CSBC Constable Mock Practice Set : दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी को जीके और जीएस के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जो आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद करेंगे। समय अवश्य दें। Bihar Police Set Practice PDF Download
CSBC Constable Mock Practice Set
दोस्तों यहां आपको 300 से भी ज्यादा बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रैक्टिस सेट दिया गया है, इसके साथ ही आपको ऑनलाइन टेस्ट की पोस्ट भी मिलेगी। जिसका लिंक निचे दिया गया है। Telegram Channel Link
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Online Test | Click Here |
All Competition Exam Online Test And Practice Set | Click Here |
CSBC Constable Mock Practice Set In Hindi
1 .भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
2. निम्नलिखित में से गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
(A) कुमारगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
3. भारत में सबसे अधिक किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) एलुवियल मिट्टी
(D) मर्सी मिट्टी
4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची में शामिल नहीं है ?
(A) रेलवे
(B) बैंकिंग
(C) सिक्का ढलाई
(D) मछली उद्योग
5. भारतीय संविधान में निर्देशात्मक नियमों का समावेश निम्न स्थापन के लिए किया गया है-
(A) सामाजिक लोकतंत्र
(B) गाँधीयन लोकतंत्र
(C) सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र
(D) राजनीतिक लोकतंत्र
6. निम्नलिखित में से किस सिक्ख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ?
(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अर्जुन देव
7. निम्नांकित में मौद्रिक नीति का अप्रत्यक्ष उपकरण है-
(A) बैंक दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएँ .
(C) नकद आरक्षित अनुपात
(D) वैधानिक तरलता अनुपात
8. सूर्य तारों के जिस परिवार से सम्बन्धित है, उसे जाना जाता है-
(A) लाल दैत्य
(B) छोटा / पीला बौना
(C) सुपरनोवा
(D) पल्सर
9. निम्नलिखित में से ऐसे कौन-से राष्ट्रपति थे जो ” ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन” से भी संबंधित थे ?
(A) के. आर. नारायणन
(B) एन, संजीव रेड्डी
(C) आर. वेंकटरमन
(D) वी.वी. गिरि
10. राज्य नीति का निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिशा निर्देशक सिद्धान्त महात्मा गांधी के दर्शन से जुड़ा हुआ है ?
(A) धन का एक समान वितरण
(B) ग्राम पंचायतों की स्थापना
(C) प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी
(D) अंतर्राष्ट्रीय विवादों का शांतिपूर्ण समाधान
Bihar Police Constable New syllabus Online Test 2023
11. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) नागालैंड की
(B) मणिपुर की
(C) असम की
(D) अरुणाचल प्रदेश की
12. 1929 में किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू
13. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 अगस्त को
(B) 5 सितम्बर को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 14 नवम्बर को
14. 1857 की क्रांति में निम्नलिखित में से किसे एक मित्र द्वारा धोखा मिला, ब्रिटिश द्वारा पकड़ा गया तथा मार दिया गया ?
(A) नाना साहिब
(B) कुँवर सिंह
(C) खान बहादुर खान
(D) तात्या टोपे
15. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) बेसबॉल से
(B) नेटबॉल से
(C) बास्केटबॉल से
(D) सॉफ्टबॉल से
16. 100 रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) वित्त मंत्रालय के सचिव का
(B) वित्तमंत्री का
(C) राष्ट्रपति का
(D) RBI के गवर्नर का
17. सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) पोरबंदर में
(B) जामनगर में
(C) अहमदाबाद में
(D) सूरत में
18. 1916 ई. में मद्रास में स्वशासन आन्दोलन के प्रवर्तक कोन थे ?
(A) टी. प्रकाशम्
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) ऐनी बेसेंट
19. किस संविधान संशोधन में मूल अधिकारों के ऊपर नीति निदेशक सिद्धान्त का अधिपत्य दिया ?
(A) 42वां
(B) 41वां
(C) 44वां
(D) 25ai
20. किसी समयावधि में सामान्यतः एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के द्वारा कुल उत्पादित वस्तुओं एवं दी गयी सेवाओं का कुल योग कहलाता है-
(A) आर्थिक वृद्धि
(B) आर्थिक विकास
(C) राष्ट्रीय आय
(D) राष्ट्रीय उत्पाद
CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question 2023
21. दलदली एवं भूमध्य रेखीय ऊष्ण आर्द्रता वाली वनस्पति को किस वर्ग में रखा जाता है ?
(A) जेरोफाइट
(B) हाइग्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) लिथोफाइट
22. अटलांटिक महासागर की गर्म जलधारा कौन-सी है ?
(A) गल्फ स्ट्रीम
(B) सुशीमा
(C) हम्बोल्ट
(D) लेब्राडोर
23. जम्मू-कश्मीर में जाड़े के दिनों में झील के जल को जम जाने से मछलियाँ कहाँ रहती हैं ?
(A) ऊपर में
(B) तली में
(C) बर्फ के बीच में
(D) बर्फ की परतों में
24. सम्राट बिन्दुसार किस वंश से सम्बन्धित थे ?
(A) गुप्त वंश
(B) नंद वंश
(C) मौर्य वंश
(D) कलिंग वंश
25. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य वस्त्रों के निर्माण करने तथा उत्पादन में अग्रणी है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
26. किस शासक ने स्वयं को ‘लिच्छवी दोहित्र ‘ कहा है ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) अजातशत्रु
27. किसने अलाई दरवाजा को इस्लामी स्थापत्य कला के खजाने का सबसे सुन्दर हीरा कहा ?
(A) फर्सी ब्राउन
(B) मार्शल
(C) ईश्वरी प्रसाद
(D) स्मिथ
28. पानी का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है ?
(A) 100°C
(B) 8°C
(C) 4°C
(D) 0°C
29. आग बुझाने में किस गैस का प्रयोग होता है ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
30. फ्यूज का तार निम्नलिखित में से किसका बना होता है ?
(A) टिन और लेड
(B) कॉपर और जिंक
(C) ऐलुमिनियम और कॉपर
(D) टिन और ब्रास
CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question Answer
Bihar Police Ka Practice set 2023 | ||
1. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
2. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
3. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
4. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
5. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
6. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
7. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
8. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
9. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
10. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
11. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |
12. | Bihar Police Exam Practice Set 2023 | Click Here |