Current Affair Quiz in Hindi important question download : – दोस्तों यहां पर अगर आप बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर question paper current affair objective question 2021 प्रश्न दिया गया है Current Affair Quiz in Hindi Objective Question Paper In Hindi जिसे पढ़कर Bihar Daroga आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं
Current Affair Quiz in Hindi Question Download
1.हाल ही में केंद्र सरकार ने किस मिशन के लिए चाचा चौधरी को शुभंकर के रूप में चुना है ?
(A) नमामि गंगे मिशन
(B) स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0
(C) अमृत 2.0
(D) आयुष्मान भारत मिशन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नमामि गंगे मिशन” ][/bg_collapse]2. हाल ही में 3 वर्षों के लिए पुनः किसे राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(A) रेखा शर्मा
(B) श्रुति सिंह
(C) अनिंदा दत्ता
(D) रेखा श्रीवास्तव
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) रेखा शर्मा” ][/bg_collapse]3. युवाओं के कौशल विकास हेतु किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में PM – DAKSH ऐप एवं पोर्टल जारी किया गया?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(D) सहकारिता मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय” ][/bg_collapse]4. भारतीय वायुसेना ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एयर ट्रेफिक कंट्रोल (ATC) टावर का निर्माण किया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) लद्दाख” ][/bg_collapse]5. हाल ही में 127 वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 संसद द्वारा पारित कर दिया गया यह किससे संबंधित है?
(A) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण से
(B) छठी अनुसूची से संबंधित प्रावधानों में संशोधन के लिये
(C) सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण देने से
(D) राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश को अपनी OBC सूची बनाने के अधिकार से
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश को अपनी OBC सूची बनाने के अधिकार से” ][/bg_collapse]6. भारत का पहला “वाटर प्लस” शहर किसे घोषित किया गया?
(A) सूरत
(B) इंदौर
(C) चेन्नई
(D) बेंगलुरु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) इंदौर” ][/bg_collapse]7. भारत के पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा की जाएगी?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) लद्दाख” ][/bg_collapse]8. केंद्र सरकार द्वारा “व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी” को लॉन्च किया गया जिसके तहत कमर्शियल एवं प्राइवेट गाड़ियों को कितने वर्ष के बाद स्क्रैप कर दिया जाएगा?
(A) 10 वर्ष, 15 वर्ष
(B) 15 वर्ष 20 वर्ष
(C) 10 वर्ष, 20 वर्ष
(D) 15 वर्ष 25 वर्ष
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 15 वर्ष 20 वर्ष” ][/bg_collapse]9. हाल ही में भिंडावास वन्य जीव अभयारण्य एवं सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान को रामसर स्थलों की सूची में शामिल किया गया, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) गुजरात
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हरियाणा” ][/bg_collapse]10. हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) In an ideal world कुणाल बसु
(B) Accelerating India: 7 years of Modi government – केजे अलफोंस
(C) How the Earth got its beauty- सुधा मूर्ति
(D) Balakot airstrike: how India avenged Pulwama – अनुराधा राय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) Balakot airstrike: how India avenged Pulwama – अनुराधा राय” ][/bg_collapse]11. किस भारतीय महिला को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया?
(A) जोया अग्रवाल
(B) धृति बनर्जी
(C) हेमा श्रीवास्तव
(D) अनिंधा दत्ता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) जोया अग्रवाल” ][/bg_collapse]12. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम क्या है?
(A) Sovereignty of the nation
(B) Self-reliant India
(C) Transforming India
(D) Nation first always first
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) Nation first always first” ][/bg_collapse]13. निम्नलिखित में से किस देश में पहली बार मारबर्ग वायरस का मामला सामने आया?
(A) गिनी
(B) कांगो
(C) चीन
(D) नाइजीरिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) गिनी” ][/bg_collapse]14. सेटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला नेशनल पार्क कौन बना है?
(A) मानस
(B) काजीरंगा
(C) भीतरकणिका
(D) कूनो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) काजीरंगा” ][/bg_collapse]15. भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत का परीक्षण किया गया, जिसका नाम है –
(A) विक्रम
(B) रक्षक
(C) विक्रांत
(D) अर्जुन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) विक्रांत” ][/bg_collapse]16. राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) जयदीप गोविन्द
(B) अरुण कुमार मिश्रा
(C) एच. एल दत्तू
(D) महेश मिश्र
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अरुण कुमार मिश्रा” ][/bg_collapse]17. हाल ही में जारी भारत में पर्यावरण की स्थिति रिपोर्ट 2021′ में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) 115
(B) 116
(C) 117
(D) 118
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 117″ ][/bg_collapse]18. पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुणे में किस प्रोजेक्ट की शुरुआत की?
(A) 1-100 प्रोजेक्ट
(B) E-100 प्रोजेक्ट
(C) P-200 प्रोजेक्ट
(D) E-400 प्रोजेक्ट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) E-100 प्रोजेक्ट” ][/bg_collapse]19. ‘At Night All Blood is Black’ पुस्तक के लिए किस व्यक्ति को इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2021 से सम्मानित किया गया?
(A) डेविड डियोप
(B) जेम्स पैटरसन
(C) निकोलस स्पार्क्स
(D) सुजैन कोलिन्स
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) डेविड डियोप” ][/bg_collapse]Current Affair Quiz in Hindi PDF Download
20. पुस्तक ‘Stargazing: The players in my life’ के लेखक है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) रवि शास्त्री
(C) अनिल कुंबले
(D) कपिल देव
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) रवि शास्त्री” ][/bg_collapse]21. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक बार चढ़ाई करने का रिकॉर्ड किस व्यक्ति ने बनाया है?
(A) निम्स पुरजा
(B) कामी रीता शेरपा
(C) अंद्रेजेज बर्गिएल
(D) डेनिस उरुबको
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) कामी रीता शेरपा” ][/bg_collapse]22. स्वास्थ्य एवं कल्याण के क्षेत्र में बजट 2020-21 की अपेक्षा बजट 2021-22 से कितना अधिक धनराशि का आवंटन हुआ?
(A) 117%
(B) 127%
(C) 137%
(D) 147%
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 137%” ][/bg_collapse]23. किस राज्य सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अमृत वाहिनी ऐप’ लॉन्च किया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) झारखंड” ][/bg_collapse]24. किस राज्य सरकार द्वारा घर पर कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए संजीवनी परियोजना की शुरुआत की गई?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हरियाणा” ][/bg_collapse]25. हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किस देश से प्राप्त हुआ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) सिंगापुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सिंगापुर” ][/bg_collapse]26. भारतीय नौसेना द्वारा सेवामुक्त किए गए INS राजपूत के संबंध में कौन सा कथन सही है?
(i) यह भारत का पहला विध्वंसक पोत था।
(il) इसे 1980 में नौसेना में शामिल किया गया था।
(A) केवल (1)
(B) केवल (11)
(C) (i) और (ii)
(D) न (i), न ही (ii)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) (i) और (ii)” ][/bg_collapse]27. निम्न में से किसे CBI के नये निदेशक के रूप में चुना गया है?
(A) तरुण बजाज
(B) एस रमण
(C) सुबोध जयसवाल
(D) सुभाष कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सुबोध जयसवाल” ][/bg_collapse]28. मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ को लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना?
(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) इण्डोनेशिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सिंगापुर” ][/bg_collapse]29. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका की एसोसिएट अटार्नी जनरल के रूप में चुना गया है?
(A) नीरा टंडन
(B) वनीता गुप्ता
(C) शीला मूर्ति
(D) प्रीति अरोड़ा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) वनीता गुप्ता” ][/bg_collapse]30. भारतीय रेलवे द्वारा पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलाई गई?
(A) मुम्बई से लखनऊ
(B) मुम्बई से विशाखापत्तनम
(C) हैदराबाद से लखनऊ
(D) दिल्ली से हैदराबाद
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मुम्बई से विशाखापत्तनम” ][/bg_collapse]31. 22 अप्रैल 2021 को मनाए गए पृथ्वी दिवस का थीम क्या था?
(A) Protect Dur species
(B) Restore our Earth
(C) Save forest, Save Earth
(D) Climate Action
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) Restore our Earth” ][/bg_collapse]32. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इन्डेक्स 2021 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) 140वाँ
(B) 141वाँ
(C) 142वाँ
(D) 144वाँ
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 142वाँ” ][/bg_collapse]33. चुनावी बॉन्ड दाता का नाम घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी कौन बनी है?
