General Physics Objective Question Paper in Hindi
Study Material

General Physics Objective Question Paper in Hindi | 100 Physics Questions and Answers PDF in Hindi

General Physics Objective Question Paper In Hindi : – दोस्तों अगर आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर General Physics Objective Question and Answers PDF 2022  का 100 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न General Physics MCQ With Answers PDF 2022 दिया गया है जो आने वाले परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण होगा Physics


General Physics Objective Question In Hindi 2022

1. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है ? [RRB 2004]

(a) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।

(b) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।

(c) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके।

(d) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।” ][/bg_collapse]

2. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? [RRB 2005]

(a) अपकेन्द्री बल

(b) अभिकेन्द्री बल

(c) उपकेन्द्री बल

(d) बाह्य बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अपकेन्द्री बल” ][/bg_collapse]

3. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो [BPSC 2004

(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा

(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं

(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे

(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं” ][/bg_collapse]

4. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है ?

(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो

(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

(c) समान वेग से नीचे आ रही हो

(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो” ][/bg_collapse]

5. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – [RRB 2004)

(a) त्वरण के साथ ऊपर

(b) त्वरण के साथ नीचे

(c) समान गति के साथ ऊपर

(d) समान गति से नीचे

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) त्वरण के साथ नीचे” ][/bg_collapse]

6. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ? (RRB 2005)

(a) 1/5

(b) 1/4

(c) 1/6

(d) 1/8

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 1/6″ ][/bg_collapse]

7. लोलक की कालावधि (Time Period) —

(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है।

(b) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।

(c) समय के ऊपर निर्भर करता है।

(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।” ][/bg_collapse]

8. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ? [BPSC 2005)

(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है” ][/bg_collapse]

9. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल – RRB 2004]

(a) 8% बढ़ जाएगा

(b) 2% बढ़ जाएगा

(c) 4% बढ़ जाएगा

(d) इनमें कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 2% बढ़ जाएगा” ][/bg_collapse]

10. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं  [RRB 2003]

(a) प्वासो अनुपात

(b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक

(c) दृढ़ता गुणांक

(d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्वासो अनुपात” ][/bg_collapse]

11. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है [RRB 2003]

(a) सतही तनाव के कारण

(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण

(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण

(d) वर्षा जल की श्यानता के कारण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) सतही तनाव के कारण” ][/bg_collapse]

12. तेल दीप की बत्ती में तेल… के कारण ऊपर उठता है। [RRB 2005]

(a) दाब अन्तर

(b) केशिका क्रिया

(c) तेल की निम्न श्यानता

(d) गुरुत्वीय बल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) केशिका क्रिया” ][/bg_collapse]

13. श्यानता की इकाई है [RRB] 2003]

(a) प्वाइज

(b) पास्कल

(c) प्वाइजुली

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) प्वाइज” ][/bg_collapse]

14. उल्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं— [RRB 2005]

(a) आर्किमिडीज

(b) न्यूटन

(c) लुई पाश्चर

(d) इनमें से सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) आर्किमिडीज” ][/bg_collapse]

15. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे (RRB 2002]

(a) ब्रिटेन से

(b) जर्मनी से

(c) सं.रा. अ. से

(d) ग्रीस से

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ग्रीस से” ][/bg_collapse]

16. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैर्ध्य

(c) अप्रगामी

(d) विद्युत् चुम्बकीय

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) अनुदैर्ध्य” ][/bg_collapse]

17., अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन सी एक तरंग का उपयोग करते हैं?  (NDA 2014)

(a) अवरक्त तरंगें

(b) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें

(c) पराश्रव्य तरंगें

(d) रेडियो तरंगें

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पराश्रव्य तरंगें” ][/bg_collapse]

18. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है—

(a) 20,000 Hz से अधिक

(b) 10,000 Hz से अधिक

(c) 1,000 Hz से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 20,000 Hz से अधिक” ][/bg_collapse]

19. ध्वनि तरंगें हैं [RRB 20017

(a) लम्बवत्

(b) तिर्यक (तिरछी)

(c) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक

(d) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) लम्बवत्” ][/bg_collapse]

General Physics Objective Question Paper Download

20. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है ?

(a) 20 Hz से 20,000 Hz

(b) 0.5 Hz से 5 Hz

(c) 1 Hz से 10 Hz

(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 20 Hz से 20,000 Hz” ][/bg_collapse]

21. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी [RRB 2005]

(a) 664 मी./ सेकण्ड

(b) 332 मी./सेकण्ड

(c) 166 मी. / सेकण्ड

(d) 100 मी० / सेकण्ड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 332 मी./सेकण्ड” ][/bg_collapse]

22. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है— [RRB 2005

(a) वायु में

(b) निर्वात् में

(c) जल में

(d) इस्पात में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इस्पात में” ][/bg_collapse]

23. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग – [RRB 20021

(a) 332 मी./से.

(b) 220 मी./से.

(c) 110 मी./से.

(d) 232 मी./से.

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 332 मी./से.” ][/bg_collapse]

24.  100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा ?

(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि

(b) साधारण वार्तालाप

(c) गली के शोर गुल की आवाज

(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल” ][/bg_collapse]

25. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है ?

(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता

(b) केवल तारत्व और प्रबलता

(c) केवल ध्वनि प्रबलता

(d) केवल ध्वनि गुणता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) केवल ध्वनि गुणता” ][/bg_collapse]

26. एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है ?

(a) 166m/s

(b) 66.4km/s

(c) 3332m/s

(d) 664m/s

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 664m/s” ][/bg_collapse]

27. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है—

(a) प्रकाश की गति के लिए

(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए

(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए

(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए” ][/bg_collapse]

28. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं ? [SSC 2005]

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) परावर्तन” ][/bg_collapse]

29. सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है— [RRB 2002]

(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा

(b) डॉक्टरों द्वारा

(c) इन्जीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) नौसंचालकों द्वारा” ][/bg_collapse]

30. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार चढ़ाव को कहते हैं

(a) रमण प्रभाव

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) क्रॉप्टन प्रभाव

(d) प्रकाश – विद्युत् प्रभाव

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) डॉप्लर प्रभाव” ][/bg_collapse]

31. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है ? [RRB 2005]

(a) बिग बैंग सिद्धान्त

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) चार्ल्स नियम

(d) आर्किमिडीज का नियम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) डॉप्लर प्रभाव” ][/bg_collapse]

32. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है

(a) 280

(b) 290

(c) 300

(d) 310

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 310″ ][/bg_collapse]

33. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?

(a) -40°

(b) 212°

(c) 40°

(d) 100°

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) -40°” ][/bg_collapse]

34. न्यूनतम सम्भव ताप है [RRB 2003]

(a) – 273°C

(b) 0°C

(c) 300°C

(d) 1°C

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) – 273°C” ][/bg_collapse]

35. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है— [RRB 2002]

(a) 98°F

(b) 98°C

(c) 68°F

(d) 66°F

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 98°F” ][/bg_collapse]

36. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है—

(a) 37°C

(b) 37°F

(c) 98.4°C

(d) 98.4°K

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 37°C” ][/bg_collapse]

37. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि [BPSC 1996]

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।

(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।” ][/bg_collapse]

38. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) प्रकीर्णन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) संवहन” ][/bg_collapse]

39. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है? [UPPCS 2005]

(a) पारा

(b) पानी

(c) ईथर

(d) बेंजीन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पारा” ][/bg_collapse]

General Physics Objective Question PDF Download

40. समान मोटाई के कपड़े की दो परतें उसके दोगुना मोटाई के कपड़े की एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है ? [CDS.2014)

(a) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण

(b) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है

(c) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है

(d) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण” ][/bg_collapse]

41. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि –

(a) वे भद्र दिखते हैं।

(b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।

(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।

(d) यह एक परम्परा है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।” ][/bg_collapse]

42. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है

(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में

(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में

(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में” ][/bg_collapse]

43. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि – (BPSC 1995]

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(b) हवा में नमी कम होती है।

(c) तापमान ऊंचा रहता है।

(d) आकाश साफ नहीं होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।” ][/bg_collapse]

44. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं (BPSC 2001]

(a) वाष्पीकरण

(b) हिमीकरण

(c) पिघलना

(d) ऊर्ध्वपातन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) ऊर्ध्वपातन” ][/bg_collapse]

45. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ?

(a) अधिक पसीना आना

(b) कम पसीना आना

(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना” ][/bg_collapse]

46. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(a) वाष्पीकरण

(b) संघनन

(c) हिमीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वाष्पीकरण” ][/bg_collapse]

47. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है—

(a) 100°C से कम

(b) 100°C से अधिक

(c) 100°C

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 100°C से कम” ][/bg_collapse]

48. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि

(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।

(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।

(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।

(d) भाप हल्की होती है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।” ][/bg_collapse]

49. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ? [RRB 2006]

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) ताप संरक्षण

(c) कार्य संरक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) ऊर्जा संरक्षण” ][/bg_collapse]

50. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ? [RRB 2004]

(a) अनुप्रस्थ तरंग

(b) अनुदैर्ध्य तरंग

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अनुप्रस्थ तरंग” ][/bg_collapse]

51. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है [BPSC 1998]

(a) तरंग के समान

(b) कण के समान

(c) तरंग एवं कण दोनों के समान

(d) तरंग एवं कण के समान नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) तरंग एवं कण दोनों के समान” ][/bg_collapse]

52. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति

(a) बढ़ती है

(b) घटती है

(c) वैसी ही रहती है

(d) सहसा गिर जाती

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बढ़ती है” ][/bg_collapse]

53. प्रकाश की गति है

(a) 9 x 102m/s

(b) 3×1011m/s

(c) 3×108m/s

(d) 2 x 104m/s

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 3x108m/s” ][/bg_collapse]

54. सूर्यग्रहण होता है, जब –

(a) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।

(b) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।

(c) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।

(d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।” ][/bg_collapse]

55. चन्द्रग्रहण घटित होता है

(a) अमावस्या के दिन

(b) पूर्णिमा के दिन

(c) अर्द्धचन्द्र के दिन

(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) पूर्णिमा के दिन” ][/bg_collapse]

56. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि

(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती हैं।

(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है।

(c) वह बहुत कठोर होता है।

(d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है।” ][/bg_collapse]

57. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है

(a) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर

(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

(d) अपवर्तन विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर” ][/bg_collapse]

58. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?

(a) परावर्तन

(b) न्यूटन का गति नियम

(c) अपवर्तन

(d) उल्लावन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अपवर्तन” ][/bg_collapse]

59. एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा

(a) 30°

(b) 60°

(c) 90°

(d) 180°

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 60°” ][/bg_collapse]

General Physics Objective Question Paper download

60. अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद का कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है – [RRB 2002

(a) 1.5

(b) 0.5

(c) 3.0

(d) 1.25

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 3.0″ ][/bg_collapse]

61. यदि किसी दर्पण को 6 कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा –

(a) 0

(b) θ

(c) 2

(d) 20

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) 20″ ][/bg_collapse]

62. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है—

(a) हीरे से कांच में

(b) जल से कांच में

(c) वायु से जल में

(d) वायु से कांच में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) हीरे से कांच में” ][/bg_collapse]

63. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है –

(a) अपवर्तन का

(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

(c) विक्षेपण का

(d) विवर्तन का

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का” ][/bg_collapse]

64. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है

(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

(b) व्यतिकरण पर

(c) विवर्तन पर

(d) ध्रुवण पर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर” ][/bg_collapse]

65. इन्द्रधनुष………. के कारण होता है। [RRB 2005]

(a) परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) प्रकीर्णन

(d) परावर्तन एवं अपवर्तन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) परावर्तन एवं अपवर्तन” ][/bg_collapse]

66. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है (RRB 2004]

(a) विवर्तन के कारण

(b) अपवर्तन के कारण

(c) प्रकीर्णन के कारण

(d) परावर्तन के कारण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) प्रकीर्णन के कारण” ][/bg_collapse]

67. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Disffusion) का कारण है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) धूलकण

(c) हीलियम

(d) जलवाष्प

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) धूलकण” ][/bg_collapse]

68. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि

(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

(b) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है।

(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है।

(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।” ][/bg_collapse]

69. समुद्र नीला प्रतीत होता है

(a) अधिक गहराई के कारण

(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(c) जल के नीले रंग के कारण

(d) जल की ऊपरी सतह के कारण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण” ][/bg_collapse]

70. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है – [ BPSC 1995 ]

(a) परावर्तन के कारण

(b) प्रकीर्णन के कारण

(c) अपवर्तन के कारण

(d) विवर्तन के कारण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) प्रकीर्णन के कारण” ][/bg_collapse]

71. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का का परिणाम है ?

(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण बनना किस परिघटना

(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण

(c) अपवर्तन और परिक्षेपण

(d) ध्रुवण और व्यतिकरण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण बनना किस परिघटना” ][/bg_collapse]

72. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है ? (RRB 2005)

(a) समतल दर्पण

(b) समतल उत्तल दर्पण

(c) अवतल दर्पण

(d) उत्तल दर्पण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) उत्तल दर्पण” ][/bg_collapse]

73. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं

(a) अवतल दर्पण

(b) समतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) अवतल दर्पण” ][/bg_collapse]

74. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है? ( RRB 2005 )

(a) वास्तविक तथा उल्टा

(d) आभासी तथा सीधा

(c) आभासी तथा उल्टा

(b) वास्तविक तथा सीधा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) वास्तविक तथा उल्टा” ][/bg_collapse]

75.1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी – ( RRB 2004 )

(a) 1.5 मीटर

(b) 0.75 मीटर

(c) 3 मीटर

(d) 2 मीटर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) 0.75 मीटर” ][/bg_collapse]

76. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी?

(a) दो

(b) एक

(c) छह

(d) अनन्त

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अनन्त” ][/bg_collapse]

77. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है—

(a) उत्तल दर्पण

(b) उत्तल लेन्स

(c) अवतल दर्पण

(d) अवतल लेन्स

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) अवतल लेन्स” ][/bg_collapse]

78. धूप के चश्मे की क्षमता होती है

(a) 0 डायोप्टर

(b) 1 डायोप्टर

(c) 92 डायोप्टर

(d) 4 डायोप्टर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) 0 डायोप्टर” ][/bg_collapse]

79. यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर +2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी

(a) 200 सेमी

(b) 100 सेमी

(c) 50 सेमी

(d) 2 सेमी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) 50 सेमी” ][/bg_collapse]

General Physics Objective Question In Hindi PDF Download 

80. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह –

(a) अवशोषित करता है

(b) परावर्तित करता है

(c) परावर्तित नहीं करता है.

(d) प्रकीर्णित करता है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) परावर्तित नहीं करता है.” ][/bg_collapse]

81. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा ( RRB 2005 )

(a) लाल

(b) हरा

(c) नीला

(d) पीला

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) नीला” ][/bg_collapse]

82. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है

(a) वेग द्वारा

(b) आयाम द्वारा

(c) तरंगदैर्घ्य द्वारा

(d) आवृति द्वारा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) तरंगदैर्घ्य द्वारा” ][/bg_collapse]

83. तीन रंग मूल रंग हैं। ये हैं—  RRB 2003

(a) नीला, पीला और लाल

(b) नीला, हरा और लाल

(c) पीला, हरा और लाल

(d) नीला, पीला और हरा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) नीला, हरा और लाल” ][/bg_collapse]

84. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) बैंगनी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) बैंगनी” ][/bg_collapse]

85. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा [RRB 2005]

(a) मैजेन्टा

(b) सफेद

(c) काला

(d) स्याम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) सफेद” ][/bg_collapse]

86. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ? [RRB 2001]

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) वर्तुलाकार

(d) समान मोटाई का

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) उत्तल” ][/bg_collapse]

87. आइरिस (Iris) का क्या काम होता है? [RRB 2004]

(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना

(b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना

(c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना

(d) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना” ][/bg_collapse]

88. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है— [RRB 2004]

(a) उत्तल लेन्स

(b) समतल उत्तल लेन्स

(c) अवतल लेन्स

(d) समतल अवतल लेन्स

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) अवतल लेन्स” ][/bg_collapse]

89. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं— (BPSC 1999]

(a) अवतल लेन्स

(b) उत्तल दर्पण

(c) उत्तल लेन्स

(d) अवतल दर्पण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) उत्तल लेन्स” ][/bg_collapse]

90. दूरबीन का आविष्कार किया था

(a) गैलीलियो

(b) गुटिनबर्ग

(c) एडीसन

(d) ग्राहम बेल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) गैलीलियो” ][/bg_collapse]

91., आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?

(a) फिल्म

(b) लेंस

(c) शटर

(d) आवरण

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) फिल्म” ][/bg_collapse]

92. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके

(a) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है

(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(c) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(d) सभी सत्य है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है” ][/bg_collapse]

93. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) पोजिट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) न्यूट्रॉन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) इलेक्ट्रॉन” ][/bg_collapse]

94. आप कार में जा रहे हैं। यदि असमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए

(a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे

(b) कार की खिड़कियां खोल देंगे

(c) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगें

(d) कार के ऊपर बैठ जायेंगे

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे” ][/bg_collapse]

95. “दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।” यह नियम है—

(a) ओम का नियम

(b) किरचॉफ का नियम

(c) कूलम्ब का नियम

(d) फैराडे का नियम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(c) कूलम्ब का नियम” ][/bg_collapse]

96. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच के

(a) प्रतिरोध को

(b) विभवान्तर को

(c) धारा को

(d) विद्युत् धारा की प्रबलता को

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(b) विभवान्तर को” ][/bg_collapse]

97. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है ?

(a) चाँदी

(b) कॉपर

(c) एल्युमीनियम

(d) लोहा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) चाँदी” ][/bg_collapse]

98. अतिचालकता का लक्षण है – [BPSC 1994)

(a) उच्च पारगम्यता

(b) निम्न पारगम्यता

(c) शून्य पारगम्यता

(d) अनन्त पारगम्यता

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) उच्च पारगम्यता” ][/bg_collapse]

99. अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती हैं क्योंकि

(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।

(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं।

(c) उनका गलनांक ऊँचा होता है।

(d) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं।” ][/bg_collapse]

100 तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि –

(a) इसका गलनांक अधिक होता है।

(b) यह सस्ता होता है।

(c) यह बहुत टिकाऊ होता है।

(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है।” ][/bg_collapse]

General Physics Objective Question Paper PDF Download


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *