CSBC Constable Previous Year Model Practice Set : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी
CSBC Bihar Police Constable Previous Year Model Practice Set
यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
CSBC Constable Previous Year Model Practice Set
1. मशीन टूल एक उदाहरण है……. वस्तुओं का ।
(A) निःशुल्क
(B) मध्यवर्ती
(C) उपभोक्ता
(D) पूँजीगत
2. गंधार कला मिश्रण थी-
(A) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का
(B) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और चीनी शैलियों का
(C) मूर्ति – कलाओं की भारतीय और फारसी शैलियों का
(D) इनमें से कोई भी नहीं
3. मुहम्मद गवान के राज्य में एक प्रसिद्ध वजीर और वकील था ।
(A) कश्मीर
(B) मैसूर
(C) बाहमनी
(D) गुजरात
4. गृहस्थियों द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुओं तथा सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाला एक सूचकांक है-
(A) जीवन निर्वाह की लागत का सूचकांक
(B) थोक कीमत सूचकांक
(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(D) मानव विकास सूचकांक
5. अल्पाधिकार में होते हैं-
(A) एक विक्रेता
(B) कुछ विक्रेता
(C) दो विक्रेता
(D) तीन विक्रेता
6. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन किया जाता है-
(A) व्यय विधि द्वारा
(B) उत्पाद और आय विधियों द्वारा
(C) उत्पाद विधि द्वारा
(D) आय विधि द्वारा
7. किसी उत्पादक फर्म के लिए अल्प-काल में नियत लागत होगी-
(A) सदा बढ़ती हुई
(B) सदा अस्थिर
(C) सदा गिरती हुई
(D) सदा स्थिर और नियत
8. फासिज्म विश्वास करता है-
(A) विखंडित अनेक दलों की प्रणाली में
(B) प्रबल अनेक दलों की प्रणाली में
(C) एक दल की प्रणाली में
(D) दो दलों की प्रणाली में
9. निम्न में से कौन-सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है ?
(A) वित्त आयोग
(B) संघ लोक सेवा आयोग
(C) कर्मचारी चयन आयोग
(D) चुनाव आयोग
10. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था-
(A) अल्बुकर्क
(B) डी अलमीडा
(C) वास्को-डे-गामा
(D) बारथोलोमियू दिआज़
11. विलियम बैंटिंक द्वारा निम्न में से किस सुधारक उपाय को लागू नहीं किया गया था ?
(A) दासता का अंत
(B) ठगों का दमन
(C) सती प्रथा का अंत
(D) धर्म में परिवर्तन के कारण असमर्थताओं को दूर करना
12. अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ने के लिए थॉमस पेन के किस काम ने अपनिवेशी लोगों को प्रेरित किया था ?
(A) विधि का सार तत्त्व
(B) सामाजिक संविदा
(C) तीसरी संपदा कौन-सी है ?
(D) सामान्य बुद्धि
13. कौन-सी वृक्ष जाति पर्णपाती वनस्पति से सम्बन्धित नहीं है ? \
(A) चंदन काष्ठ
(B) देवदार
(C) सागौन (टीक)
(D) साल
14. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है-
(A) जलोढ़
(B) रूक्ष (शुष्क)
(C) काली
(D) लाल
15. प्रचुर मात्रा में भूमिगत जल वाली और जल का खुला प्रवाह होने देने वाली चट्टानें कहलाती हैं-
(A) सरंध्र
(B) पारगम्य
(C) मितजलभृत्
(D) जलभर (जलभृत्)
16. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्त्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए-
(A) संघीय विधि मंत्री द्वारा
(B) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
17. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है ?
(A) 14 दिन
(B) 15 दिन
(C) 12 दिन
(D) 13 fea
18. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं-
(A) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(D) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य
19. निम्न में से कौन – सा दिन किसी विख्यात भारतीय के जन्म दिवस का समकालिक नहीं है ?
(A) बाल दिवस
(B) गाँधी जयंती
(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(D) शिक्षक दिवस
20. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा कौन-सी है ?
(A) दिरहम
(B) रैन्ड
(C) रील
(D) रियाल
21. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(A) Na2SO4 . 10H2O
(B) Na2CO3 . 10H2O
(C) NaHCO3
(D) Ca (OH)2
22. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है-
(A) गैलिक अम्ल
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) क्लोरिक अम्ल
23. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस
(A) Kr
(B) Ar
(C) He
(D) Ne
24. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है-
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
25. जीवाण्विक कोशिकाओं में नहीं होता-
(A) कोशिका भित्ति
(B) जीवद्रवीय कला
(C) राइबोसोम
(D) सूत्रकणिका
26. राल (धूना) किसका उत्पाद है ?
(A) अंगूर
(B) कोनिफेरस (शंकुधारी ) पेड़
(C) रबर का पेड़
(D) बरगद का पेड़
27. नारियल का पानी है-
(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल- भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म
28. बुलबिल्स किसमें भाग लेते हैं ?
(A) लैंगिक जनन
(B) कायिक जनन
(C) खाद्य भंडारण
(D) श्वसन
29. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है, क्योंकि, उसमें होते हैं-
(A) आवश्यक एमिनो अम्ल
(B) अनावश्यक एमिनो अम्ल
(C) सभी आवश्यक वसीय अम्ल
(D) कोई एमिनो अम्ल नहीं
30. स्तम्भ (तना) होता है प्राय:-
(A) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(B) ऋणात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(C) ऋणात्मकत: जियोट्रॉपिक
(D) धनात्मकतः ऐक्रोट्रॉपिक
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |