CSBC Bihar Police Constable Previous Year Model Practice Set : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी
CSBC Constable Previous Year Model Practice Set
यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
CSBC Bihar Police Constable Previous Year Model Practice Set
1. भारत का सबसे सूखा भाग है-
(A) पश्चिमी राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
2. भारतीय वायु सेना का पश्चिम कमाण्ड का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?
(A) उदयपुर
(B) लखनऊ
(C) चाँदीमंदिर
(D) नई दिल्ली
3. व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) के. डी. जाधव
(B) पी. टी. उषा
(C) अभिनव बिन्द्रा
(D) सी. के. नायडु
4. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘आनंदम’ कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बना ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) झारखंड
5. मनुष्य के शरीर के पाचन तंत्र में कौन-सा अम्ल होता है ?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) एमिनो अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
6. नवीनतम पुस्तक ‘द कराची डिसेप्शन’ के लेखक कौन हैं ?
(A) विक्रम आहूजा
(B) सिद्धार्थ थोराट
(C) अभिमन्यु सिंह
(D) शत्रुजीत नाथ
7. ‘मुम्बई हाई’ किससे संबंधित है ?
(A) इस्पात
(B) पेट्रोलियम
(C) मकबरा
(D) जूट (पटसन )
8. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी ?
(A) 1955 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1957 ई०
(D) 1958 ई०
9. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?
(A) हीरा
(B) टेलीविजन
(C) कम्प्यूटर
(D) चावल
10. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?
(A) 20%
(B) 23%
(C) 26%
(D) 28%
Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download
11. दूसरी पंचवर्षीय योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी ?
(A) कृषि
(B) सेवाएँ
(C) भारी उद्योग
(D) विदेशी व्यापार
12. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
13. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?
(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99
14. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है ?
(A) एक महीना
(B) तीन महीने
(C) छह महीने
(D) बारह महीने
15. संविधान में मूल कर्त्तव्य कब शामिल किए गए थे ?
(A) 1975 ई०
(B) 1976 ई०
(C) 1977 ई०
(D) 1979 ई०
16. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है-
(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
17. सन् 1947 में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का प्रमुख कौन था ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) महात्मा गाँधी
18. 1854-1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यू. एस. ए. और इंग्लैण्ड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस
19. ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी
(A) माइकल एंजिलो
(B) टिटिअन
(C) लिओनार्डो द विन्सी
(D) राफेल
20. वराहमिहिर थे-
(A) एक ऐस्ट्रोनट
(B) एक स्पेस शटल
(C) एक पावर स्टेशन
(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
Bihar Police Constable Previous Year Model Practice Set Question Answer
21. स्वयम् अपने से बात करने वाला –
(A) आराम की नौकरी
(B) स्वगतभाषी
(C) निराशावादी
(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट
22. विभ्रंश घाटी बनती है-
(A) दो एन्टीक्लाइज के बीच
(B) दो भ्रंशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण
23. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है-
(A) चाड
(B) विक्टोरिया
(C) नासेर
(D) टांगानयिका
24. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 30
(D) 31
25. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी ?
(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह
26. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है-
(A) संक्षारण
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण )
(C) अपघर्षण
(D) द्रवचालित क्रिया
27. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है-
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में
28. भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश
29. किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है-
(A) परिरेखा हल – चालन द्वारा
(B) खेती की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा
30. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी-
(A) बरौनी में
(B) विशाखापत्तनम में
(C) डिगबोई में
(D) मुम्बई में
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |