CSBC Ka Mock Test Question Answer
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

CSBC Ka Mock Test Question Answer 2023 : कॉन्स्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट जीके जीएस प्रश्न

CSBC Ka Mock Test Question Answer : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी। CSBC Ka Mock Test Question Answer

CSBC Ka Mock Test Question Answer 2023

यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

CSBC Ka Mock Test Question Answer 2023


1. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है-

(A) पारादीप

(B) कोचिन

(C) मुम्बई

(D) कोलकाता

View Answer
(C) मुम्बई 


2. पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि-

(A) एक जलसह सामग्री है

(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है

(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है।

(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है।

View Answer
(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है। 


3. निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है ?

(A) पाइरोमीटर – द्रव का घनत्व मापना

(B) पाइरिलियोमीटर उ – उच्च ताप को मापना

(C) सीस्मोग्राफ – भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना

(D) पिकनोमीटर – सौर विकिरण को मापना

View Answer
(C) सीस्मोग्राफ – भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना


4. निम्न में से कौन-सा बीआरआईसीएस में शामिल देशों का सही अनुक्रम दर्शाता है ?

(A) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन, स्पेन

(B) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, सूडान

(C) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका

(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका नवीनतम पुस्तक ‘बेस्ट थिंग अबाउट यू इज

View Answer
(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका नवीनतम पुस्तक ‘बेस्ट थिंग अबाउट यू इज 


5. यू’ के लेखक कौन हैं ?

(A) अनुपम खेर

(B) अभिजीत चटर्जी

(C) ए आर रहमान

(D) नसीरूद्दीन शाह

View Answer
(A) अनुपम खेर


6. निम्न में से किस मंत्रालय ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा के संचालन हेतु ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी’ की स्थापना की ?

(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(B) गृह मंत्रालय

(C) विदेश मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय


7. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?

(A) कृष्णदेव राय

(B) पुलकेशिन-II

(C) मयूरवर्मा

(D) चिक्कादेवराज वोडेयार

View Answer
(B) पुलकेशिन-II


8. ‘नाइन्टीन एट्टी फोर’ पुस्तक का लेखक है-

(A) जे. एम. बेरी

(B) वॉल्टर स्कॉट

(C) जॉर्ज ओरवैल

(D) थॉमस हार्डी

View Answer
(C) जॉर्ज ओरवैल 


9. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है ?

(A) लैगून

(B) अलवणजल झील

(C) ज्वालामुखी झील

(D) कार्स्ट झील

View Answer
(C) ज्वालामुखी झील


10. बिहार का पटना तथा गया जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?

(A) अंग

(B) मगध

(C) वज्जि

(D) अश्मक

View Answer
(B) मगध


11. लोक वित्त में अधिकतम सामाजिक लाभ’ का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?

(A) रॉबिन्स

(B) मुसग्रेव

(C) फिण्डले

(D) डाल्टन

View Answer
(D) डाल्टन


12. निवेश गुणक का मूल्य संबंधित है-

(A) स्वायत्त निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से

(B) आय में परिवर्तन के कारण स्वायत्त निवेश में परिवर्तन से

(C) उपभोग में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से

(D) उत्प्रेरित निवेश में परिवर्तन के कारण

View Answer
(B) आय में परिवर्तन के कारण स्वायत्त निवेश में परिवर्तन से


13. आय में परिवर्तन से प्रतिफल की आंतरिक दर-

(A) ब्याज दर से कम होनी चाहिए, यदि फर्म को निवेश करना है

(B) लाभों के वर्तमान मूल्य को लागतों के वर्तमान मूल्य के बराबर बनाती है

(C) गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है

(D) फर्म के सभी निवेशों के लिए बाजार ब्याज दर के बराबर होती है।

View Answer
(C) गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है


14. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है ?

(A) संसद

(B) लोकसभा

(C) राज्यसभा

(D) मंत्री-परिषद्

View Answer
(A) संसद


15. संघ लोक सेवा आयोग को रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करनी होती है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) लोकसभा

(D) राज्यसभा

View Answer
(A) राष्ट्रपति


16. संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था ?

(A) तीन बार

(B) दो बार

(C) एक बार

(D) संशोधन नहीं किया गया

View Answer
(C) एक बार


17. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्य विधान मंडल

(C) राज्य मंत्री परिषद् 

(D) संसद

View Answer
(B) राज्य विधान मंडल


18. अपने उपन्यास ‘आनन्द मठ’ में बकिमचंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया ?

(A) चौर विद्रोह

(B) संन्यासी विद्रोह

(C) कोल विद्रोह

(D) संथाल विद्रोह

View Answer
(B) संन्यासी विद्रोह 


19. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था ?

(A) सिकंदर

(B) मेगस्थनीज

(C) प्लेटो

(D) अरस्तू

View Answer
(B) मेगस्थनीज


20. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1106 ईसवी

(B) 1206 ईसवी

(C) 1306 ईसवी 

(D) 1406 ईसवी

View Answer
(B) 1206 ईसवी 


21. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की ?

(A) अकबर

(B) मुहम्मद बिन तुगलक

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

View Answer
(B) मुहम्मद बिन तुगलक 


22. संविधान सभा ने राष्ट्र गान कब अपनायौ ?

(A) 25 जनवरी, 1950

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 24 जनवरी, 1950

(D) 29 जनवरी, 1950 

View Answer
(C) 24 जनवरी, 1950


23. नापे किसका एक प्रकार है ?

(A) नदीय लक्षण

(B) वलित संरचना

(C) अपरदन मैदान

(D) डेल्टा प्रदेश 

View Answer
(B) वलित संरचना


24. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है, क्योंकि-

(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है।

(B) इसका मार्ग छोटा है

(C) इसका मार्ग व्यस्त हैं

(D) इसका मार्ग कम व्यस्त है

View Answer
(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है।


25. वह क्षेत्र जो किसी स्थूल संरचनात्मक रूपांतरण के प्रति प्रतिरोधी होता है, यह कहलाता है-

(A) दृढ़ स्थूल

(B) प्राचीन भूखंड

(C) विवर्तनिक आधार पट्टिका

(D) शील्ड (ढाल)

View Answer
(D) शील्ड (ढाल)


26. लानो कहाँ के घासस्थल हैं ?

(A) गुयाना उच्चभूमि

(B) ब्राजीली उच्चभूमि

(C) अर्जेंटीना

(D) चिली

View Answer
(D) चिली


27. आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र हैं-

(A) पठार

(B) मैदान

(C) मरुस्थल

(D) पर्वत

View Answer
(C) मरुस्थल


28. जीवन को किसी भी रूप में धारित करने वाला स्थल क्या कहलाता है ?

(A) जीवभार

(B) जीवमंडल

(C) स्थलमंडल

(D) जलमंडल

View Answer
(B) जीवमंडल


29. किसी उत्पादन की वह माँग, जो वह अपने लिए चाहती है, क्या कहलाती है ?

(A) व्युत्पन्न माँग

(B) औद्योगिक माँग

(C) कंपनी की माँग

(D) प्रत्यक्ष या स्वायत्त माँग

View Answer
(D) प्रत्यक्ष या स्वायत्त माँग


30. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है ?

(A) अमरीकी संविधान

(B) रूसी संविधान

(C) ब्रिटिश संविधान

(D) स्विस संविधान

View Answer
(C) ब्रिटिश संविधान


CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *