CSBC Bihar Police Question Answer
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

CSBC Bihar Police Question Answer | Bihar Police GK GS Question pdf Download

CSBC Bihar Police Question Answer : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी में कमी न रहे, हम यहां आपके लिए महत्वपूर्ण जीके और जीएस प्रश्न लेकर आए हैं। अगर छात्र यह पिछला प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं तो आपके लिए यहां 300 से भी ज्यादा प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं। Bihar Police GK GS uestion pdf Download

CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Police High Level GK Question 25 प्रश्न दिया गया है आप कितना तैयारी किए हैं आपको तैयारी इसी प्रश्न को बनाने में पता चल जाएगा तो सभी प्रश्न को सॉल्व करें और इसे याद करें। CSBC Bihar Police Question Answer


Bihar Police GK uestions with Answers 2023

1. ‘कुनो राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है-

(A) मध्य प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) महाराष्ट्र में

View Answer
(A) मध्य प्रदेश में


2. यदि एक वृत्त का परिमाप और क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर है, तो उस वृत्त की त्रिज्या है-

(A) 1 इकाई

(B) 2 इकाई

(C) x इकाई

(D) 7 इकाई

View Answer
(B) 2 इकाई


3. दो पिण्डों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के निम्न रूप में परिवर्तित होता है। – (जहाँ, ” दोनों पिण्डों के बीच की दूरी है ।)

(A) 2

(B) r

(C) 1/r 

(D) 1/2

View Answer
(D) 1/2


4.  भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है ?

(A) हीराकुड

(B) टिहरी

(C) खड़कवासला

(D) धौली गंगा

View Answer
(A) हीराकुड


5. एक कूलर का अंकित मूल्य 4200 रु. है। दुकानदार इसे 3696 रु. में बेचता है, तो छूट प्रतिशत है-

(A) 8%

(B) 12%

(C) 14.5%

(D) 16%

View Answer
(B) 12%


6. दो पूरक कोणों का योग है-

(A) 360°

(B) 90°

(C) 180°

(D) 270°

View Answer
(B) 90° 


7. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?

(A) मौसमी बेरोजगारी

(B) छुपी हुई (प्रच्छन्न) : बेरोजगारी

(C) दोनों मौसमी व प्रच्छन्न बेरोजगारी

(D) शिक्षित बेरोजगारी

View Answer
(C) दोनों मौसमी व प्रच्छन्न बेरोजगारी


8. Fill in the blank with the correct answer choosing from the given options:

He saw that the clock_________ stopped.

(A) is

(B) has

(C) will

(D) had

View Answer
(D) had


9. भारत की लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष रही-

(A) विजयालक्ष्मी पंडित

(B) मीरा कुमार

(C) शीला दीक्षित

(D) सुचेता कृपलानी

View Answer
(B) मीरा कुमार


10. जैसे सरल जीवों को यदि कई टुकड़ों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़ा विकसित होकर पूर्ण जीव का निर्माण कर देता है।

(A) यीस्ट

(B) प्लेनेरिया

(C) गुलाब

(D) ब्रायोफिलम

View Answer
(B) प्लेनेरिया


11. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक कौन थे ? 

(A) कार्ल मार्क्स

(B) गोर्की

(C) लेनिन

(D) लियो टोल्सटोय

View Answer
(A) कार्ल मार्क्स   


12. Choose the closest meaning of the given word from the options that follow:

Waive

(A) Breeze

(B) Move unsteadily

(C) Give up

(D) Say good-bye

View Answer
(C) Give up


13. भारत में, उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) झारखंड में

(C) असम में

(D) छत्तीसगढ़ में

View Answer
(C) असम में


14. निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सबसे कम समय के लिये पद पर रहे ?

(A) एन. संजीव रेड्डी

(B) वी.वी. गिरि

(C) डॉ. जाकिर हुसैन

(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

View Answer
(C) डॉ. जाकिर हुसैन


15. अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है-

(A) 11 जुलाई

(B) 12 जून

(C) 14 अप्रैल

(D) 14 मई

View Answer
(C) 14 अप्रैल


16. Fill in the blank with the correct option. They taught him properly.

to behave

(A) who

(B) which

(C) whom

(D) how

View Answer
(D) how


17. ‘आविन्यो’ कहाँ का प्रमुख कला केन्द्र रहा है ?

(A) जापान 

(B). जर्मनी

(C) कनाडा

(D) फ्रांस

View Answer
(D) फ्रांस 


18. एक समान्तर चतुर्भुज की दो सन्निकट भुजाएँ और विकर्ण बराबर है, वह है-

(A) वर्ग

(B) समलंब

(C) पतंग

(D) डार्ट

View Answer
(A) वर्ग


19. Choose the correct preposition to fill in – the blank : This rule is applicable all of us.

(A) to

(C) between

(B) for

(D) upon

View Answer
(A) to  


20. ‘विश्व स्थास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है-

(A) 11 जुलाई को

(B) 17 मई को

(C) 12 जनवरी को

(D) 7 अप्रैल को

View Answer
(D) 7 अप्रैल को

Bihar Police Constable previous year uestion paper pdf


21. ध्वनि सबसे तेज _______माध्यम में संचरित होती है।

(A) ठोस

(B) द्रव

(C) गैस

(D) निर्वात

View Answer
(A) ठोस


22. वृष्टि छाया क्या है ?

(A) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से कम वर्षा क्षेत्र है।

(B) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से अधिक वर्षा का क्षेत्र है।

(C) अधिक वर्षा वाला क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) एक ऐसा क्षेत्र जो अपेक्षाकृत रूप से धरातलीय अवरोध के प्रभाव से कम वर्षा क्षेत्र है।


23. आपातकाल के दौरान मूल अधिकारों के प्रवर्तन को निलंबित किया जा सकता है-

(A) संसद द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(D) लोकसभा द्वारा

View Answer
(B) राष्ट्रपति द्वारा


24. ‘संस्कृति’ शब्द का विशेषण है-

(A) संस्कृत

(B) संसकारी

(C) सांस्कृतिक

(D) सांस्कृति

View Answer
(C) सांस्कृतिक


25. Choose the correct Passive Voice of the following sentence: The policeman catches thieves.

baby

(A) Thieves were caught by the policeman.

(B) Thieves will be caught by the policeman.

(C) Thieves have been caught by the policeman.

(D) Thieves are caught by the policeman.

View Answer
(D) Thieves are caught by the policeman.


26. एक जूल बराबर होता है-

(A) 1 Nm

(B) IN/m

(C) 10 Nm 

(D) 1 Nm 2

View Answer
(A) 1 Nm


27. इस श्रृंखला की अगली संख्या क्या होगी ?

2, 5, 10, 17, 26, 37,

(A) 50 

(B) 57

(C) 62

(D) 72

View Answer
(A) 50 


28. ‘विफलता’ का विपरीतार्थक शब्द है-

(A) सहजता

(B) सफलता

(C) सुगमता

(D) सार्थकता

View Answer
(B) सफलता


29. अम्लीय वर्षा निम्न के ऑक्साइडों के कारण होती है-

(A) कार्बन

(B) कार्बन नाइट्रोजन

(C) केवल सल्फर

(D) सल्फर और नाइट्रोजन

View Answer
(D) सल्फर और नाइट्रोजन 


30. द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट

(B) जापान में सैन्यवाद का उदय

(C) फासीवाद एवं नाजीवाद का उदय

(D) पोलैंड पर जर्मनी का आक्रमण

View Answer
(D) पोलैंड पर जर्मनी का आक्रमण


31. निम्न में से किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग उत्पन्न होता है ?

(A) A 

(B) B

(C) C

(D) D

View Answer
(C) C 


32. गैलीलियो ने किस यंत्र की खोज की ?

(A) टेलीस्कोप

(B) कम्पास

(C) घड़ी

(D) भाप का इंजन

View Answer
(A) टेलीस्कोप

CSBC Bihar Police Question Answer


33. झारखंड में झूम कृषि’ को कहते हैं-

(A) पामलू

(B) दीपा

(C) कुरूवा

(D) खील

View Answer
(C) कुरूवा 


34. ‘मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है’ का English में translation होगा-

(A) My mother calls you today.

(B) My mother called you today.

(C) My mother has called you today.

(D) My mother was called you today.

View Answer
(C) My mother has called you today.   


35. ‘आ रही रवि की सवारी’ कविता में बादलों की एकरूपता किससे की गई है ?

(A) बंदी और चारण से

(B) अनुचरों से

(C) फौज से

(D) भिखारी से

View Answer
(B) अनुचरों से 


36. निषेचन के पश्चात्, बीजांड से एक कठोर आवरण विकसित होता है तथा यह _________में विकसित होता है।

(A) पल्प 

(B) बीज

(C) फल

(D) झिल्ली

View Answer
(B) बीज


37. भारत की स्थल सीमा की कुल लम्बाई है –

(A) 6,100 किमी.

(B) 7,516 किमी.

(C) 15,200 किमी.

(D) 21,200 किमी.

View Answer
(C) 15,200 किमी. 


38. द्वितीय विश्वयुद्ध में 1 सितम्बर 1939 को पोलेंड पर किसने आक्रमण किया ?

(A) बेनिटो मुसोलिनी

(B) एडोल्फ हिटलर

(C) विंस्टन चर्चिल

(D) सम्राट नारुहितो

View Answer
(B) एडोल्फ हिटलर 


39. ‘विद्वान’ का विलोम है-

(A) ज्ञानी

(B) fast

(C) मूर्ख

(D) सर्वज्ञ

View Answer
(C) मूर्ख


40. टेस्ला ने किस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये भारतीय सहायक कंपनी पंजीकृत की है? (जनवरी 2021 के अनुसार)

(A) मुम्बई

(B) हैदराबाद

(C) चेन्नई

(D) बेंगलूरु

View Answer
(D) बेंगलूरु

Bihar Police Constable Exam 2023 GK GS uestion Paper


41. सर्व प्रथम यूरोपियन व्यापारी जो हिंदचीन आये थे-

(A) अंग्रेज 

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच

View Answer
(C) पुर्तगाली


42. सिंधु तथा सतलुज नदी के मध्य हिमालय को जाना जाता है-

(A) पंजाब हिमालय

(B) कुमाऊँ हिमालय

(C) नेपाल हिमालय

(D) आसाम हिमालय

View Answer
(A) पंजाब हिमालय


43. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में विद्युत उत्पन्न करने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है ?

(A) यूरेनियम 235

(B) आयोडीन 131

(C) कोबाल्ट 60

(D) यूरेनियम 238

View Answer
(A) यूरेनियम 235 


44. राज्य सभा के एक-तिहाई सदस्य अवकाश ग्रहण करते हैं प्रत्येक_________ पश्चात् ।

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

View Answer
(A) 2 वर्ष 


45. प्रशा के राजा विलियम प्रथम को कहाँ जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया ?

(A) बर्लिन में

(B) प्राग में

(C) बॉन में

(D) वर्साय में

View Answer
(D) वर्साय में


46. ΔABC तथा ΔPR में BC = P तथा ∠C = ∠ है। दोनों त्रिभुज भु. को. भु. स्वयंसिद्ध से सर्वांगसम होंगे यदि-

(A) AC = PR

(B) AC = R

(C) AB = R

(D) AB = PR

View Answer
(B) AC = R


47. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?

(A) किलोवॉट

(B) किलोवॉट घण्टा

(C) जूल

(D) न्यूटन मीटर

View Answer
(A) किलोवॉट


48. सम्पत्ति का अधिकार अब एक-

(A) कानूनी अधिकार है

(B) मौलिक अधिकार है

(C) धार्मिक अधिकार है

(D) सामाजिक अधिकार है

View Answer
(A) कानूनी अधिकार है


49. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है-

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बिहार

(C) केरल

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(D) उत्तर प्रदेश


50. 900 किमी. का चारधाम हाईवे प्रोजेक्ट किस राज्य में निर्माणधीन है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) हिमालच प्रदेश में

(D) उत्तराखण्ड में

View Answer
(D) उत्तराखण्ड में


Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *