General Knowledge SSC GD Question Answer
SSC GD Study Material

General Knowledge SSC GD Question Answer 2023 | Samanya Gyan SSC GD Question Paper Download 2023

General Knowledge SSC GD Question in PDF Download 2023 :- दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD GK and GS Question Answer 2023 महात्वपूर्ण प्रश्न:  दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam General Science Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD Exam


SSC GD GK and GS Question Answer 2023

1. नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है?

(a) योजना और विकास मन्त्री

(b) वित्तमन्त्री

(c) प्रधानमन्त्री

(d) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मन्त्री

Answer ⇒ C

2. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ कौन है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोक्साइड

(d) धुआँ

Answer ⇒ C

3. वह मृदा जल कौन-सा है, जो पौधे के लिए अति आवश्यक है?

(a) गुरुत्वीय जल

(b) कोशिका जल

(C) आसंजक जल

(d) यौगिक जल

Answer ⇒ B

4. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति के अन्तर्गत राज्यसभा को भंग किया जा सकता है।

(a) जब देश में वित्तीय आपातकाल घोषित हुआ हो

(b) जब संवैधानिक तन्त्र असफल हो गया हो

(c) जब उपराष्ट्रपति की मृत्यु हो गई हो।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ D

5. ‘आयुष्मान भारत’ का सम्बन्ध किससे है ?

(a) स्वास्थ्य

(b) खेल

(c) परिवहन

(d) उद्योग

Answer ⇒ A

6. ‘मेन कैम्फ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) रूसो

(b) रोनाल्ड रीगन

(c) हिटलर

(d) चार्ल्स डिकेन्स

Answer ⇒ C

7. निम्नलिखित में से कौन-सी ऑप्टिकल डिस्क है?

(a) वर्म डिस्क

(b) जिप डिस्क

(c) जॉज डिस्क

(d) सुपर डिस्क

Answer ⇒ A

8. ‘द व्हाइट टाइगर’ के लेखक कौन हैं?

(a) अमिताभ घोष

(b) अरुन्धति राय

(c) अरविन्द अडिगा

(d) महाश्वेता देवी

Answer ⇒ C

9. प्रार्थना समाज का गठन किसने किया था?

(a) राजा राममोहन राय

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) आत्माराम पाण्डुरंग

(d) स्वामी विवेकानन्द

Answer ⇒ C

10. संविधान सभा ने संविधान का प्रारूप कब स्वीकृत किया ?

(a) 26 नवम्बर, 1949 को

(b) 26 जनवरी, 1949 को

(c) 26 जनवरी, 1950 को

(d) 28 नवम्बर, 1949 को

Answer ⇒ A

11. राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों को निम्नलिखित में से किसमें से अपनाया गया था?

(a) ब्रिटिश संविधान

(b) स्विस संविधान

(c) यू.एस. संविधान

(d) आइरिश संविधान

Answer ⇒ D

12. बाजार नियम किसने प्रस्तुत किया था ?

(a) एडम स्मिथ

(b) जे. बी. से

(c) टी. आर. माल्थस

(d) डेविड रिकार्डो

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से किसने विज्ञान की दो भिन्न शाखाओं में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?

(a) रुसेल हर्ल्स

(b) डेविड ली

(c) मैडम क्यूरी

(d) पॉल बीयर

Answer ⇒ C

Hindi Samanya Gyan SSC GD Exam 2023

14. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?

(a) डॉ. यू. आर. राव

(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(c) डॉ. चिदम्बरम

(d) डॉ. होमी भाभा

Answer ⇒ B

15. ओजोन में होती है

(a) केवल ऑक्सीजन

(b) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन और कार्बन

(d) ऑक्सीजन और कार्बन

Answer ⇒ A

16.  किस विधि द्वारा दो ठोसों के मिश्रण को अलग किया जाता है?

(a) संघनन

(b) आसवन

(c) उर्ध्वपातन

(d) वर्ण लेखन

Answer ⇒ C

17. सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत किस आयु वर्ग के बच्चे आते हैं?

(b) 6 14 वर्ष

(a) 0-14 वर्ष

(d) 6- 18 वर्ष

(c) 3-18 वर्ष

Answer ⇒ B

18. सुन्दरवन के जंगल को क्या कहा जाता है?

(a) गुल्म (रकम) जंगल

(b) मैन्द्रोव

(C) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)

(d) दण्डा

Answer ⇒ B

19. शोर को किसमें मापा जाता है?

(a) बाट

(b) रेम

(C) सेण्टीब्रेड

(d) डेसीबल

Answer ⇒ D

20. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है,

(a) यान्त्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(b) ताप ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में

(C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

(d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

Answer ⇒ C

21. मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ संचालन के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक है?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D

Answer ⇒ A

22. मानव हृदय के कक्षों (chambers) की संख्या है

(a) चार

(b) दो

(c) तीन

(d) पाँच

Answer ⇒ A

23. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है?

(a) AB

(b) O

(c) B

(d) A

Answer ⇒ A

24. ‘खालसा पन्थ’ की नींव किस सिख गुरु ने डाली?

(a) गुरु गोविन्द सिंह

(b) गुरु अर्जुन सिंह

(c) गुरु हरगोविन्द

(d) गुरु तेग बहादुर

Answer ⇒ A

25. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ यह नारा किसने दिया?

(a) सुभाषचन्द्र बोस

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) जवाहरलाल नेहरू

Answer ⇒ D
  • General Knowledge SSC GD Question Download 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *