CSBC Constable Exam Me Puche Jane Wale Important GKGS Question
Study Material

CSBC Constable Exam Me Puche Jane Wale Important GK/GS Question 2023

CSBC Constable Exam Me Puche Jane Wale Important GK/GS Question 2023 : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर ऑनलाइटीर प्रैक्टिस सेट का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो की इसी तरह का प्रश्न आपके पिछले बार पहले तथा दूसरी पाली में पूछा गया था उसी के अनुसार यहां पर प्रश्न दिया गया है इसे एक बार रिवीजन जरूर करें। Study 4 Exam Online Bihar Police

CSBC Constable Exam Me Puche Jane Wale Important GK/GS Question 2023


1. किस अधिनियम के तहत ब्रिटिश सरकार को भारत में कंपनी तथा प्रशासन संबंधी कार्यों पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान किया गया ?

(a) 1793 का चार्टर एक्ट

(b) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट

(c) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट

(d) 1833 का चार्टर एक्ट

View Answer
(c) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट


2. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को प्रथम राष्ट्रपति चुना गया-

(a) 24 जनवरी 1950

(b) 26 जनवरी 1950

(c) मई, 1949

(d) 22 जुलाई 1997

View Answer
(a) 24 जनवरी 1950 


3. न्यायपालिका भारतीय संविधान में ग्रहण किया गया है-

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) कनाडा

(d) इनमें कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें कोई नहीं  


4. निम्नलिखित में से भारत के संदर्भ में ‘गणराज्य’ का तात्पर्य है ?

(a) राज्य का प्रमुख प्रत्यक्ष रूप से लोगों द्वारा निर्वाचित होता है।

(b) सभी के साथ समान व्यवहार से

(c) बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर उपलब्ध कराने

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिक या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता है।

उपर्युक्त में कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं 


6. भारतीय संविधान में ‘स्थानीय निकाय’ का उल्लेख कहाँ है ?

(a) उद्देशिका में

(b) राज्य के नीति निदेश्का तत्वों में

(c) मूल कर्त्तव्यों में

(d) नौवी अनुसूची में

View Answer
(b) राज्य के नीति निदेश्का तत्वों में


7. वायुसेना प्रमुख की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मुख्य न्यायाधीश

(c) राज्यपाल

(d) राष्ट्रपति

View Answer
(d) राष्ट्रपति


8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-78 में प्रावधान है दायित्वों का-

(a) लोकसभा अध्यक्ष के

(b) प्रधानमंत्री के

(c) राज्यसभा के सभापति के

(d) भारत के CAG का

View Answer
(b) प्रधानमंत्री के   


9. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की आयु का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?

(a) संसद

(b) मुख्य न्यायाधीश

(c) राष्ट्रपति

(d) राज्यपाल

View Answer
(c) राष्ट्रपति 


10. दल-बदल के संदर्भ में संसद सदस्य के निरर्हता पर फैसला कौन करता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) राज्यसभा के सभापति

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) लोकसभा अध्यक्ष


11. निम्नलिखित में से कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था ?

(a) वी. शंकर

(b) के. हनुमन्तैय्या

(c) ओ. वी. अलगेसन

(d) डॉ. एस. आर. सेन

View Answer
(d) डॉ. एस. आर. सेन


12. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

विषय         —         सूची 

(a) लॉटरी        —         राज्य सूची

(b) समुद्री व हवाई मार्ग        —         संघ सूची

(c) प्रादेशिक लोकसेवा        —         राज्य सूची 

(d) कीमत नियंत्रण        —         समवर्ती सूची

View Answer
(a) लॉटरी        —         राज्य सूची


13. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है ?

(a) 4/62 वर्ष

(b) 5/65 वर्ष

(c) 6/65 वर्ष

(d) 6/62 वर्ष

View Answer
(c) 6/65 वर्ष 


14. पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित समिति के संदर्भ में कौन-सा विकल्प सही नहीं है ?

(a) संथानम समिति         —         1961

(b) सादिक अली समिति,        —         1964

(c) एल. एम. सिंधवी समिति        —         1986

(d) जी. वी. के. राव सिमति        —         1985

View Answer
(a) संथानम समिति         —         1961


15. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण किस संविधान संशोधन के तहत् दिया गया ?

(a) 63वाँ

(b) 69वाँ

(c) 79वाँ

(d) 99वाँ

View Answer
(c) 79वाँ


16. ‘कोलम्बो कूप’ का संबंध किस खेल से है ?

(a) वेट लिफ्टिंग

(b) फुटबॉल

(c) टेनिस

(d) मुक्केबाजी

View Answer
(b) फुटबॉल 


17. ‘मुक्केबाजी’ खेल किस परिसर में खेला जाता है ?

(a) पूल

(b) बेली

(c) एरीना

(d) रिंग

View Answer
(d) रिंग


18. कंपनी का डिबेंचर धारक किसे कहा जाता है-

(a) लेनदारों को

(b) देनदारों को ?

(c) खुदरा विक्रय संगठन को

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) लेनदारों को 


19. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है-

(a) सरकार की मौद्रिक नीति का

(b) सरकार की वाणिज्य नीति का

(c) सरकार की राजकोषीय नति का

(d) सरकार की मुद्रा बचत नीति का

View Answer
(c) सरकार की राजकोषीय नति का  


20. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) आत्म पोषित विकास

(b) गरीबी उन्मूलन

(c) समाजवादी की स्थापना

(d) रोजगारोन्मुखी विकास

View Answer
(a) आत्म पोषित विकास


21 घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का ओकर बैठ जाता हैं मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) बढ़ जाएगा

(b) उतना ही रहेगा

(c) कम हो जाएगा

(d) इनमें से कोई

View Answer
(c) कम हो जाएगा


22. ताप बढ़ाने पर गैसों की श्यानता होती है-

(a) बढ़ेगी

(b) घटेगी

(c) अपरिवर्तित

(d) अनंत नहीं

View Answer
(a) बढ़ेगी 


23. सरल आवर्त गति करने वाली कण जब अपनी मध्यमान स्थिति से गुजरता है, तो उस स्थिति के संबंध में कौन-सा विकल्प असत्य है ? बिन्दु

(a) वेग अधिकतम होता है

(b) स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।

(c) त्वरण अधिकतम होती है

(d) गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है।

View Answer
(c) त्वरण अधिकतम होती है 


24. किसी माध्यम में ध्वनि की चाल निर्भर नहीं करती है ?

(a) चालू

(b) आवृत्ति

(c) तरंगदैर्ध्य

(d) आयाम

View Answer
(b) आवृत्ति 


25. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा को क्या कहते हैं ?

(a) गुप्त ऊष्मा

(b) विशिष्ट ऊष्मा

(c) ऊष्मा धारिता

(d) जल तुल्यांक

View Answer
(b) विशिष्ट ऊष्मा 


26. सर्वप्रथम किसने यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है ?

(a) ग्रेमाल्डी

(b) फोकाल्ट

(c) यंग

(d) न्यूटन

View Answer
(a) ग्रेमाल्डी


27. ‘प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा सदैव ऐसी होती है। कि वह उसे कारण का विरोध करती है, जिससे इसकी उत्पत्ति हुई।’ यह नियम है-

(a) लॉरेन्ज का 

(b) मेक्सवेल का

(c) लेंज का

(d) फैराडे का

View Answer
(c) लेंज का   


28. एक डोमेन में परमाणुओं की संख्या होती है-

(a) 1015 से 1021

(b) 1018 से 10 2 1

(c) 10-18 से 10-21

(d) 1017 से 1022

View Answer
(b) 1018 से 10 2 1


29. फ्लूरोसेंट लैम्प में चौक (Choke) का प्रयोग किया जाता है ?

(a) विद्युतधारा नियत के लिए

(b) विद्युतधारा घटाने के लिए

(c) प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए

(d) प्रतिरोधकता घटाने के लिए

View Answer
(d) प्रतिरोधकता घटाने के लिए


30. डेनियल सेल का एनोड किसका बना होता है ?

(a) तांबा का 

(b) कार्बन का

(c) पारा का

(d) जस्ता का

View Answer
(a) तांबा का   


CSBC Ka Previous Year MCQ Question Paper PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *