CSBC Exam Ka Question Paper 2023 : – दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस का Bihar Police New Vacancy Practice Set 2023 प्रोवाइड किया गया है Bihar Police ka Question Download 2023 तो आप सभी लोग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रैक्टिस सेट का पूरा लाभ ले सकते हैं || Bihar Police Ka Question 2023 in Hindi || CSBC Exam Ka Question 2023 || Bihar Police practice set in Hindi 2023 | Bihar Police Exam 2023 Ki Taiyari Kaise Kare Full Information
सभी बिहार पुलिस उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट के अलावा मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जहां से प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट मिल सकता है ⇒ Telegram join || WhatsApp join |
CSBC Exam Ka Question Paper 2023
1. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन करें :
(A) शिक्षा
(B) शिष्या
(C) पाठशाला
(D) शिक्षक
2. पूर्णभूत का कौन-सा उदाहरण है ?
(A) वर्षा हुई थी
(B) लड़के आए होंगे
(C) उसने लड़ाई की है
(D) लड़के आ रहे हैं
3. ‘लिखनेवाला’ किस प्रत्यय का उदाहरण है ?
(A) क्रियार्थक
(B) भाववाचक
(C) कर्मवाचक
(D) कर्तृवाचक
4. ‘वागीश’ का सही संधि-विच्छेद होगा :
(A) वाग् + ईश
(B) वाग + इश
(C) वाक् + ईश
(D) वाक् + इश
5. ‘पंचवटी’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) कर्मधारय भागों
6. उद्गम के आधार पर शब्दों को कितने में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
7. केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करनेवाले को कहते हैं :
(A) स्वार्थी
(B) स्वार्थ लोलुप
(C) मतलबी
(D) लालची
8. इनमें से कौन ‘व्यथा’ का समानार्थी नहीं है ?
(A) क्लेश
(B) पीड़ा
(C) दुःख
(D) आमोद
9. ‘गृहस्थ’ का विपरीतार्थक शब्द है :
(A) भिखारी
(B) बटोही
(C) साधु
(D) सन्यासी
10. ‘वर्षा होती तो फसल अच्छी होती’ यह किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) संकेतवाचक
(B) इच्छावाचक
(C) संदेहवाचक
(D) प्रश्नवाचक
11. इनमें से शुद्ध वाक्य का चयन करें :
(A) रवि ने पुस्तकें लाये
(B) रवि ने पुस्तकें लाई
(C) रवि ने पुस्तकें लाया
(D) रवि ने पुस्तकें लाए
12. Pick out the antonym of ‘Transverse’.
(A) Straight
(B) Opaque
(C) Parallel
(D) Horizontal
13. Choose the correct meaning of ‘To hold water’ :
(A) to stand-still situation
(B) to stop the flow of water
(C) to stand scrutiny
(D) to influence
14. The summit of Everest is 8000 metres ……. see-level.
(A) above, over
(B) about, of
(C) over, above
(D) about, above
Bihar Police Practice Set in Hindi 2023
15. Pick out the right word:
(A) Dimention
(B) Dimantion
(C) Dimension
(D) Dimansion
16. आत्मकथा ‘शाहनामा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) अबुल फजल
(B) फिरदौसी
(C) अकबर
(D) बाबर
17. निम्न में कौन-सा शासक दास राजवंश से संबंधित है ?
(A) इल्तुतमिश
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) अहमदशाह अब्दाली
18. बाजार नियंत्रण प्रणाली किसने प्रारम्भ किया ?
(A) औरंगजेब
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) शाहजहाँ
19. अमीर खुसरो का जन्म स्थान है
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) पटियाला
(D) फैजाबाद
20. .’भारत का नेपोलियन’ किसे कहते हैं ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त
21. कनिष्क किस वंश का राजा था ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) चालुक्य
22. चरक थे एक विख्यात:
(A) इतिहासकार
(B) चिकित्सक
(C) मंत्री
(D) ज्योतिषविद्
23. भारत संस्कृति का स्वर्णयुग :
(A) राजपूत काल
(B) गुप्त काल
(C) चोल काल
(D) मौर्य काल
24. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?
(A) दिल्ली
(B) मद्रास
(C) आगरा
(D) मैसूर
25. ‘ब्लैक होल एपीसोड’ किस युद्ध के पहले की घटना है ?
(A) प्लासी युद्ध
(B) वांडीवास युद्ध
(C) बक्सर युद्ध
(D) चौसा युद्ध
26. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) चर्बी वाले कारतूस
(B) सैनिक असंतोष
(C) ब्रिटिश सरकार की असफलता
(D) प्रशासनिक सुधार
27. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(A) भगत सिंह
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) महात्मा गाँधी
28. बारदोली सत्याग्रह का सम्बन्ध है :
(A) काका कालेलकर से
(B) विनोबा भावे से
(C) सरदार पटेल से
(D) महात्मा गाँधी से
29. होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गाँधी
Bihar Police New Vacancy Practice Set 2023
30. ब्रिटिश सरकार ने कलकत्ता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरण कब की थी ?
(A) 1911 ई. में
(B) 1905 ई. में
(C) 1912 ई. में
(D) 1919 ई. में
31. भारत में ‘विश्व में सबसे उच्च मेसोनरी बाँध’ निम्न में से कौन है ?
(A) भाखड़ा नांगल बाँध
(B) हीराकुंड बाँध
(C) फरक्का बाँध
(D) नागार्जुन बाँध
32. गंगा का मैदान उदाहरण है :
(A) संरचनात्मक मैदान का
(B) निक्षेपित मैदान का
(C) हिमानीधौत मैदान का
(D) अपरदित मैदान का
33. खरीफ फसल काटी जाती है:
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) जनवरी-फरवरी
(C) मार्च-अप्रैल
(D) मई-जून
34. मिट्टी और पत्थर के टुकड़ों का पहाड़ी की तल की और गमन करना कहलाता है:
(A) मृदा अपरदन
(B) मृदा अवक्षेपण
(C) नाइट्रोजन युक्त
(D) ह्यूमस की कमी से ग्रस्त
35. कॉफी किस क्षेत्र का पौधा है ?
(A) उष्णकटिबंधीय झाड़ीदार
(B) शीतोष्ण कटिबंधीय
(C) उक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
36. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की उच्चतम चोटी कौन-सी है ?
(A) सैंडल चोटी
(B) थुइलर चोटी
(C) दियावोलो पर्वत
(D) कोयले पर्वत
37. भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है ?
(A) गोवा
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम
38. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह एक-दूसरे से किससे पृथक हुए हैं?
(A) ग्रेट चैनल
(B) 10° चैनल
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अंडमान सागर
39. पाक स्ट्रेट (जलडमरूमध्य ) कहाँ से सबसे नजदीक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उड़ीसा
40. निम्नलिखित में से किसमें अपरंपरागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग किया जाता है ?
(A) मिट्टी तेल का कैंप
(B) मोमबत्ती
(C) सौर लालटेन
(D) टॉर्च
41. पृथ्वी के भू-पृष्ठीय स्तर को इस नाम से भी पुकारते हैं:
(A) सीमा
(B) नीफे
(C) सियाल
(D) मोहो
42. भारत में किस किस्म की कॉफी का उत्पादन किया जाता है ?
(A) कावो
(B) ऐराबिका
(C) केगा
(D) कॉनसो
43. बेलाडीला (छत्तीसगढ़) क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) तेलशोधक कारखाना
(B) लक्ष्मी विलास महल
(C) लौह अयस्क
(D) स्थापत्य कला हेतु
44. रॉकीज, एण्डीज, एटलस और हिमालय किस प्रकार के पर्वत है ?
(A) मिश्रित पर्वत
(B) संग्रहीत पर्वत
(C) वलित पर्वत
(D) अवरोधी पर्वत
CSBC Exam Ka Question Paper
45. दक्षिण अमेरिका के वृक्ष-रहित घास के मैदान को क्या कहते हैं ?
(A) पम्पास
(B) डाउन्स
(C) प्रेयरीज..
(D) लानोस
46. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संघ लोक सभा के अध्यक्ष
(C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
47. संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं ?
(A) 22
(B) 14
(C) 16
(D) 17
48. आन्तरिक अशान्ति के कारण किस वर्ष राष्ट्रीय आपात लागू किया गया ?
(A) 1962 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1978 ई.
49. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) मुख्य न्यायाधीश
50. .राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ?
(A) अटार्नी जनरल
(B) एडवोकेट जनरल
(C) सॉलिसिटर जनरल
(D) सेक्रेटरी जनरल
51. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु है :
(A) 18 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष
52. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?
(A) ग्राम सेवक
(B) मुखिया
(C) सरपंच
(D) पंचायत समिति
53. किस वर्ष में सिक्किम भारत का 22वाँ राज्य बना ?
(A) 1981 ई.
(B) 1975 ई.
(C) 1984 ई.
(D) 1990 ई.
54. कौन-सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ?
(A) राजनीतिक पुनरीक्षण
(B) न्यायिक पुनरीक्षण
(C) कानूनी पुनरीक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
55. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) तिरूअनंतपुरम्
(B) कोचीन
(C) एर्नाकुलम
(D) कोट्टायम
56. न्यायालय के ‘प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार’ से तात्पर्य है :
(A) मृत्युदंड देने का अधिकार
(B) विदेशी में होने वाले समानों की सुनवाई की योजना
(C) पहली बार (सीधे ) मामले की सुनवाई की योग्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
57. भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है
(A) 6 वर्ष
(B) 65 वर्ष की आयु
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो
(D) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो पहले
58. संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री के रूप में बना रह सकता है ?
(A) 3 माह
(B) 6 माह
(C) 1 वर्ष
(D) कोई समय सीमा नहीं
59. निम्नलिखित में कौन-सा विधेयक राज्यसभा में पहले प्रस्तुत नहीं किया जा सकता ?
(A) धन विधेयक
(B) उच्चतम न्यायालय या राज्य न्यायपालिका के अधिकारों से संबंधित विधेयक
(C) युद्ध अथवा बाह्य आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति घोषित करने वाला विधेयक
(D) राज्य को आपात नियमों के अधीन लाने वाला विधेयक
CSBC Exam Ka Question Download 2023
60. प्रति दो वर्ष में राज्यसभा के कितने सदस्य कार्यनिवृत्त होते हैं ?
(A) आधे
(B) एक-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) पाँचवा भाग
61. निम्नलिखित में कौन अचुम्बकीय वस्तु है ?
(A) लोहा
(B) गंधक
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट
62. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है ?
(A) 100 मिमी
(B) 1000 मिमी
(C) 0.01 मिमी
(D) 0.001 मिमी
63. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) गैलिलियो
(C) ग्राहम बेल
(D) जी. मार्कोनी
64. .’कराटे खिलाड़ी द्वारा हाथ के प्रहार से ईंटों की पट्टी तोड़ना’ यह किस गति नियम से संबंधित है ?
(A) न्यूटन का प्रथम नियम
(B) न्यूटन का द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का तृतीय नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
65. गर्मी के मौसम में पंखा आराम का अहसास दिलाता है, क्योंकि : ,
(A) हवा का ताप संचालकता बढ़ती है।
(B) पंखा हवा को ठंडा करता है।
(C) पसीना तेजी से वाष्पित होता है
(D) पंखा ठण्डी हवा का वितरण करता है
66. ‘सोनार’ मुख्यतः उपयोग किया जाता है:
(A) डॉक्टरों के द्वारा
(B) इंजीनियरों के द्वारा
(C) अंतरिक्ष यात्रियों के द्वारा
(D) समुद्री यात्रियों के द्वारा
67. रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया गया है, है :
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) रेडियम
(D) प्लूटोनियम
68. ‘सोलर सिस्टम’ को किसने खोजा ?
(A) कोपरनिकस
(B) केप्लर
(C) आर्यभट्ट
(D) न्यूटन
69. किसी चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ……… है।
(A) घटता
(B) बढ़ता
(C) अप्रभावित
(D) इनमें कोई नहीं
70. निम्नलिखित में दर्शित परिपथ में धारा (I) का मान है
(A) 1.5 A
(B) 0.5 A
(C) 2.5 A
(D) 3.5 A
71. वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनिट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनिट
72. सोडियम क्लारोइड के अलावा समुद्री जल में वाणिज्यिक पैमाने पर कौन-सा पदार्थ प्राप्त होता है ?
(A) रेडियम
(B) आयोडीन
(C) थोरियम
(D) मैगनीज
73. सामान्य एल्कोहल में ऑक्सीकरण से बनता
(A) एस्टर
(B) कीटोन
(C) एसिड
(D) ईथर
74. वायु प्रदूषण का सबसे मुख्य घटक है:
(A) CO2
(B) CO
(C) Zn
(D) Au
CSBC Exam Ka Question in Hindi 2023
75. काँच निम्नलिखित का मिश्रण है :
(A) क्वार्ट्ज व अभ्रक
(B) बालू व सिल्ट
(C) बालू व सिलिकेट
(D) इनमें से कोई नहीं
76. किस खनिज अयस्क से लोहा प्राप्त किया जाता है ?
(A) पाइराइट
(B) हेमाटाइट
(C) हैलाइट
(D) एजुराइट
77. अगर किसी घोल का pH-7 से कम है, तो वह घोल होगा:
(A) उदासीन
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) अम्लीय व क्षारीय दोनों
78. .शुद्ध कार्बन का सबसे कठोर रूप कौन-सा है ?
(A) हीरा
(B) पन्ना
(C) तामड़ा (गार्नेट)
(D) पुखराज
79. जल का विशुद्ध रूप है :
(A) वर्षा जल
(B) भारी जल
(C) नल का जल
(D) आसवित जल
80. इन सभी में कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(A) जल का बर्फ में बदलना
(B) एल्कोहल का वाष्पीकरण
(C) लोहे का जंग लगना
(D) खाना पकाना
81. निम्न में से कौन जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड को कार्बोहाइड्रेट में बदलता है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) खाद मिट्टी
(D) इनमें कोई नहीं
82. DDT का उपयोग है :
(A) कीटनाशक के रूप में
(B) उर्वरक के रूप में
(C) दवा के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
83. निम्नलिखित में किस प्रकार के भोजन लेने से लोगों को पौष्टिक आहार मिलता है ?
(A) सभी प्रकार के गुणों से सम्पन्न भोजन लेने से
(B) अंकुरित अनाज लेने से
(C) उबला हुआ भोजन खाने से
(D) इनमें से कोई नहीं
84. टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है :
(A) ट्यूब में निषेचन होना
(B) ट्यूब में अण्डाणु और शुक्राणु मिलना
(C) जाइगोट का बनना
(D) इनमें से कोई नहीं
85. भारत में केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान कहाँ है ?
(A) दिल्ली में
(B) बंगलुरू में
(C) चेन्नई में
(D) लखनऊ में
86. कोई व्यक्ति चावल, दाल एवं दही खाता है, तो उसे किसकी कमी होगी ?
(A) स्टार्च
(B) वसा
(C) विटामिन A
(D) प्रोटीन
87. आँख के मायोपिक दृष्टि (अल्प दृष्टि) में
(A) रेटिना के सम्मुख प्रकाश किरणें केन्द्रित होती है
(B) रेटिना के पीछे प्रकाश किरणें केन्द्रित होती है
(C) कॉनियाँ दोषपूर्ण हो जाती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
88. पौधा कोशिका का पावर हाउस कहलाता है:
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) सेन्ट्रोसोम
89. अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएँ
(A) आकार में बड़ी हो जाएगी
(B) आकार में छोटी हो जाएगी
(C) संख्या में बढ़ जाएगी
(D) संख्या में घट जाएगी
90. पुरुषों में बंध्याकरण शल्य क्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) हिस्टरोटोमी
(B) सुपर मेक्टोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) गैमेटेल्टोमी
CSBC Exam Ka Question 2023 PDF Download
- Bihar Police Important Question Paper 2023
- Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023
- Bihar Police Practice Set PDF Download 2023
- SSC GD Hindi online Test 2023