CSBC Constable Ka Question Paper in Hindi PDF Download:- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर दिया गया है GK/GS Math महत्वपूर्ण प्रश्न यह सभी प्रश्न बिहार पुलिस क्वेश्चन बैंक से लिया गया है Bihar Police Previous Year Question Bank
Bihar Police Previous Year Question Answer | इसलिए आप सभी विद्यार्थी दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़े और याद कर ले सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है Study4ExamOnline Bihar Police
CSBC Constable Ka Question Paper in Hindi PDF Download
1. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश हैं.
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
2. वलन-क्रिया किसका परिणाम है ?
(A) महादेशजनक बल
(B) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिस बल
(C) पर्वत-निर्माणकारी बल
(D) बहिर्जात बल
3. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है-
(A) उनकी ऊँचाई में भिन्नता
(B) उनकी समुद्र से दूरी
(C) शिमला में बर्फबारी
(D) अमृतसर में प्रदूषण
4. अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है-
(A) भारती
(B) स्वागतम
(C) हिन्दुस्तान
(D) मैत्री
5. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें-
1. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी
III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
IV. कार्य संचालन कीमतें
उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं ?
(A) II, III तथा IV
(B) 1. II, III तथा IV
(C) 1. III तथा IV
(D) I II तथा III
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बन्दगाह है ?
(A) सिकन्दरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागपट्टनम
7. गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों को पराजित किया, थे-
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामगुप्त
8. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) इण्डिका
(C) पुराण
(D) राजतरंगिणी
Bihar Police Previous Year Question Answer
9. किस अभिलेख में रुद्रदमन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं ?
(A) जूनागढ़
(B) भीतरी
(C) नासिक
(D) साँची
10. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन
11. अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था ?
(A) मौर्य
(B) हर्यंक
(C) नन्द
(D) गुप्त
12. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था ?
(A) बहलोल लोदी
(B) शेरशाह
(D) अकबर
(C) हुमायूँ
13. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-सफा’ क्या था ?
(A) एक दानशाला
(B) एक खैराती अस्पताल
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथि- गृह
14. ‘स्थायी बन्दोबस्त’ किसके साथ किया गया ?
(A) जमीन्दारों के साथ
(B) ग्रामीण समुदायों के साथ
(C) मुकद्दमों के साथ
(D) किसानों के साथ
15. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) आत्माराम पाण्डुरंग
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) रासबिहारी घोष
16. भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे ?
(A) बालगंगाधर तिलक
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) श्रद्धानन्द
(D) राजा राममोहन राय
17. ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की ?
(A) तिलक एवं चित्तरंजन दास
(B) गाँधी एवं मोतीलाल नेहरू
(C) गाँधी एवं बालगंगाधर तिलक
(D) चित्तरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू
18. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की ?
(A) मैडम एच० पी० ब्लावेट्स्की
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी विवेकानन्द
Bihar Police Previous Year Question Bank
19. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक बालगंगाधर तिलक ने लिखी है ?
(A) इण्डिया इन ट्रान्जिशन
(B) गीता रहस्य
(C) गोखले – माई पॉलिटिकल गुरु
(D) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया
20. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, जब भाप , गुजरती है ऊपर से –
(A) एल्युमिनियम के
(B) ताँबे के
(C) कार्बन के
(D) लोहे के
21. 50 लीटर पानी रखने के लिए उस बेलनाकार बर्तन की ऊँचाई ज्ञात करें जिसका क्रॉस सेक्शनल क्षेत्रफल 100 सेमी है ?
(A) 2 मी.
(C) 3 मी.
(B) 5 मी.
(D) 2.5 मी.
22. किसी आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है । अगर इसकी परिधि 360 सेमी. है तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 7200 सेमी. 2
(C) 1800 सेमी. 2
(B) 6300 सेमी. 2
(D) 5400 सेमी. 2
23. माँ-बेटे की औसत उम्र 45 वर्ष है। अगर बेटी की भी उम्र शामिल कर ली जाए तो तीनों की औसत उम्र 35 हो जाएगी। बेटी की उम्र पता करें ।
(A) 15 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(D) 20 वर्ष
24. एक खिड़की का 0.28 भाग काले रंग से और 0.33 भाग लाल रंग से रंगा गया है । खिड़की के कितने प्रतिशत भाग की रंगाई नहीं हुई है ?
(A) 0.61%
(C) 30.5%
(B) 0.39%
(D) 39%
CSBC Constable Ka Question Paper
Bihar Police Ka Question Bank Solution | Click Here |
Bihar Police Previous Year Question | Click Here |
Bihar Police Practice SET | Click Here |
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Online Quiz | Click Here |