Free Online SSC GD Exam Hindi Practice Set 2023
SSC GD

Free Online SSC GD Exam Hindi Practice Set 2023 : एसएससी जीडी एग्जाम 2023 के लिए हिंदी का जबरदस्त प्रैक्टिस सेट आपको प्रोवाइड किया गया है ,इसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ें

Free Online SSC GD Exam Hindi Practice Set 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए Hindi का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || GD constable Hindi question 2023
Hindi ka practice set SSC GD 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे Hindi online test 2023 SSC GD  || SSC GD || Hindi VVI Question SSC GD Exam 2023
SSC GD WhatsApp JoinClick Here

Free Online SSC GD Exam Hindi Practice Set 2023

1.दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

राजनीति से संबंधित

(a) सैद्धांतिक

(b) नैतिक

(c) अनैतिक

(d) राजनैतिक

View Answer
  (d) राजनैतिक


2.. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

अनाज •……………में उगता है।

(a) जहाजों

(b) सड़कों

(c) खेतों

(d) मैदानों

View Answer
  (c) खेतों


3. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) क्षुधा

(b) भूदा

(c) क्षुदा

(d) क्षुघा

View Answer
  (a) क्षुधा


4. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मोहन अपने काम में प्रवीण है।

(a) चालाक

(b) पूर्ण

(c) शातिर

(d) दक्ष

View Answer
  (d) दक्ष


5. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

ग्रह

(a) घर

(b) आग्रह

(c) कर्म

(d) नक्षत्र

View Answer
  (d) नक्षत्र


6. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।

जिसकी आयु कम हो

(a) शतायु

(b) दीर्घायु

(c) चिरंजीवी

(d) अल्पायु

View Answer
  (d) अल्पायु


7. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

वह चला गया था……………. रास्ते में लौट आया।

(a) परंतु

(b) यदि

(c) वह

(d) तो

View Answer
  (a) परंतु


8. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

बोतल में पानी…………….भरा है ।

(a) के बारे में

(b) के बदले

(c) आधा

(d) को साथ

View Answer
  (c) आधा


9. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘लोहे के चने। चबाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(a) अच्छा कार्य करना

(b) सरल कार्य करना

(c) बहुत कठिन कार्य करना

(d) लोहे से निर्मित चने खाना

View Answer
  (c) बहुत कठिन कार्य करना 


GD constable Hindi question 2023

10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

हमारा ईश्वर में विश्वास है।

(b) विष्णु

(a) शंकर

(c) भगवान

(d) कृष्ण

View Answer
  (c) भगवान 


11. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) बिछौना

(b) बिछोना

(c) बीछौना

(d) विना

View Answer
  (a) बिछौना


 12. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘रूह काँपना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(a) बहुत सर्दी लगना

(b) बहुत काँपना

(c) बहुत डरना

(d) बहुत निडर

View Answer
  (c) बहुत डरना


13. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

कृत्रिम

(a) प्राकृतिक

(b) कृति

(c) बनावटी

(d) कृमि

View Answer
  (a) प्राकृतिक


निर्देश (14-18): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए ।

हमारा सौभाग्य है कि समय-समय पर हमारे देश में ऐसे अनेक ऋषि, महर्षि, विद्वान, संत और महात्मा पैदा हुए जिन्होंने विघटन, विरोध और……….. (14) की वृत्ति के खतरे को पहचाना और उन्हें समाप्त करने में अपनी पूर्ण ……………..(15) लगा दी। कबीर और गांधी इसी प्रकार के व्यक्ति  थे। उन्होंने एकता और सहिष्णुता की जो धारा बहायी, वह अभी तक _……………( 16 ) नहीं हुई। आज भी हमारे देश में सौभाग्य से ऐसे नेता, विचारक और समाजसेवी …………..(17) हैं जो इस खतरे के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं और समय आने पर अपने …………(18) की बाजी लगाने के लिए तैयार हो जाते


14. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 14 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) लगाव

(b) असंतुष्ट

(c) चुनाव

(d) अलगाव

View Answer
  (d) अलगाव 


15. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 15 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) शक्ति

(b) महत्वकांक्षा

(c) स्वतंत्रता

(d) इच्छा

View Answer
  (a) शक्ति


16. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 16 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) बड़ी

(b) अधिक 

(c) दीर्घ

(d) क्षीण

View Answer
  (d) क्षीण


17. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 17 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) विलीन

(b) मौजूद

(c) वर्तमान

(d) लुप्त

View Answer
  (b) मौजूद


18. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान 18 के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) दिल

(b) इच्छा

(c) मन

(d) प्राण

View Answer
  (d) प्राण


19. दिए गए वाकय का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

शिरीष के विशाल वृक्ष बड़ी छायादार होते हैं।

(a) होते हैं।

(b) विशाल वृक्ष

(c) बड़ी छायादार

(d) शिरीष के

View Answer
  (c) बड़ी छायादार


Hindi ka practice set SSC GD 2023

20. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

सत्कार

(a) पुरस्कार

(b) तिरस्कार

(c) सम्मान

(d) बेकार

View Answer
  (b) तिरस्कार


21. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

सब आदमी समान नहीं होते।

(a) प्रत्येक व्यक्ति

(b) लोक

(c) हर मानव

(d) मनुष्य बराबर

View Answer
  (a) प्रत्येक व्यक्ति


22. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें:

रीमा ने ……….से फल काटे ।

(a) तलवार

(b) कैंची

(c) कुल्हाड़ी

(d) चाकू

View Answer
  (d) चाकू


23. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

आवाज

(a) नगाड़ा

(b) नंदिनी

(c) ध्वनि

(d) अनादर

View Answer
  (c) ध्वनि


24. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

पक्षियों की दुनिया कितना स्वच्छंद होती है।

(a) दुनिया

(b) पक्षियों की

(c) कितना स्वच्छंद

(d) होती है।

View Answer
  (c) कितना स्वच्छंद


25. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

आकर्षण का केंद्र वह माण्डवगढ़ शाही महलों की खण्डहर है।

(a) यह माण्डवगढ़

(b) शाही महलों की

(c) आकर्षण का केंद्र

(d) खण्डहर है।

View Answer
  (b) शाही महलों की

Hindi online test 2023 SSC GD  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *