GK and GS important Question answer 2023 : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए GK Quiz in Hindi Paper 2023 PDF Download का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || GK Free PDF All Exam Question Download || Bihar
GK Questions PDF Download in Hindi : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar GK GS PDF Download in Hindi 2023
GK and GS important Question answer 2023
1. मुहम्मद गौरी ने भारत पर अंतिम बार आक्रमण कब किया था ?
(A) 1205
(B) 1206
(C) 1207
(D) 1208
2. किस शासक की मृत्यु चौगान (पोलो) खेलते समय हुई ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया बेगम
(D) बलवन
3. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) के. ए. राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
4. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) कादम्बनी गांगुली
(C) एनी बेसेन्ट
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
5. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) बेगम हजरत महल
(B) नानासाहब
(C) बख्त खान
(D) लक्ष्मीबाई
6. 1857 में विद्रोह का आरंभ कहाँ से हुआ था ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) कानपुर
(D) दिल्ली
7. झारखंड का राजकीय वृक्ष क्या है ?
(A) साल
(B) सागवान
(C) पलाश
(D) बरगद
8.गोमिया विस्फोटक कारखाना झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) राँची
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) धनबाद
9. शेखर बोस किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) बॉलीबाल
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
10. झारखंड के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) रांची
(B) पू. सिंहभूम
(C) चाईबासा
(D) लातेहार
GK Quiz in Hindi Paper 2023 PDF Download
11. जुबली पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) रांची
(B) जमशेदपुर
(C) धनबाद
(D) चाईबासा
12. मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
13. राज्यों और संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व का विवरण किस अनुसूची में है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) छठी
(D) सातवीं
14. बाल श्रम का निषेध किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनु 24
(B) अनु.25
(C) अनु 28
(D) अनु 30
15. किस समिति की अनुशंसा पर संविधान में मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया ?
(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति
(B) सच्चर कमिटी
(C) सरकारिया अधिकारों
(D) बलवंतराय मेहता समिति
16. मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 11
(D) 12
17 . भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद
18. राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 40
19. महान्यायवादी संबंधी निम्नलिखित में से कौन बात सही है ?
(A) वह प्रथम विधि अधिकारी होता है
(B) उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है।
(C) उसे भारत के राज्यक्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है,
(D) उपर्युक्त सभी
20. प्राक्कलन समिति के सदस्य होते हैं।
(A) लोकसभा के
(B) राज्य सभा के
(C) दोनों सदनों के
(D) किसी के नहीं
GK Free PDF All Exam Question Download
21. वर्तमान झंडे को कब अपनाया गया ?
(A) 22 जून, 1947
(B) 22 जुलाई, 1947
(C) 22 जुलाई, 1948
(D) 22 अगस्त, 1947
22. दलबदल संबंधी उपबंध किस अनुसूची में है ?
(A) प्रथम
(B) सातवीं
(C) नौवी
(D) दसवीं
23. कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को निम्नलिखित में से कौन-सा रोग होता है ?
(A) ऐस्बेस्टॉसिस
(B) बाइसिनोसिस
(C) न्यूमोकोनियोसिस
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
24. पीतल का संघटन है।
(A) कॉपर + जिंक
(B) कॉपर + टीन
(C) आयरन + कार्बन
(D) अन्य
25.सोल्डर किन धातुओं का मिश्रधातु है ?
(A) लेड + टीन
(B) लेड + कॉपर
(C) टीन + लोहा
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
GK Questions PDF Download in Hindi
- GK Question Answer 2023 PDF Download
- Bihar Police Exam 2023
- Bihar Daroga GK Ka Question paper 2023
- VVI GK OR GS Download 2023 Bihar Police Exam