CSBC Bihar Police Previous Year Question PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी।
CSBC Bihar Police Previous Year Question PDF Download
यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Previous Year Question PDF Download In Hindi
1. ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) कपिल देव
(B) देव आनंद
(C) शशि थरूर
(D) बिल क्लिंटन
2. एक भूमि के टुकड़े पर एक ही समय में, दो या अधिक फसल साथ-साथ बढ़ाना कहलाता है-
(A) मिश्रित फसल
(B) मिश्रित कृषि
(C) अंत: फसल
(D) कृषि
3. ‘भारतीय तटरक्षक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B). 22 जनवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 4 फरवरी
4. नवीनतम पुस्तक ” म्यूजिक, मस्ती और मॉडर्निटी-द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन ” के लेखक कौन ?
(A) नासिर हुसैन
(B) अक्षय मनवानी
(C) देवेन्द्र ढोलकिया
(D) आशीष खटवानी
5. पृथ्वी के वातावरण में वातावरणीय दबाव-
(A) उच्चता के साथ बढ़ती है
(B) उच्चता के साथ घटती है
(C) उच्चता के साथ अपरिवर्तित रहती है
(D) पहले बढ़ती और बाद में उच्चता के साथ घटती है
6. हाल ही में दुर्लभ ओपल पत्थर (दूधिया पत्थर) कहाँ पर पाया गया है ?
(A) कनाडा
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्राजील
7. क्योटो प्रोटोकोल क्या है ?
(A) यह अम्लीय वर्षा को कम करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है।
(B) यह प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है
(C) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरू करने के लिए देशों के बीच करार है
(D) यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार है
8. कौन से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधीजी ने भाग लिया था
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन, 1930
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन, 1932
(D) उपर्युक्त सभी में
9. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) देहरादून
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
10. ललित कला अकादमी किसके संवर्धन के लिए समर्पित है ?
(A) ललित कला
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D) नृत्य एवं नाटक
11. निम्न में से कौन-सा एक कवक रोग है ?
(A) रिंग वर्म
(B) श्वेत वर्म
(C) हाथी पांव
(D) इनमें से कोई नहीं
12. अग्निशामकों में उपयोगिता इनमें से कौन – सा अम्ल है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) टारटरिक
13. इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था ?
(A) हरिसेन
(B) महासेन
(C) वीरसेन
(D) विष्णुसेन
14. यदि राष्ट्रपति त्याग-पत्र देना चाहें तो वह अम्ल अपने त्याग-पत्र किसे संबोधित करेंगे ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
15. मेधावी राजस्व अधिकारी टोडर मल ने किसके अधीन सेवा की थी ?
(A) शेरशाह
(B) भगवान दास
(C) हुमायूं
(D) बाज बहादुर
16. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है ?
(A) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योगों दोनों को बढ़ावा देना
(B) सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
(C) अमीर एवं गरीब का सह-अस्तित्व
(D) छोटे और बड़े उद्योगों का सह-अस्तित्व
17. पेट्रोलियम का शुद्धिकरण किया जाता है-
(A) साधारण आसवन से
(B) अंशीय आसवन से
(C) विघटक आसवन से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में प्रथम जैवमंडल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) कान्हा
(B) नीलगिरी
(C) नंदा देवी
(D) हजारीबाग
19. हीमोग्लोबिन का कार्य है-
(A) ऑक्सीजन का संवहन
(B) बैक्टीरिया को नष्ट करना
(C) एनीमिया की रोकथाम
(D) ऊर्जा का उपयोग करना
20. ब्लैक होल त्रासदी कहाँ घटी थी ?
(A) मुंगेर
(B) कलकत्ता
(C) मुर्शिदाबाद
(D) ढाका
21. विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1865 ई०
(B) 1969 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 1961 ई०
22. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 324
23. डॉ. पी. रामाराव समिति निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) कर
(B) रक्षा
(C) उद्योग
(D) कृषि
24. ‘किमोनो’ किस एशियाई देश की परिधान शैली है ?
(A) जापान
(B) कोरिया
(C) लाओ
(D) चीन
25. ऐलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण-I
(B) मौर्य सम्राट अशोक
(C) गुप्त शासक समुद्रगुप्त
(D) चालुक्य राजा पुलिकेशिन-II
26. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की कितनी संख्या होती हैं ?
(A) 15
(B) 16
(C) 12
(D) 11
27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है ?
(A) यमुना
(B) सिंधु
(C) सरस्वती
(D) गंगा
28. ‘पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 4 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 17 सितंबर
(D) 16 फरवरी
29. रैंड किस देश की मुद्रा है ?
(A) नामीबिया
(B) ईरान
(C) रोमानिया
(D) नॉर्वे
30. मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है ?
(A) ग्लेशियर
(B) भौम जल
(C) तालाब
(D) झीलें
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |