CSBC Constable Exam Previous Year Practice Set : दोस्तों, यदि आप 2023 में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां आपको 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास सेट दिया गया है, जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। Bihar Police Previous Year Mock Test mcq
CSBC Constable Exam Previous Year Practice Set
दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। CSBC Constable Exam Previous Year Practice Set
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
CSBC Constable Exam Previous Year Important Question Answer
1. चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) बिम्बिसार
2. राज्यसभा धन विधेयक को अधिकतम कितने समय तक रोक सकती है ?
(A) एक माह
(B) दो माह
(C) छह माह
(D) 14 दिन
3. बिहार पर राज करने वाला जनजातीय राजवंश था-
(A) चेरो वंश
(B) मित्र वंश
(C) पाल वंश
(D) कर्नाट वंश
4. चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ ?
(A) उज्जैनिया शासक
(B) पाल वंश
(C) कर्नाट शासक
(D) अफगान
5. द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैण्ड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र दिया-
(A) 31 अक्टूबर, 1938 ई. को
(B) 31 अक्टूबर, 1939 ई. को
(C) 31 अक्टूबर, 1940 ई. को
(D) 31 अक्टूबर, 1941 ई. को
6. इंडियन इंडिपेन्डेंस बिल संसद में कब प्रस्तुत किया गया था ?
(A) अप्रैल 1947
(B) मई 1947
(C) जून 1947
(D) जुलाई 1947
7. तत्वों, जिनमें विभिन्न नाभिकीय आवेश है, परन्तु समान द्रव्यमान संख्या है, कहते हैं-
(A) समस्थानिक
(B) समावयव
(C) समन्यूट्रॉनिक क्रमरक्षी
(D) समभारिक
8. यदि एक लौह तार को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है, तो
(A) ताँबा अवक्षेपित होगा
(B) लौह अवक्षेपित होगा
(C) लौह एवं ताँबा दोनों ही अवक्षेपित होंगे
(D) कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी
9. जल के क्वथनांक को……. के तापक्रम के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) जल का वाष्प दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर है
(B) बुलबुले का गठन
(C) वाष्प का निष्कासन
(D) इनमें से कोई नहीं
10. जब किसी घोल को एक अर्धपारगम्य द्वारा उसके विलायक से पृथक किया जाता है तब इस घटना को कहते हैं-
(A) प्लाज्मोलिसीस
(B) उत्प्रेरण
(C) परासरण
(D) विसरण
CSBC Constable Exam Previous Year Practice Set
11. जल स्नेहक कोलॉयडी को जाना जाता है-
(A) जल स्नेही के रूप में
(B) द्रव स्नेही के रूप में
(C) द्रव विरोधी के रूप में
(D) जल विरोधी के रूप
12. निम्न में से कौन अमीबिक पेचिस पैदा करता है ?
(A) अमीबा प्रोटिअस
(B) ऐण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(C) ऐण्टअमीबा जिंजीबेलिस
(D) ऐण्टअमीबा नाना
13. मनुष्य की त्वचा सूर्य के प्रकाश में निम्न में से कौन-सा विटामिन बनाती है ?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D’
14. ‘काला विवर’ (Black Hole) नाम इसलिए दिया गया कि –
(A) यह अंतरिक्ष का वह भाग है जहाँ पदार्थ नहीं होता
(B) यह पूरी तरह कार्बन से निर्मित है
(C) इसका गुरुत्व इतना अधिक होता है कि यह प्रकाश तक को अंतरिक्ष प्रसारित होने से रोकता है
(D) यह ऐसा तार है जो दृश्यमान विकिरण उत्सर्जित नहीं करता
15. एक अणु पर उच्च ऊर्जा विकिरण पड़ने से एक या अधिक इलेक्ट्रॉनों के अयनयन को कहते हैं-
(A) प्रकीर्णन
(B) आयनीकरण
(C) विद्युत विश्लेषण(D) प्रवर्धन
16. एक घर में लगे दो बल्बों में से एक दूसरे से तेज रोशनी देता है। दोनों में से किसका प्रतिरोध अधिक है ?
(A) मद्धिम बल्ब
(B) चमकीला बल्ब
(C) दोनों का
(D) चमक प्रतिरोध पर निर्भर नहीं करती
17. एक ऊँची क्षमता वाली बिजली की तार पर एक पक्षी बैठा है-
(A) वह तुरंत मर जाता है
(B) उसे हल्का सा झटका लगता है
(C) वह अप्रभावित रहता है
(D) उसे जानलेवा झटका लगता है
18. B के किस मान के लिए 2B06, 9 से पूर्णतः विभाज्य है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4
19. 22471 का इकाई अंक क्या है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 9
20. 16, 40 तथा 64 का लघुतम समापवत्य क्या है ?
(A) 256
(B) 320
(C) 384
(D) 512
CSBC Constable Exam Previous Year Practice Set mcq
21. (3.2+2.5) 2 – (3.2-2.5) 2 का मान क्या है ?
(A) 32.98
(B) 33
(C) 34.11
(D) 32
22. यदि a का 4.5= b का 6.5 हो, तो a : b क्या है ?
(A) 10:13
(B) 13:9
(C) 13:5
(D) 5:9
23. एक समचतुर्भुज ABCD में, कोण CAB का माप 25° है, कोण ABC का माप क्या है?
(A) 65°
(B) 50°
(C) 40°
(D) 130°
24. 3 अंकों की कितनी संख्याएँ 6 से पूर्णतः विभाज्य है ?
(A) 140
(B) 150
(C) 160
(D) 170
25. 3 लगातार धनात्मक संख्याओं के वर्गों का योग 365 है, तो उन संख्याओं का योग कितना होगा ?
(A) 30
(B) 33
(C) 36
(D) 45
26. किसी गोले की पृष्ठीय क्षेत्रफल और सिलिण्डर के वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1:2
(B) 1:1
(C) 2:1
(D) 2:3
27. बिहार के किस जिला में अंकोरवाट मंदिर से 200 फीट ऊँचा विराट रामायण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ?
(A) पूर्वी चंपारण
(B) सहरसा
(C) वैशाली
(D) पश्चिमी चंपारण
28. Select the most appropriate antonym of the given word. Hesitate
(A) Delay
(B) Waver
(C) Advance
(D) Falter
29. Select the option that can be used as a substitute for the given group of words. Hair of animals, which is soft and used for making wool
(A) Fur
(B) Kenosis
(C) Grizzly hair
(D) Bristles
30. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
Break or fall apart into small fragments in the process of deterioration
(A) Slump
(B) Sag
(C) Collapse
(D) Crumble
31. The following sentence has been divided into parts. One of them may contain an error. Select the part that contains the error from the given options. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your. answer.
Kavya didn’t wanted/any help/in painting.
(A) Kavya didn’t wanted
(B) in painting (C) No error
(D) any help
32. Select the most appropriate option that can substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need. to substitute it, select ‘No substitution required’. The inmates of the house are sleep when the thief entered.
(A) were sleeping
(B) No substitution required
(C) are sleeping
(D) were sleep
33. The following sentence has been divided into parts. One of them may contain an error. Select the part that contains the error from the given options. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer.
Please let me know/whether you decide / to come with me.
(A) whether you decide
(B) to come with me
(C) Please let me know
(D) No error
34. Select the correctly spelt word.
(A) Procedure
(B) Labaling
(C) Precoutions
(D) Precipetation
35. कौन – सा विलोम युग्म सुमेलित नहीं है
(A) अंगीकार – स्वीकार
(B) अधम-उत्तम
(C) अकाम सकाम
(D) अवनत – उन्नत
36. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(A) इर्ष्यालू
(B) ईष्यालू
(C) ईर्ष्यालु .
(D) इषालु
37. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें ।
अच्छे लड़के परिश्रमी होती हैं ।
(A) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं
(B) होती है।
(C) होते हैं
(D) होता है ।
38. दिए गए वाक्य के किस भाग में त्रुटि है ? कवि ने प्रकृति की सुंदर शोभा का वर्णन किया है।
(A) वर्णन किया है।
(B) कवि ने
(C) प्रकृति की
(D) सुंदर शोभा का
39. ‘अंधेर करना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ।
(A) अन्याय करना
(B) अंधेरा करना
(C) घमंड करना
(D) भ्रष्टाचार करना
40. ‘आदर और निरादर करना’ यह अर्थ किस मुहावरे का है ?
(A) पान – पनही खिलाना
(B) पान – फूल-सा
(C) पान – पत्ते तक सीमित होना
(D) पान – फूल पर रहना
Bihar Police GK GS Important Previous Year Question
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |