CSBC Police Practice Set GK Ka Question PDF Download:- क्या आप अभी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर दिया गया है Bihar Police Constable Practice SET GK VVI Question इसे जरूर पढ़ें इसमें सभी प्रश्न जो है एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित है Bihar Police Question Paper PDF
VVI GK ka Question Bihar Police दिए गए सभी प्रश्न में किसी भी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमें संपर्क करें Bihar Police VVI Question PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप पीएफ वाले बटन पर क्लिक करें GK Most VVI question Bihar Police Exam 2023
CSBC Police Practice Set GK Ka Question PDF Download
1. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है ?
(A) केनबरा
(B) सिडनी
(C) वेलिंगटन
(D) रियाद
2. ‘ड्यूरंड कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबॉल
(C) किक्रेट
(B) पोलो
(D) हॉकी
3. 2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है ?
(A) ग्लोबल
(B) गवर्नमेन्ट
(C) जेनरेशन
(D) गूगल
4. राज्य सभा में होते हैं-
(A) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं।
(B) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(C) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं।
(D) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
5. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि-
(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. ‘ लोक लेखा समिति’ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है-
(A) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(B) लोकसभा के स्पीकर को
(C) संसदीय मामलों के मंत्री को
(D) भारत के राष्ट्रपति को
7. ‘साइमन कमीशन’ पहली बार भारत आया था-
(A) 1926 ई० में
(B) 1928 ई० में
(C) 1939 ई० में
(D) 1942 ई० में
8. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-स -सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है ?
(A) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(C) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतंत्रता
(D) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतंत्रता
9. ‘विटामिन ‘ सहायता नहीं करता है-
(A) ऊतकों में एन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
Bihar Police Question Paper PDF
10. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-395
11. भविष्य का ईंधन कौन-सा है ?
(A) इथेनॉल
(B) हाइड्रोजन
(C) मीथेन
(D) प्राकृतिक गैसें
12. राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) अध्यक्ष
(D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
13. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है ?
(A) फतेहपुर
(B) भागलपुर
(C) उत्तरकाशी
(D) कानपुर
14. वापस पुराने दिनों में, किसे भारत के गवर्नर के रूप में चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा पछाड़ दिया गया था ?
(A) प्तोलेमेय
(B) पत्रोक्लेस
(C) चंद्रगुप्त
(D) सेल्यूक
15. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अतः यह स्थित है-
(A) 30° पश्चिम देशान्तर पर
(B) 30° पूर्व देशान्तर पर
(C) 28° पूर्व देशान्तर पर
(D) 28° पश्चिम देशान्तर पर
16. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हेग
(C) जेनेवा
(B) न्यूयार्क
(D) पेरिश
17. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ?
(A) समाजवादी
(B) गाँधीवादी
(C) मिश्रित
(D) स्वतंत्र
18. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्द्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरम्भ : कब किया ?
(B) 1987 ई०
(A) 1988 ई०
(C) 1989 ई०
(D) 1986 ई०
19. कौन – सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 14 मई
(C) 14 सितम्बर
(D) 14 नवंबर
Bihar Police Constable Practice SET GK VVI Question
20. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-
(A) खोखली होती है
(B) सरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है
21. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग -2 (NH-2) पर स्थित नहीं है ?
(A) औरंगाबाद
(B) सासाराम
(C) मोहनिया
(D) पटना
22. काँग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया। प्रस्ताव का उद्देश्य था-
(A) अपने लिए संविधान बनाने का अधिकार, परन्तु ऐसा नहीं हुआ
(B) स्व- शासन सुनिश्चित करना
(C) उत्तरदायी सरकार
(D) स्वयं की सरकार
23. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया था ?
(A) 1935 का अधिनियम
(B) 1932 का अधिनियम
(C) 1936 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम
24. भारतीय संविधान में शामिल हैं-
(A) 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 12 सूचियाँ
(B) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 सूचियाँ
(C) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 सूचियाँ
(D) 381 अनुच्छेद 23 भाग एवं 8 सूचियाँ
25. प्रकाश के अपवर्तन का निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है ?
(A) प्रकाशीय घनत्व
(B) प्रकाश की आवृत्ति
(C) मध्य का आपतन कोण
(D) द्रव्यमान घनत्व
VVI GK ka Question Bihar Police
- Bihar Police Objective Question 2023
- GK Ka Exam Type Question Bihar Police Exam 2023
- Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi
- Bihar Police Bihar Special GK Gs Question Answer |
- Bihar Police Constable Mahanandin Online Practice Set |