(A) आम आदमी पार्टी
(B) जनता दल यूनाइटेड
(C) राष्ट्रीय लोक दल
(D) झारखंड मुक्ति मोर्चा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) झारखंड मुक्ति मोर्चा” ][/bg_collapse]34. किस देश ने अपने नए चन्द्र मिशन ‘Luna 25’ की घोषणा की है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) रूस” ][/bg_collapse]Current Affair Quiz in Hindi Download 2022
35. पुस्तक ‘The living mountain’ किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) रास्किन बॉन्ड
(B) अमिताव घोष
(C) झुम्पा लहड़ी
(D) सलमान रूश्दी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अमिताव घोष” ][/bg_collapse]36. वर्चुअली आयोजित ‘P4G सम्मेलन 2021’ की मेजबानी किस देश ने की?
(A) सऊदी अरब
(B) दक्षिण कोरिया
(C) भारत
(D) कतर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) दक्षिण कोरिया” ][/bg_collapse]37. ग्लोबल इनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2021 के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(i) यह विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी किया जाता है।
(ii) प्रथम स्थान स्वीडन को प्राप्त हुआ।
(iii) भारत को 87वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
(iv) 2020 में भारत का स्थान 74 वाँ था।
(A) केवल (ii)
(B) केवल (iii)
(C) (iii) एवं (iv)
(D) सभी सही है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सभी सही है।” ][/bg_collapse]38. प्रतिदिन 15 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने के लक्ष्य के साथ किस राज्य ने मिशन “कवच कुंडल” लॉन्च किया है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) असम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]39. कौम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट (CERA) द्वारा किसे ‘वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार’ प्रदान किया गया?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) रामनाथ कोविंद
(C) प्रकाश जावड़ेकर
(D) योगी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नरेन्द्र मोदी” ][/bg_collapse]40. किस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी माह के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) ऋषभ पंत
(C) रविंद्र जडेजा
(D) हार्दिक पांड्या
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) ऋषभ पंत” ][/bg_collapse]41. राज्य के गरीब लोगों को सस्ते दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार के द्वारा ‘मां किचन योजना की शुरुआत की गई?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) पश्चिम बंगाल” ][/bg_collapse]42. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
I इसमें प्रथम स्थान नॉर्वे को प्राप्त हुआ
II. इस सूचकांक में भारत का स्थान 53 वा रहा
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) 1 तथा II दोनो
(D) न I और न II
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 1 तथा II दोनो” ][/bg_collapse]43. टीबी मुक्त घोषित होनेवाला देश का पहला राज्य केन्द्रशासित प्रदेश बन गया है?
(A) दिल्ली
(B) लक्षद्वीप
(C) पुडुचेरी
(D) गोवा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) लक्षद्वीप” ][/bg_collapse]44. अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारों पर चढ़ाई करने वाला विश्व का सबसे युवा पर्वतारोही कौन बना?
(A) अर्जुन शर्मा
(B) पुनीत जयसवाल
(C) विराट चन्द्रा
(D) प्रणय कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) विराट चन्द्रा” ][/bg_collapse]45. भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(A) लखनऊ
(B) राउरकेला
(C) भूवनेश्वर
(D) अहमदाबाद
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) राउरकेला” ][/bg_collapse]46. भारत का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर किस राज्य में खोले जाने की घोषणा की गयी ?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कर्नाटक” ][/bg_collapse]47. किस राज्य सरकार द्वारा ‘कीवी मिशन योजना की शुरूआत की गई है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) उत्तराखंड” ][/bg_collapse]48. बजट 2021-22 के तहत 3 साल में कितने मेगा-टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना है?
(A) 6
(B) 10
(C) 15
(D) 7
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 7″ ][/bg_collapse]49. कितने वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को बजट 2021-22 में ITR (Income Tax Return) दाखिल करने में छूट दी गई है?
(A) 70 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 75 वर्ष
(D) 80 वर्ष
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 75 वर्ष” ][/bg_collapse]50. बजट 2021-22 में किस ऊर्जा मिशन को शुरू करने की योजना है?
(A) मिथेन ऊर्जा मिशन
(B) ऑक्सीजन ऊर्जा मिशन
(C) नाइट्रोजन ऊर्जा मिशन
(D) हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन” ][/bg_collapse]Current Affair Quiz in Hindi Question Paper 2022
- Best Current Affairs Objective Questions and Answer | Current Affairs Quiz Questions and Answers PDF Bihar SI
- Bihar Si Set Practice Question Answer Download | Bihar SI Practice Set in Hindi PDF
- Bihar Si Current Affairs Mock Test 2021: बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर
- Bihar Police Sub Inspector Current Affair Objective Question | October Current Affairs Objective Question 2021 pdf in hindi