CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question
Bihar Police Mock Test 2023

CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question 2023 | Bihar Police Question Paper 2023

CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question 2023 :- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यहां पर GK Ka Important Question Bihar Police दिया गया है। आपको बता दें, कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था। Bihar Police Question Paper 2023 उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। Bihar Police Online Important Class

Bihar Police Constable Question Paper : अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ने चाहिए जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिए गए हैं क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत कम है। इसलिए आप सभी के लिए Bihar Police Online Classes  चालू कर दिया गया है जहां से आप Bihar Police Previous Year Question Book  की तैयारी अच्छे से कर सकें। बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 pdf

CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question 2023


1. भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) बिहार

Spoiler title
(D) बिहार


2. कोल गैस में होता है-

(A) CO, N2

(B) CO, N2, भाप

(C) HTV, CO, H,

(D) Hạ, CH,, CO

Spoiler title
(D) Hạ, CH,, CO


3. स्नेहक (लुब्रीकेटिंग) तेल होते हैं-

(A) C17-C20 हाइड्रोकार्बन

(B) वसीय अम्लों के एस्टर

(C) C20- C30 हाइड्रोकार्बन

(D) C1s-C18 हाइड्रोकार्बन

Spoiler title
(C) C20- C30 हाइड्रोकार्बन 


4. फेन प्लवन विधि इस अयस्क के लिए प्रयोग की जा सकती है-

(A) बॉक्साइट

(B) जिंक ब्लैंड

(C) चूना पत्थर

(D) कैलामीन

Spoiler title
(B) जिंक ब्लैंड


5. श्वेत फॉस्फोरस में इस जैसी गंध आती है-

(A) प्याज

(B) लहसुन

(C) सौंफ

(D) सड़ा अंडा

Spoiler title
(D) सड़ा अंडा


6. इसके लिए बेलनाकार लेन्स की आवश्यकता होती है-

(A) निकट दृष्टिदोष

(B) दूर दृष्टिदोष

(C) जरा दृष्टिदोष

(D) अबिन्दुकता

 

Spoiler title
(D) अबिन्दुकता 

7. ‘पृष्ठ तनाव का मात्रक है-

(A) न्यूटन

(B) न्यूटन / मीटर

(C) न्यूटन मीटर

(D) जूल / मीटर

Spoiler title
(B) न्यूटन / मीटर 

8. कौन अनुप्रस्थ तरंगें नहीं होती ?

(A) जल की सतह पर उत्पन्न तरंगें

(B) प्रकाश तरंगें

(C) ध्वनि तरंगें

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Spoiler title
(C) ध्वनि तरंगें


9. कोणीय संवेग का विमीय सूत्र है-

(A) [M°L2T 2 ]

(B) [ML2T-1]

(C) [MLT’]

(D) [ML2T2]

Spoiler title
(B) [ML2T-1]


Bihar Police Question Paper 2023

10. दीर्घरूप आवर्त सारणी में चौथे आवर्त में कितने तत्व हैं ?

(A) 8

(B) 18

(C) 14

(D) 26

Spoiler title
(B) 18


11. किस तत्व की HO के साथ क्रियाशीलता न्यूनतम है ?

(A) Na

(B) Mg

(C) Al

(D) Si

Spoiler title
(D) Si


12. इस आयन का आकार उसके परमाणु से कम  है-

(A) Cl

(B) 02-

(C) Nat

(D) S2-

Spoiler title
(C) Nat 


13. कौन एक सहसंयोजी यौगिक है ?

(A) CaO

(B) CuSO4

(C) HCI

(D) Ca(NO 3 ) 2

Spoiler title
(C) HCI 


14. 7 का कितने % 84 है ?

(A) 7

(B) 84

(C) 1200

(D) 700

Spoiler title
(C) 1200


15. मैरी ने एक मोबाइल फोन 1950 रु. में बेचा और 25% नुकसान उठाया। वह 30% लाभ पाने के लिए किस विक्रय मूल्य पर बेचे

(A) 2600

(B) 3900

(C) 3380

(D) 2830

Spoiler title
(C) 3380


16. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का 5 तो A B C है-

(A) 10:6:5

(B) 10:12:15

(C) 5:6:10

(D) 15:12:10

Spoiler title
(B) 10:12:15


17. एक आदमी एक काम का 5 8′ 10 दिन में पूरा  करता है। उसे काम पूरा करने में कितने दिन और लगेंगे ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D)  9

Spoiler title
(D)  9


18. एक चतुर्भुज की लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है। यदि उसकी लम्बाई 5 सेमी. घटा दी जाए और उसकी चौड़ाई 5 सेमी. बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल 75 वर्ग सेमी. से बढ़ जाता चतुर्भुज की पहले वाली चौड़ाई कितने सेमी. है ?

(A) 9

(B) 12

(C) 15

(D) 20

Spoiler title
(D) 20


19. ‘जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन’ भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी सूची में सूचीबद्ध है।

(A) केंद्रीय

(B) राज्य

(C) विश्व

(D) समवर्ती

Spoiler title
(D) समवर्ती


20. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार . को जैन संस्थानों को दान में दी गयी भूमि कहा जाता था।

(A) वेल्लनवगाई

(B) ब्रह्मदेय

(C) शाला भोग

(D) पल्लिचंदम

Spoiler title
(D) पल्लिचंदम

Bihar Police Constable Question Paper


21. …… को सामान्य रूप से शैल, मलवा या ढाल से गिरने वाली मिट्टी के वृहत संचलन के रूप में परिभाषित किया जाता है।

(A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) भूस्खलन

Spoiler title
(D) भूस्खलन


22. किसने अपनी प्रजा में गंभीरता से भेदभाव और अन्याय को समाप्त करने के प्रयास किये ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) शेरशाह सूरी

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Spoiler title
(C) अकबर


23. हिमनद के द्वारा लाये गए पदार्थ जैसे छोटे-बड़े शैल, रेत एवं तलछट मिट्टी निक्षेपित होते हैं, जिन्हें हिमनद कहा जाता है।

(A) हिमोढ़

(B) डेल्टा

(C) पठार

(D) नाली

Spoiler title
(A) हिमोढ़


24. 1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) बिहार

(D) पश्चिम बंगाल

Spoiler title
(B) केरल


25. ‘बंगाल – विभाजन’ को किसके समय उलट दिया गया था ?

(A) लॉर्ड मिन्टो

(B) लॉर्ड हार्डिंग

(D) लॉर्ड माउंटबैटन 

(C) लॉर्ड इर्विन

Spoiler title
(B) लॉर्ड हार्डिंग


26. किस घटना ने गाँधीजी को भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के क्षेत्र में लाकर खड़ा किया ?

(A) रॉलेट अधिनियम

(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड

(C) मॉन्टेग्यू-चेम्सफॉर्ड सुधार अधिनियम

(D) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

Spoiler title
(A) रॉलेट अधिनियम


CSBC Constable Exam GK or GS Ka VVI Question

Bihar Police Ka Practice set 2023
1.Bihar Police Exam Practice Set 2023Click Here
2.Bihar Police Exam Practice Set 2023Click Here
3.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
4.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
5.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
6.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
7.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
8.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
9.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
10.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
11.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
12.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *