CSBC Bihar Online Free Practice Set 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

CSBC Bihar Online Free Practice Set 2023

CSBC Bihar Online Free Practice Set 2023 : बिहार में सिपाही कांस्टेबल के लिए जो भर्ती लिया गया था उसकी तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के आधार पर ही दिया गया है Bihar Police Special Online GK & GS Practice Set 

Bihar Police Special Online GK & GS Practice Set 2023 यदि आप बिहार पुलिस में रिजल्ट करना चाहते हैं तो इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को जरूर पढ़ें और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें जहां पर प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट का पीडीएफ मिलेगा Study 4 Exam Online 

CSBC Bihar Online Free Practice Set 2023


1. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.NO.) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A) वाशिंगटन

(B) न्यूयॉर्क

(C) फिलाडेल्फिया

(D) लन्दन

View Answer
(B) न्यूयॉर्क


2. फिल्म ‘लगान’ के गीतकार हैं-

(A) आनंद बक्शी

(B) मजरुह सुल्तानपुरी

(C) जावेद अख्तर

(D) समीर

View Answer
(C) जावेद अख्तर


3. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1997 ई. में

(B) 1999 ई. में

(C) 2000 ई. में

(D) 1998 ई. में

View Answer
(C) 2000 ई. में 


4. संयुक्त राष्ट्र संघ में सुरक्षा परिषद् (Security Council) के स्थायी सदस्यों की संख्या है-

(A) चार

(B) पाँच

(C) छ:

(D) सात

View Answer
(B) पाँच


5. महावीर का जन्म 540 ई. पू. में किस स्थान पर हुआ ?

(A) वैशाली

(B) मगध

(C) सारनाथ

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) वैशाली


6. सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त 

(C) अशोक

(D) स्कंदगुप्त

View Answer
(C) अशोक


7.  कबीर किनके शिष्य (Disciple) थे

(A) गुरु नानक

(B) रामानुज

(C) शंकराचार्य

(D) रामानन्द

View Answer
(D) रामानन्द


8. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?

(A) गोविंद बल्लभ पंत

(B) अबुल कलाम आजाद

(C) जाकिर हुसैन

(D) दादाभाई नौरोजी

View Answer
(B) अबुल कलाम आजाद


9. पुरी स्थित विश्व-प्रसिद्ध जगन्नाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया ?

(A) कृष्ण वर्मन

(B) अनन्त वर्मन

(C) देव वर्मन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


10. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह (Shrine) कहाँ पर स्थित है ?

(A) अलीगढ़

(B) रुड़की

(C) दिल्ली 

(D) अजमेर

View Answer
(C) दिल्ली 


11. दो स्थानों के देशान्तरों (Longitudes ) में 1 डिग्री का अन्तर होने पर उनके समय में ( मिनट में ) कितना अन्तर होगा ?

(A) 8

(B) 4

(C) 12

(D) 10

View Answer
(B) 4


12. भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय में कितना अन्तर (घण्टे में ) है ?

(A) 4-2

(B) 5-

(C) 4

(D) 5

View Answer
(B) 5-


13.  भारत का लगभग पूरा क्षेत्र किस गोलार्द्ध (Hemisphere) में स्थित है ?

(A) दक्षिणी एवं पश्चिमी गोलार्द्ध

(B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध

(C) दक्षिणी एवं पूर्वी गोलार्द्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध


14. ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ के लेखक कौन हैं ?

(A) गाँधीजी

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं 


15. निम्नलिखित में से कौन जयपुर का ऐतिहासिक महल नहीं है ?

(A) हवा महल

(B) कनक वृन्दावन

(C) जयगढ़ फोर्ट

(D) जोधाबाई पैलेस

View Answer
(B) कनक वृन्दावन


16. निम्नलिखित में से किसे उर्दू भाषा का प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?

(A) कुररतुल ऐन हैदर

(B) अल्लामा इकबाल

(C) कृष्ण चन्दर

(D) फिराक गोरखपुरी

View Answer
(D) फिराक गोरखपुरी


17. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

(A) खेल

(B) सिनेमा

(C) रक्षा

(D) पत्रकारिता

View Answer
(A) खेल


18. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष सम्पन्न हुए थे ?

(A) 1948 ई. में

(B) 1950 ई. में

(C) 1951 ई. में

(D) 1952 ई. में

View Answer
(D) 1952 ई. में


19. चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण से पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण कितने गुना अधिक है ?

(A) 3 गुना

(B) 4 गुना

(C) 6 गुना

(D) 5 गुना

View Answer
(C) 6 गुना


20. सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि-

(A) यह पूर्व में स्थित है

(B) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है

(C) पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की ओर घूमती है

(D) इनें से कोई नहीं

View Answer
(B) पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है


21. जनसंख्या घनत्व (Population Density) कहलाता है-

(A) किसी क्षेत्र में रहने वाले स्त्री-पुरुष की संख्या

(B) प्रति किमी. मनुष्यों की संख्या

(C) प्रति वर्ग किमी. मनुष्यों की संख्या

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) प्रति वर्ग किमी. मनुष्यों की संख्या


22. नौंवीं पंचवर्षीय योजना किस वर्ष खत्म हुई ?

(A) 2000 ई. में .

(B) 2001 ई. में

(C) 2002 ई. में

(D) 2003 ई. में 

View Answer
(C) 2002 ई. में


23. व्यापार के लिए भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय कौन थे ?

(A) फ्रांसीसी

(B) पुर्तगाली

(C) डच

(D) अंग्रेज

View Answer
(B) पुर्तगाली


24. डायनासोर विलुप्त (Extinct) हुए थे-

(A) परमियन काल में

(B) ट्राइएसिक युग में

(C) जुरासिक युग में

(D) क्रिटेशियस युग में

View Answer
(C) जुरासिक युग में


25. ‘तारीखे मुबारकशाही’ का लेखक यहिया सरहिन्दी, निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में था ?

(A) लोदी 

(B) सैयद

(C) तुगलक

(D) खिलजी

View Answer
(B) सैयद 


26. ऋग्वेद में निम्नलिखित किस नदी का उल्लेख नहीं है ?

(A) यमुना 

(B) रावी

(C) गंगा

(D) सरस्वती

View Answer
(B) रावी 


27. गाँधीजी को ‘अर्द्धनग्न फकीर’ (Half naked beggar) किसने कहा था ?

(A) माऊण्टबेटन

(B) हेस्टिंग्ज

(C) विंस्टन चर्चिल

(D) जिन्ना

View Answer
(C) विंस्टन चर्चिल 


28. निम्नलिखित में से अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किसने किया था ?

(A) अजातशत्रु

(B) अशोक

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त

View Answer
(C) समुद्रगुप्त


29. तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) नुसरत शाह तुगलक

(C) महमुद तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं


30. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष (X-officio chairman ) होता है-

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) प्रधानमंत्री


Gk gs for bihar police constable exam 2023 question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *