Bihar Daroga Important Objective Question 2023:- यदि आप बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर Bihar Daroga Sub Inspector Exam 2023 Important Question दिया गया है इसे एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | Bihar SI Exam 2023 Question Paper PDF | Daroga Sub Inspector Exam 2023 Practice Set Question
Bihar SI Exam 2023 Objective Question Paper PDF Download
1. वह हड़प्पीय नगर, जिसका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातत्त्व-स्थल करता है, किस नदी पर स्थित था?
(a) नर्मदा
(b) माही
(c) भोगवा
(d) भीम
Answer ⇒ C |
2. निम्नलिखित में से कौन मौर्ययुगीन अधिकर तौल-माप का प्रभारी था?
(a) पौतवाध्यक्ष
(b) पण्याध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्ष
Answer ⇒ A |
3. कौटिल्य का अर्थशास्त्र है, एक
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के सम्बन्ध में नाटक
(b) आत्मकथा
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य का इतिहास
(d) शासन के सिद्धान्तों की पुस्तक
Answer ⇒ D |
4. चीनी यात्री ह्वेनत्सांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) हर्ष
(c) धनदेव
(d) स्कन्दगुप्त
Answer ⇒ B |
5. महोदया किसका पुराना नाम है?
(a) इलाहाबाद
(b) खजुराहो
(c) कन्नौज
(d) पटना
Answer ⇒ C |
6. निम्नलिखित में से कौन एक शैलकृत स्थापत्य का उदाहरण है?
(a) तटीय मंदिर, मामल्लपुरम
(b) राजराजेश्वर मन्दिर, तंजावुर
(c) कैलाश मन्दिर, एलोरा
(d) जगन्नाथ मन्दिर, पुरी
Answer ⇒ C |
7. निम्नलिखित वंशों ने किस क्रम में दिल्ली पर शासन किया था? नीचे दिए कूट से सही उत्तरों का चुनाव करें, सही उत्तरों को चुनें:
1. खिलजी
2. लोदी
3. सैय्यद
4. गुलाम
कूटः
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2
Answer ⇒ D |
8. 1802 की बेसिन की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
(a) अंग्रेज तथा बाजीराव I
(b) अंग्रेज तथा बाजीराव I
(c) फ्रांसीसी तथा बाजीराव I
(d) डच तथा बाजीराव II
Answer ⇒ B |
9. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया
(a) माउंट आबू
(b) नैनीताल में
(c) सरधना में
(d) कानपुर में
Answer ⇒ B |
Bihar Daroga Important Objective Question Answer PDF Download
10. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया था
(a) मुगलों ने
(b) अफगानों ने
(c) अंग्रेजों ने
(d) रोहिल्लों ने
Answer ⇒ B |
11. औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
(a) बहादुर शाह प्रथम ने
(b) जहाँदार शाह ने
(c) मोहम्मद शाह ने
(d) अकबर द्वितीय ने
12. मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
(a) अरबी
(b) तुर्की
(c) फारसी
(d) उर्दू
Answer ⇒ A |
13. अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय सम्पन्न हुआ
(a) लॉर्ड एलेनबरो के समय
(b) लॉर्ड हार्डिन्ज के समय
(c) लॉर्ड ऑकलैण्ड के समय
(d) लॉर्ड एमहर्स्ट के समय
14. जब 1857 की क्रान्ति प्रारम्भ हुई, गवर्नर जनरल था
(a) डलहौजी
(b) कैनिंग
(c) लारेन्स
(d) कर्जन
Answer ⇒ C |
15. निम्नलिखित में से किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) एम. जी. रानाडे
(d) राजा राममोहन राय
Answer ⇒ A |
16. गांधीजी का चम्पारन आन्दोलन था
(a) हरिजनों के अधिकारों की सुरक्षा
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन हेतु
(c) हिन्दू समाज की एकता बनाये रखने हेतु
(d) नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु
Answer ⇒ B |
17. निम्नलिखित में से कौन लगातार छह वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसीडेंट रहे ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer ⇒ B |
18. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) नलिनी सेन गुप्ता
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेंट
(d) कादम्बिनी बोस
Answer ⇒ C |
19. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धान्त को मान्यता दी गई थी, हुआ था
(a) लाहौर में
(b) कराँची में
(c) बम्बई में
(d) लखनऊ में
Answer ⇒ A |
बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ
20. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जलियाँवाला बाग काण्ड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) तेज बहादुर सप्रू
Answer ⇒ B |
21. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) क्रांतिकारी आंदोलन
(c) होमरूल आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer ⇒ C |
22. ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया?
(a) दाँडी मार्च के समय
(b) असहयोग आंदोलन के समय
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय
(d) गोलमेज सम्मेलन के समय
Answer ⇒ B |
23. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Answer ⇒ A |
24. ‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहाँ अवस्थित हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) बिहार
Answer ⇒ A |
25. निम्न नदियों में से कौन सी एक हिमालय की तीनों श्रेणियों को आर-पार काटती
(a) रावी
(b) सतलज
(c) चिनाब
(d) झेलम
Answer ⇒ B |
26. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
(a) नई दिल्ली में
(b) नागपुर में
(c) जोधपुर में
(d) पुणे में
Answer ⇒ A |
27. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
Answer ⇒ D |
28. बाघों का प्रमुख रिजर्व ‘सरिस्का’ किस राज्य में अवस्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ B |
29. भारत के निम्न टाइगर रिजर्व में से कौन सा मिजोरम में अवस्थित है?
(a) मेलघाट
(b) बक्सा
(c) डम्फा
(d) भद्रा
Answer ⇒ C |
Bihar Daroga Set Practice in Hindi
30. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नागालैण्ड
Answer ⇒ C |
31. भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा में
(c) गुजरात में
(d) महाराष्ट्र में
Answer ⇒ C |
32. निम्न में से किस प्रान्त में ‘सोयाबीन खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ C |
33. निम्नलिखित में से कौन सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
(a) पोरबंदर
(b) हल्दिया
(c) पणजी
(d) विशाखापट्टनम
Answer ⇒ B |
34. भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं?
(a) गोण्डवाना तंत्र
(b) कुडापा तंत्र
(c) धारवाड तंत्र
(d) विन्ध्यन तंत्र
Answer ⇒ C |
35. पृथ्वी स्थित है –
(a) शुक्र एंव मंगल के मध्य
(b) मंगल एंव बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एंव बृहस्पति के मध्य
(d) बुध एंव शुक्र के मध्य
Answer ⇒ A |
36. सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है
(a) चीन में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) जापान में
(d) मलेशिया में
Answer ⇒ C |
37. अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है?
(a) उजबेकिस्तान के साथ
(b) ताजिकिस्तान के साथ
(c) रूस के साथ
(d) तुर्कमेनिस्तान के साथ
Answer ⇒ C |
38. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) वेनेजुएला – बोगोटा
(b) न्यूजीलैंड – कारकास
(c) कोलंबिया – वेलिंगटन
(d) साइप्रस – निकोसिया
Answer ⇒ D |
39. निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलेनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है?
(a) सोलोमन द्वीप
(b) गिल्बर्ट द्वीप
(c) सोसायटी द्वीप
(d) मार्शल द्वीप
Answer ⇒ A |
बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023
40. निम्नलिखित में किस एक देश में पंपास घास के मैदान स्थित हैं?
(a) पराग्वे
(b) बोलीविया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरूग्वे
Answer ⇒ C |
41. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है
(a) बिहार
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d)पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ A |
42. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
Answer ⇒ A |
43. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ C |
44. इनमें से कौन भारत का प्रथम कानून मंत्री था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. बी. आर अम्बेडकर
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) टी. टी. कृष्णमाचारी
Answer ⇒ B |
45. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
Answer ⇒ B |
46. भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
(a) 1945 में
(b) 1980 में
(c) 1985 में
(d) 1988 में
Answer ⇒ C |
47. कृषि का योगदान इस समय राष्ट्रीय जी.डी.पी. में लगभग है
(a) 18%
(b) 23%
(c) 25%
(d) 28%
Answer ⇒ A |
48. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
(a) चूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस सहयोग से
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से
Answer ⇒ D |
49. ‘वैट लगाया गया है
(a) उत्पादन के प्रथम चरण पर
(b) सीधे उपभोक्ता पर
(c) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(d) उत्पादन के अन्तिम चरण पर
Answer ⇒ C |
Bihar SI Exam 2023 Practice Set
50. निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
(a) फेमा
(b) सेबी
(c) एम.आर.टी.पी. अधिनियम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
51. ‘भुगतान सन्तुलन’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है ?
(a) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से
(b) कर संग्रह से
(c) आयात एवं निर्यात से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
52. ‘पीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(a) पुष्पोत्पादन से
(b) मछली पालन से
(c) तोरिया-सरसों उत्पादन से
(d) गेहूँ उत्पादन से
Answer ⇒ C |
53. ‘ललित’ एक उन्नत किस्म है
(a) आम की
(b) अमरूद की
(c) केला की
(d) स्ट्राबेरी की
Answer ⇒ B |
54. भारत की औसत फसल गहनता है लगभग
(a) 110 प्रतिशत
(b) 138 प्रतिशत
(c) 160 प्रतिशत
(d) 185 प्रतिशत
Answer ⇒ B |
55. (पर्यावरण के सन्दर्भ में) भारत में पाये जाने वाले ‘हाट स्पाट’ हैं
(a) पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट
(b) विन्ध्य पर्वत श्रेणी, पूर्वी घाट
(c) पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
(d) शिवालिक श्रृंखला, पूर्वी घाट
Answer ⇒ C |
56. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दीवान-ए बंदगान’ का संबद्ध था
(a) वित्त विभाग से
(b) सैन्य विभाग से
(c) दास विभाग से
(d) न्याय विभाग से
Answer ⇒ C |
57. किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(a) लार्ड रिपन ने
(b) लार्ड डफरिन ने
(c) लार्ड कर्जन ने
(d) लार्ड वेलेजली ने
Answer ⇒ B |
58. भाखड़ा-नांगल एक संयुक्त परियोजना है
(a) हरियाणा-पंजाब और राजस्थान की
(b) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(d) पंजाब दिल्ली और राजस्थान की
Answer ⇒ A |
59. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पाई जाती है?
(a) क्षोभ मंडल में
(b) मध्य मंडल में
(c) समताप मंडल में
(d) बाह्य मंडल में
Answer ⇒ C |
Bihar Daroga Important Objective 2023
60. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(a) मोहम्मद सादुल्लाह
(b) के. एम. मुंशी
(c) ए.के. अय्यर
(d) जवाहर लाल नेहरू
Answer ⇒ D |
61. भारतीय संविधान कैसा है?
(a) कठोर
(b) लचीला
(c) न ही कठोर न ही लचीला
(d) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
Answer ⇒ C |
62. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रताअधिनियम कब पारित किया था?
(a) जनवरी 1947 में
(b) जून 1947 में
(c) जुलाई 1947 में
(d) अगस्त 1947 में
Answer ⇒ C |
63. भारतीय संविधान में समवर्ती विचार कहा से लिया गया है?
(a) यू.एस.ए. से
(b) स्विट्जरलैण्ड से
(c) आस्ट्रेलिया से
(d) यू.एस.एस.आर. से
Answer ⇒ C |
64. भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(a) सोलह भागों में
(b) बाइस भागों में
(c) चौबीस भागों में
(d) पच्चीस भागों में
Answer ⇒ B |
65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था है।
2.भारत एक प्रभुसत्ता सम्पन्न राज्य है।
3. भारत में लोकतांत्रिक समाज है।
4. भारत एक कल्याणकारी राज्य है।
उपरोक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Answer ⇒ D |
66. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(b) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में
Answer ⇒ A |
67. भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित’ किया गया था?
(a) भारत की संविधान सभा
(b) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
(c) भारतीय संसद द्वारा
(d) ब्रिटिश संसद द्वारा
Answer ⇒ A |
68. भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है?
(a) भाग-1 में
(b) भाग-4क में
(c) भाग-2 में
(d) भाग-4 में
Answer ⇒ B |
69. मूल अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-23
(d) अनुच्छेद-24
Answer ⇒ D |
Bihar Daroga SI Exam VVI Question 2023
70. भारतीय संविधान का संरक्षक समझा जाता है?
(a) संसद के
(b) राष्ट्रपति के लिए
(c) न्यायपालिका के
(d) प्रधानमंत्री को
Answer ⇒ C |
71. निम्नांकित में से कौन सा ‘राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों’ में निहित है?
(a) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण।
(b) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का संरक्षण।
(c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण।
(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो ।
Answer ⇒ D |
72. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Answer ⇒ C |
73. राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधान मंत्री द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Answer ⇒ D |
74. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 32
Answer ⇒ C |
75. भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में हैं?
(a) भाग 11 और अध्याय 1
(b) भाग 11 और अध्याय 2
(c) भाग 12 और अध्याय 1
(d) भाग 12 और अध्याय 2
Answer ⇒ A |
76. निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक प्राधिकरण हैं?
1. राज्य चुनाव आयोग
2. वित्त आयोग
3. मुख्य निर्वाचन अधिकारी
4. पंचायत
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 और 2 केवल
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 1, 2 और 4 केवल
(d) सभी चारों
Answer ⇒ D |
77. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक गण के सदस्य हैं? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1. संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
2. राज्य विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
3. संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
4. सभी राज्यपाल तथा उप-राज्यपाल
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
Answer ⇒ B |
78. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
Answer ⇒ B |
79. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे चालक कौन सा है?
(a) एल्युमिनियम
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) सोना
Answer ⇒ C |
बिहार दरोगा मॉक टेस्ट 2023
80. डायनामो परिवर्तित करता है
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
Answer ⇒ C |
81. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में कौन सा परिणाम सही होगा?
(a) वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा।
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जाएगा परन्तु भार वही रहेगा।
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जाएंगे।
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।
Answer ⇒ A |
82. अधोलिखित में से कौन सा रंग इन्द्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है?
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
Answer ⇒ B |
83. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए।
सूची-1 सूची-11
A. एनीमोमीटर 1. भूकंप
B. सीस्मोग्राफ 2. वायुमंडलीय दबाव
C. बैरोग्राफ 3. वायु वेग
D. हाईग्रोमीटर 4. आर्द्रता
कूट:
A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 1 2 3
(c) 4 1 3 2 (d) 3 1 2 4
Answer ⇒ D |
84. एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
Answer ⇒ C |
85. निम्नलिखित में से किसे चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक सल्फाइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) कैल्शियम फास्फेट
(d) जिंक फास्फाइड
Answer ⇒ D |
86. खट्टे दूध के उत्पादों में कौन-सा होता है ?
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) ब्यूटायरिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
Answer ⇒ D |
87. निम्नलिखित मिश्रण-धातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?
(a) जिंक – तांबा
(b) कॉपर- टिन
(c) पारा -जस्ता
(d) सीसा – जस्ता
Answer ⇒ C |
88. निम्नलिखित में से कौन परजीवी पादप है?
(a) एक प्रकार का अनाज
(b) मैकरोनी गेहूं
(c) गोल्डन चावल
(d) Triticale
Answer ⇒ C |
89. कौन सा जीवित ऊत्तक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?
(a) जाइलेम
(b) फ्लोयम
(c) कोर्टेक्स
(d) एपीडमिंस
Answer ⇒ B |
Bihar Daroga PT Question Paper in Hindi PDF
90. नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है?
(a) पोस्ता (पॉपी) से
(b) तुलसी से
(c) गंध सफेदा (यूकैजिप्टस) से
(d) इफेडरा से
Answer ⇒ A |
91. “सकल्प” परियोजना किसके उन्मूलन से सम्बन्धित है?
(a) एड्स/एच.आई.वी.
(b) निरक्षता
(c) पोलियो
(d) बेरोजगारी
Answer ⇒ A |
92. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये
सूची-I सूची-II
(A) ओडियोग्राम 1. हृदय
(B) ई.सी.जी. 2. मस्तिष्क
(C) ई.ई.जी. 3. कान
(D) मैमोग्राम 4. वक्ष
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 2 4
Answer ⇒ D |
93. मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है। क्योंकि यह स्तर कम करता है:
(a) HDL का
(b) LDL का
(c) ट्राइग्लिसराइड का
(d) इन्सुलिन का
Answer ⇒ A |
94. किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो ‘सूसा’ और न ‘एकबेतना’ कर सकते हैं?
(a) फाहियान
(b) मेगस्थनीज
(c) एरियन
(d) चाणक्य
Answer ⇒ C |
95. कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) शिव सिंह
(b) हरि सिंह
(c) नरसिंह सिंह
(d) शक्ति सिंह
Answer ⇒ B |
96. मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?
(a) प्रशासनिक सुविधा के लिए
(b) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
(c) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
(d) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से
Answer ⇒ C |
97. स्वतंत्रता के उपरांत बिहार में उग्र छात्र आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
(a) 1951 में
(b) 1955 में
(c) 1961 में
(d) 1974 में
Answer ⇒ B |
98. बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊंचाई कितनी है?
(a) 1166 मीटर
(b) 1266 मीटर
(c) 608.3 मीटर
(d) 879.4 मीटर
Answer ⇒ D |
99. बिहार राज्य के किस पक्षी विहार मे साइबेरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?
(a) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
(b) कुशेश्वर पक्षी अभयारण्य, दरभंगा
(c) बक्सर पक्षी विहार
(d) संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना
Answer ⇒ A |
100. बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?
(a) गंडक परियोजना नहर
(b) पूर्वी कोसी नहर
(c) सोन नहर
(d) मयूराक्षी नहर
Answer ⇒ A |