “सत्यमेव जयते” किस उपनिषद् से लिया गया है ?
(A) मुण्डकोपनिषद्
(B) प्रश्नोपनिषद्
(C) मण्डुक्यपनिषद्
(D) तैतरीय उपनिषद्
3. गाँधी इरविन समझौता हुआ था।
(A) 1931
(B) 1930
(C) 1945
(D) 1917
4. विश्व समुद्री दिवस 2020 किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 22 सितंबर
(B) 23 सितंबर
(C) 24 सितंबर
(D) 25 सितंबर
5. किस जिला को स्वदेशी मैंगो हेरीटेज एरिया घोषित किया गया है?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) कन्नौज
(C) औरगांबाद
(D) कन्नपुरम
6. निम्नलिखित में से किस टीम ने 13वें IPL-2020 का खिताब जीता है?
(A) दिल्ली कैपिटल
(B) मुंबई इंडियंस
(C) चेन्नई सुपर किंग्स
(D) कोलकाता नाइट राइडर
7. वर्ष 2020 में परमाणु अप्रसार संधि के कितने वर्ष पूरे हुए हैं?
(A) 45
(B) 50
(C) 75
(D) 100
8. नवंबर 2020 में BBC द्वारा दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल भारतीय महिला है
(A) बिलकिस दादी
(B) इसाइ बानी
(C) मानसी जोशी
(D) उपरोक्त सभी
9. ‘पॉलिटिक्स ऑफ चरखा’ नामक पुस्तक किसकी है ?
(A) के. सी. मशरूवाला
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जे. सी. कुमारप्पा
(D) बर्गली एस. तेजेन्द्र
SSC GD General knowledge questions 2022
10. दुलहस्ती परियोजना किस नदी पर स्थापित है ?
(A) रावी नदी
(B) व्यास नदी
(C) चिनाब नदी
(D) झेलम नदी
11. ‘साथिया’ लोक शैली प्रचलित है—
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) प. बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश
12. पवनार आश्रम का संबंध है
(A) महात्मा गाँधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) विनोबा भावे
13. कृमि (Worm) द्वारा होने वाला रोग है.
(A) मलेरिया
(B) खसरा
(C) फाइलेरिया
(D) तपेदिक
14. डंकन पास किसके मध्य स्थित है ?
(A) दक्षिणी और छोटा अण्डमान के बीच
(B) उत्तरी एवं दक्षिणी अण्डमान के बीच
(C) उत्तरी एवं मध्य अण्डमान के बीच
(D) अण्डमान एवं निकोबार के बीच
15. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के कार्यालय रिक्त है तो कौन भारत के राष्ट्रपति के तौर पर काम करेगा ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के लोकसभा अध्यक्ष
(C) सत्तारूढ़ पार्टी का सबसे वरिष्ठ सदस्य
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
16. भारत गणराज्य में वित्तीय आपात स्थिति ………. द्वारा घोषित की जा सकती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
17. रात में तारे टिमटिमाते नजर आते हैं, क्यों ?
(A) व्यतिकरण के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. गोल्डेन धान अच्छा स्रोत है
(A) प्रोटीन का
(B) वसा का
(C) विटामिन ‘ए’ का
(D) विटामिन ‘बी’ का
19. मैक्स प्लांक का संबंध है
(A) क्वांटम सिद्धांत से
(B) तरंग सिद्धांत से
(C) यह परछाई बनाता है.
(D) इनमें से कोई नहीं
20. यदि किसी तरल के सतह पर दबाव बढ़ाया जाए तो उसका क्वथनांक
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) एक समान रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
21. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(A) हरिहर-बुक्का
(B) बुक्का द्वितीय
(C) विजय राय
(D) हरिहर द्वितीय
22. भारत का राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है ?
(A) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से
(B) पटना स्थित संग्रहालय से
(C) कोलकाता स्थित संग्रहालय से
(D) गया स्थित बौद्ध विहार से
23. चुंबकीय दिशासूचक का भारतीय महासागरों में प्रयोग की प्रारंभिक सूचना किसके द्वारा दी गई ?
(A) मार्कोपोलो
(B) इब्नबतूता
(C) निकोलो कोंटी
(D) सदरूद्दीन मुहम्मद ” औफी”
24. राष्ट्रीय आन्दोलन के विकास में किस वायसराय ने प्रमुख भूमिका निभाई थी ?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों ने
25. निम्न में से उन्हें चिह्नित कीजिए जो कत्थक नृत्य से संबद्ध नहीं है ?
(A) बिन्दादीन
(B) ध्रुवतारा जोशी
(C) लच्छू महाराज
(D) शम्भू महाराज
SSC GD Exam 2022 General Science Ka Question