CSBC GK GS Online Practice Set In Hindi : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको GK/GS के 30 Important Question दिए गए हैं।
CSBC GK GS Practice Set In Hindi
यहां 300 से ज्यादा Bihar Police Constable Practice Set के साथ-साथ 150 से ज्यादा GK GS Mock Test दिए गए हैं, अगर आप क्या आप Bihar Police Constable Exam की ऑनलाइन तैयारी करना चाहते हैं और Online Test देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Eduction Ki Dunia पर जाकर Online Practice Set के साथ-साथ Online Test भी दे सकते हैं
CSBC GK GS Online Practice Set In Hindi
1. एक क्षैतिज वृत्त में स्थिर चाल से घूम रहे पिण्ड के लिए, निम्नलिखित में से कौन- स्थिर रहेगा ?
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) अभिकेन्द्रीय बल
(D) गतिज ऊर्जा
2. हेपाटाइटिस B विषाणु का उद्भवन काल होता है ?
(A) 42-56 दिन
(B) 30-180 दिन
(C) 15-20 दिन
(D) एक सप्ताह
3. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस वातावरण प्रदूषक मानी जाती है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2 )
(D) नाइट्रोजन
4. आसमान नीला दिखता है, कारण है-
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
5. हाइड्रोजन की द्रव्यमान संख्या है-
(A) 2.5
(B) 1
(C) 1.8
(D) 3
6. कार्बन मोनाक्साइड है-
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उभयावेशी
7. (6/19) तथा (16/57) का महत्तम समापवर्तक क्या है ?
(A) 2/57
(B) 57/2
(C) 4/33
(D) 29/4
8. A के किस मान के लिए संख्या 37A4, 4 से विभाज्य है ?
(A) 7
(B) 0
(C) 3
(D) 1
9. एक समचतुर्भुज जिसकी भुजा 10 सेमी. है तथा एक विकर्ण 12 सेमी. है, का क्षेत्रफल (सेमी. 2 में) क्या है ?
(A) 92
(B) 96
(C) 94
(D) 98
10. तीन संख्याएँ 4:5:6 के अनुपात में है। यदि उनके वर्गों का योग 1925 है, तो सख्याएँ क्या हैं ?
(A) 20:25:30
(B) 15:20:40
(C) 20:35:30
(D) 40:20:10
Bihar Police practice set GK GS 2023 In Hindi
11. ( 81+82+83+…+130) का मान क्या है ?
(A) 5275
(B) 10550
(C) 15825
(D) 21100
12. दुनिया में किस पर्वत दरें पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर वाहन योग्य सड़क है ?
(A) शिपकी-ला
(B) नाथू-ला
(C) डुंगरी-ला
(D) जलेप-ला
13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2011
(D) 2013
14. ‘थेयम’ निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मणिपुर
15. 7वीं शताब्दी के प्रारंभ के साथ थानेश्वर और कन्नौज के सिंहासन पर कौन विराजमान हुआ ?
(A) चन्द्रगुप्त II
(C) कृष्णदेव
(B) राजेन्द्र चोल I
(D) हर्षवर्द्धन
16. भारतीय इतिहास के मध्यकाल के कवि तुलसीदास जी ने ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा था ?
(A) प्राकृत
(B) अवधी
(C) पालि
(D) संस्कृत
17. ‘सती प्रथा’ का निषेध किया गया-
(A) 1809 में
(B) 1829 में
(C) 1929 में
(D) 1947 में
18 ऐतिहासिक स्मारक ‘तलातल घर’ निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
19. शीर्षक ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ पुस्तक निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई है ?
(A) शोभा डे
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) ट्विंकल खन्ना
(D) अरुंधति राय
20. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ का गठन किसने किया ?
(A) वी.डी. सावरकर
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रासबिहारी बोस
Bihar Police Practice Set Pdf Download
21. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
22. भारतीय संविधान में ‘मूल कर्तव्यों के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(A) ठक्कर आयोग ने
(B) आयंगर समिति ने
(C) बलवंत राय मेहता समिति ने
(D) स्वर्ण सिंह समिति ने
23. आपातकाल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद-368
(D) अनुच्छेद-370
24. ‘हरेली’ का त्योहार निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है ?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) छत्तीसगढ़
25. निम्नलिखित में से किसे उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त ?
(A) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(B) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को
(D) केवल राज्यसभा के सदस्यों को
26. फ्रांसीसी यात्री फ्रांस्वा बर्नियर किस वर्ष भारत आया ?
(A) 1656
(B) 1678
(C) 1658
(D) 1662
27. निम्नलिखित में भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) असम
28. निम्नलिखित में से किस राज्य में दुधवा नेशनल पार्क स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मिजोरम
29. ‘चलवासी कृषि’ निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की एक मुख्य समस्या है-
(A) असम तथा बिहार
(B) उत्तर प्रदेश तथा बिहार
(C) उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा तथा मध्य प्रदेश
30. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?
(A) बिक्री कर व आय कर
(B) आय कर व सम्पत्ति कर
(C) विक्री कर व उत्पादन शुल्क
(D) आय कर व उत्पादन शुल्क
Bihar Police Constable Mock practice set
Online Mock Test Link | |
Online Mock Test | Click Here |
Online Mock Test | Click Here |
Online Mock Test | Click Here |
Online Mock Test | Click Here |