CSBC Constable Exam New Batch Question Paper 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

CSBC Constable Exam New Batch Question Paper 2023

CSBC Constable Exam New Batch Question Paper 2023 : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी के लिए GK/GS का बहुत ही Important Question दिया गया है, जिस प्रकार 1 अक्टूबर को Bihar Police Constable Exam में प्रश्न पूछा गया था, उसी स्तर का Question यहां दिया गया है। कृपया एक बार इसे ध्यान से पढ़ें। CSBC Constable Exam New Batch Question Paper 2023 Study 4 Exam Online

CSBC Constable Exam New Batch Question Paper 2023


1. विधानसभा द्वारा पारित किसी सामान्य विधेयक को विधानपरिषद् केवल कितने समय तक रोक सकती है ?

(a) 14 दिन

(b) 3 माह

(c) 4 माह

(d) 6 माह

View Answer
(c) 4 माह


2. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है ?

विषय    —     सूची

(a) मजदूर संघ    —     समवर्ती सूची

(b) सीमा शुल्क    —     राज्य सूची

(c) लोक स्वास्थ्य    —     राज्य सूची

(d) डाकघर बचत बैंक     —     संघ सूची

View Answer
(b) सीमा शुल्क    —     राज्य सूची


3. मानव अंग प्रतिरोपण अधिनियम कब आया ?

(a) 1952

(b) 1972

(c) 1974

(d) 1994

View Answer
(d) 1994


4. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के तहत् हिंदी भाषा में प्राधिकृत पाठ के संबंध में उपबंध किया गया ?

(a) 58वें

(b) 61वें

(c) 71वें

(d) 72 वें

 

View Answer
(a) 58वें

5. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि आयोग की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1947 ई.

(b) 1952

(c) 1955

(d) 1956

View Answer
(c) 1955


6. ‘डर्बी कप’ का संबंध किस खेल से है ?

(a) गोल्फ

(b) घुड़दौड़

(c) बास्केटबॉल

(d) कबड्डी

View Answer
(b) घुड़दौड़


7. ‘बेसबॉल ‘ किस परिसर में खेला जाता है ?

(a) कोर्स 

(b) मैट

(c) ट्रैक

(d) डायमंड

View Answer
(c) ट्रैक  


8. प्रतिव्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है-

(a) कुल कार्यशील जनसंख्या से

(b) देश की कुल जनसंख्या से

(c) देश के क्षेत्रफल से

(d) प्रयुक्त पूंजी के निर्माण से

View Answer
(b) देश की कुल जनसंख्या से  


9. ‘हवाला’ क्या है ?

(a) कर वंचन

(b) शेयरों का अवैध व्यापार

(c) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार

(d) किसी विषय का पूर्ण विवरण

View Answer
(c) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार


10. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?

(a) मूल्यह्रास

(b) सार्वजनिक ऋण

(c) राजस्व घाटा

(d) प्राथमिक घाटा

View Answer
(b) सार्वजनिक ऋण


 11. जब बर्फ पानी में तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के नीचे रहता है ?

(a) 1/10 भाग

(b) 1/11 भाग

(c) 9/10 भाग

(d) 10/11 भाग

View Answer
(c) 9/10 भाग


12. साबुन के घोल के बुलबुले बनने का कारण है ?

(a) पृष्ठ तनाव

(b) श्यानता

(c) प्रत्यास्थ्यता

(d) केशिकत्व

View Answer
(a) पृष्ठ तनाव


13. आवर्त्त काल पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यदि झूला झूल रही एक लड़की के बगल में दूसरी लड़की बैठ जाए ?

 (a) बढ़ेगा

(b) घटेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) अपरिवर्तित रहेगा


14. स्नेल का नियम संबंधित है ?

(a) प्रकाश के परावर्तन से

(b) प्रकाश के अपवर्तन से

(c) प्रकाश के व्यतिकरण से

(d) प्रकाश के ध्रुवण से

View Answer
(b) प्रकाश के अपवर्तन से


15 किसी चालक में, आवेश का पृष्ठ घनत्व सर्वाधिक कहाँ होता है ?

(a) चालक के मध्यवर्ती क्षेत्र

(b) चालक के अधिक मोटाई वाले भाग पर

(c) चालक के सभी भाग पर समान मात्रा

(d) चालक के सबसे पतले भाग पर 

View Answer
(d) चालक के सबसे पतले भाग पर 


16. ‘माइक्रोफोन’ किस सिद्धांत पर आधारित उपकरण

(a) ऊष्मागतिकी

(b) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

(c) विद्युतधारा के ऊष्मीय प्रभाव

(d) मेक्सवेल के कॉर्क स्क्रू नियम

View Answer
(b) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण  


17. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?

(a) तापमान को मापना

(b) तापमान को बढ़ाना

(c) तापमान को स्थिर रखना

(d) ताप को विद्युत में बदलना

View Answer
(c) तापमान को स्थिर रखना


18. गुरूत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियतांक (G) का मात्रक होता है-

(a) न्यूटन मीटर 2 प्रति किलोग्राम

(b) न्यूटन प्रति मीटर प्रति किलोग्राम?

(c) न्यूटन प्रति किलोग्राम –

(d) न्यूटन (मीटर) 2 प्रति किलोग्राम –

View Answer
(d) न्यूटन (मीटर) 2 प्रति किलोग्राम –


19. अनुदैर्ध्य तरंगे, संचरित होती है-

(a) शीर्ष एवं गर्त

(b) समान्तर एवं विपरीत

(c) संपीडन एवं विरलन

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) संपीडन एवं विरलन  


20. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्षा मापक यंत्र है ?

(a) यूडोमीटर

(b) टैक

(c) मैकमीटर फ्लोरीन की

(d) वेवमीटर

View Answer
(c) मैकमीटर फ्लोरीन की  


21. परमाणु संख्या होती है-

(a) 10

(b) 17

(c) 14

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


22. निम्नलिखित में से समन्यूट्रोनिक विकल्प कौन-सा है ?

(a) सोडियम तथा मैग्नीशियम

(b) नाइट्रोजन तथा कार्बन

(c) फास्फोरस तथा सल्फर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) फास्फोरस तथा सल्फर


23. नाइट्रोजन की सहसंयोजकता होती है-

(a) 2 

(b) 3

(c) 4

(d) 1

View Answer
(b) 3  


24. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्सी अम्ल है ?

(a) फॉस्फोरिक अम्ल 

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(c) हाइड्रोआयोडिक अम्ल

(d) N.O.T

View Answer
(a) फॉस्फोरिक अम्ल 


25. “समान ताप और दाब पर सभी गैसो के समान आयतनो अणुओं की संख्या समान होती है।” यह नियम है-

(a) बॉयल का

(b) चार्ल्स

(c) ग्राहम का 

(d) ऐवोगाड्रो का

View Answer
(d) ऐवोगाड्रो का


26. ‘स्मेल्टाइट’ अयस्क है-

(a) कोबाल्ट

(b) एंटीमनी

(c) पारा

(d) बेरियम

View Answer
(a) कोबाल्ट


27. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशतता होती है ?

(a) 36%

(b) 40%

(c) 46%

(d) 56%

View Answer
(c) 46%


28. प्राकृतिक रबड़ निम्नलिखित में से किसका बहुलक है ?

(a) ब्यूटाडाइन

(b) आइसोप्रीन

(c) एविलीन

(d) स्टाइरीन

View Answer
(b) आइसोप्रीन


29. किसमें SP संकरित कार्बन है ?

(a) CH4

(b) CH2 = CH2

(c) CH = CH

(d) CH, CH

View Answer
(c) CH = CH


30. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है ?

(a) ताँबा

(b) एलुमिनियम

(c) जस्ता

(d) निकेल

 

View Answer
(b) एलुमिनियम


Bihar Police Exam Level Question Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *