CSBC Constable Exam 2022-23 GK Question:- दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा बिहार में बिहार पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और मध निषेध का भर्ती आने वाला है अभी बिहार पुलिस मद्य निषेध का भर्ती आ चुका है बहुत जल्द ही कॉन्स्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड का भी भर्ती आने वाला है Latest News – aajkahindinews
यदि आप इन तीनों पदों में से किसी भी एक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तैयारी करने के लिए आपको यह वेबसाइट काफी है महत्वपूर्ण साबित होगा आज यहां पर सामान्य ज्ञान का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस पेपर दिया गया है जो बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉरेस्ट गार्ड और मद्य निषेध के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसी तरह का प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे Bihar Police New Vacancy 2022 23 GK Questions
आप सभी लोग यदि तैयारी करना चाहते हैं बेहतरीन तरीका से तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन सेट प्रैक्टिस और ऑनलाइन टेस्ट दे यहां पर प्रतिदिन सेट प्रैक्टिस या ऑनलाइन टेस्ट में प्रश्नों का लेबल बढ़ाया जाता है
CSBC Constable Exam 2022-23 GK Question
1. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) चर्चिल
(b) पामर्स्टन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) ग्लेडस्टोन
View Answer
(b) पामर्स्टन
2. भोंसले कहाँ के शासक थे ?
‘(a) ग्वालियर
(b) बड़ौदा
(c) नागपुर
(d) इन्दौर
3. कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाला प्रथम अंग्रेज था :
(a) विलियम बेडरबर्न
(b) जॉर्ज यूले
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) लॉर्ड डफरिन
View Answer
(b) जॉर्ज यूले
4. सरदार पटेल की तुलना किससे की जाती है ?
(a) बिस्मार्क
(c) मैजिनी
(d) हिटलर
View Answer
(a) बिस्मार्क
5. किस सिख गुरु ने धर्म की रक्षार्थ सिखों को सैनिक बनाने का कार्य प्रारंभ किया ?
(a) गुरु हरराय
(b) गुरु अर्जुनदेव
(c) गुरु हरिकशन
(d) गुरु हरगोविन्द
View Answer
(d) गुरु हरगोविन्द
6. सैंधव सभ्यता के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे ?
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) टिन
7. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?
(a) शाक्य
(b) ज्ञात्रिक
(c) मल्ल
(d) लिच्छवि
8. लीलावती पुस्तक संबंधित है:
(a) खगोलशास्त्र से
(b) शरीर विज्ञान से
(c) गणित से
(d) पशु चिकित्सा से
9. ‘कल्पसूत्र’ की रचना किसने की ?
(a) भद्रबाहु
(b) स्थलबाहु
(c) गोपाल
(d) गोसाल मक्खलिपुत्र
10. रैंड की हत्या किस राष्ट्रवादी ने की थी ?
(a) दामोदर चापेकर
(b) बारीन्द्र घोष
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) जतीन्द्र नाथ बनर्जी
View Answer
(c) प्रफुल्ल चाकी
11. स्वदेशी आन्दोलन का प्रारम्भ सर्वप्रथम भारत में किस प्रान्त में हुआ था ?
(a) बंगाल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) गुजरात में
(d) उत्तर प्रदेश में
View Answer
(c) गुजरात में
12. सवाई राजा जयसिंह द्वारा वेधशाला जंतर मंतर कहाँ स्थापित नहीं की गयी ?
(a) जयपुर
(b) उज्जैन
(c) अयोध्या
(d) दिल्ली
Bihar Police New Vacancy 2022 23 GK Questions
13. पाकिस्तान का प्रस्ताव लीग के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया ?
(a) कराची
(b) लाहौर
(c) दिल्ली
(d) सूरत
14. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई थी ?
(a) 1816 ई. में
(b) 1820 ई. में
(c) 1824 ई. में
(d) 1828 ई. में
View Answer
(b) 1820 ई. में
15. ‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d ) अरविन्द घोष
View Answer
(d ) अरविन्द घोष
16. किसने पहली बार कहा कि ‘पृथ्वी गोल है’ ?
(a) अरिस्टोटल
(b) केपलर
(c) कॉपरनिकस
(d) इनमें से कोई नहीं
17. यदि पृथ्वी से वायुमंडल हटा दिया जाये तो :
(a) दिन बड़ा हो जायेगा
(b) रात बड़ी हो जायेगी
(c) दोनों अपरिवर्तित रहेंगे
(d) दोनों असमान रहेंगे
View Answer
(c) दोनों अपरिवर्तित रहेंगे
18. एशिया का सबसे बड़ा लौह-इस्पात उत्पादक देश है :
(a) जापान
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) चीन
19. किस महासागर में सारगैसों अवस्थित है ?
(a) उत्तर अटलांटिक महासागर
(b) दक्षिण अटलांटिक महासागर
(c) दक्षिण प्रशांत महासागर
(d) उत्तर प्रशांत महासागर
View Answer
(a) उत्तर अटलांटिक महासागर
20. एशिया की छत है:
(a) पामीर का पठार
(b) हिन्दूकुश पर्वत
(c) कौमितांग का पठार
(d) काराकोरम का पर्वत समूह
View Answer
(a) पामीर का पठार
21. अश्व अक्षांश का संबंध है:
(a) 0°-5° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांश से
(b) ध्रुवीय वृत्तों से
(c) 30°-35° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
(d) 40°-60° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
View Answer
(c) 30°-35° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
22. टीटागढ़ जाना जाता है :
(a) कागज उद्योग
(b) सीमेन्ट उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) लौह अयस्क उत्पादन
View Answer
(a) कागज उद्योग
23. निम्न में से कौन-सी जगह सबसे पूर्व में है ?
(a) जोरहाट
(b) तिनसुकिया
(c) डिब्रूगढ़
(d) ईटानगर
View Answer
(b) तिनसुकिया
24. अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं ?
(a) कॉकेशियाई
(b) नीग्रोकल्प
(c) ऑस्ट्रेलॉइड
(d) मंगोलकल्प
View Answer
(a) कॉकेशियाई
25. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का अभाव पाया जाता है ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) आस्ट्रेलिया
(d) अंटाकर्टिका
View Answer
(c) आस्ट्रेलिया
26. डागर बैंक नामक मत्स्य उत्पादक क्षेत्र कहाँ हैं ?
(a) भूमध्य सागरीय क्षेत्र
(b) कनाडा तथा अटलांटिक तटीय क्षेत्र
(c) उ. प्र. यूरोपीय क्षेत्र
(d) उ. अमेरिका प्रशान्त तटीय क्षेत्र
View Answer
(c) उ. प्र. यूरोपीय क्षेत्र
GK important question Bihar Police exam 2022
27. धरातल के नीचे पिघली चट्टान कहलाती है :
(a) लावा
(c) फैकोलिथ.
(d) लैकोलिथ
28. निम्न में सदाबहार वन कहाँ पाये जाते हैं ?
(a) उत्तर-पूर्वी राज्यों में
(b) छोटानागपुर के पठार पर
(c) सह्याद्रि के पूर्वी ढाल पर
(d) पूर्वी घाट के पूर्वी ढाल पर
View Answer
(c) सह्याद्रि के पूर्वी ढाल पर
29.निम्नलिखित में से कौन ब्लाक पर्वत का उदाहरण है ?
(a) आल्पस
(b) वासजेस
(c) फ्यूजीयामा
(d) हिमालय
30. निम्नांकित में से किस तंत्र का भारत के प्राचीनतम तंत्र के रूप में जाना जाता है ?
(a) विंध्वन तंत्र
(b) गोंडवाना तंत्र
(c) धारवाड़ तंत्र
(d) कुड़प्पा तंत्र
View Answer
(c) धारवाड़ तंत्र
31. भारतीय नागरिकों को प्राप्त भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निम्नलिखित किस आधार पर संविधान सम्मत रूप से प्रतिबंधित नहीं हो सकती है ?
(a) भारत की संप्रभुता के विरुद्ध होने पर
(b) लोक व्यवस्था के प्रतिकूल होने पर
(c) न्यायिक निर्णयों की अवमानना होने पर
(d) सरकार की आलोचना करने पर
View Answer
(d) सरकार की आलोचना करने पर
32. निम्नलिखित में से कौन संसद का सदस्य नहीं होने के बावजूद इसके अधिवेशनों में भाग ले सकता है, लेकिन मतदान नहीं कर सकता है ?
(a) उपराष्ट्रपति
(b) महान्यायवादी
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) सॉलिसिटर जनरल
View Answer
(b) महान्यायवादी
33. निम्नलिखित किस रिपोर्ट के आधार पर भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश प्रांत का गठन हुआ था ?
(a) वांचु रिपोर्ट
(b) चौहान रिपोर्ट
(c) नियोगी रिपोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(a) वांचु रिपोर्ट
34.राष्ट्रगान को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कोलकाता अधिवेशन, 1911
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) दिल्ली अधिवेशन, 1947
View Answer
(b) कोलकाता अधिवेशन, 1911
35.कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं हैं ?
(a) गुजराती
(b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी
(d) डोगरी
View Answer
(c) राजस्थानी
36.संविधान का अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों से सम्बन्धित हैं ?
(a) मंत्रिपरिषद्
(b) लोकसभा के अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) मंत्रिमंडल के सदस्य
View Answer
(a) मंत्रिपरिषद्
37.राष्ट्रगान गाने का समय क्या है ?
(a) 52 सेकेण्ड
(b) 42 सेकेण्ड
(c) 62 सेकेण्ड
(d) 32 सेकेण्ड
View Answer
(b) 42 सेकेण्ड
38. किसी व्यक्ति या समुदाय को अपना कर्तव्य पालन करने हेतु उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय कौन-सी रिट जारी करता है ?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
बिहार पुलिस में पूछा गया क्वेश्चन 2022-23
39. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल प्रतिनिधि थे ?
(a) 100
(b) 80
(c) 70
(d) 65
40. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित करने की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) 9
(b) 10
(c ) 11
(d) 8
41. स्वतंत्रता का अधिकार एक
(a) नैतिक अधिकार है
(b) राजनीतिक अधिकार है
(c) नागरिक अधिकार है
(d) प्राकृतिक अधिकार है
View Answer
(c) नागरिक अधिकार है
42. मतदाताओं को पहचान-पत्र देने का प्रावधान कहाँ किया गया है ?
(a) भारत के संविधान में
(b) जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1958 में
(c) निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम, 1975 में
(d) दण्ड तथा निर्वाचन विधि (संशोधन)अधिनियम, 1969 में
View Answer
(c) निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम, 1975 में
43. संविधान सभा का गठन किया गया ?
(a) माउण्टबेटन योजना
(b) वेवल योजना
(c) कैबिनेट मिशन
(d) क्रिप्स मिशन
View Answer
(c) कैबिनेट मिशन
44. मतदाता की उम्र क्या है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष
45. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रिय पक्षी कौन है ?
(a) मोर
(b) गौरेय
(c) कबूतर
(d) बाज
CSBC Constable Exam 2022-23 GK Question