Constable Exam Important GKGS Question Paper 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Constable Exam Important GK/GS Question Paper 2023

Constable Exam Important GK/GS Question Paper 2023 : दोस्तों यदि आप Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए हम यहां पर जीके और जीएस का 25 Important Question लेकर आए हैं जो कि Constable Exam में बहुत ही काफी मददगार साबित होगा। Study 4 Exam Online Bihar Police

Bihar Constable Important Question Paper


1. निम्नलिखित में से कौन सी रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी नहीं की जाती है?

(A) वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट

(B) वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट

(C) वैश्विक जोखिम रिपोर्ट

(D) विश्व विकास रिपोर्ट

View Answer
(D) विश्व विकास रिपोर्ट


2. ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है?

(A) सलमान रुश्दी

(B) अरुणिमा सिन्हा

(C) एम.सी. मैरी कॉम

(D) हुसैन जैदी

View Answer
(B) अरुणिमा सिन्हा


3. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम क्रिकेट खिलाड़ी?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) कपिलदेव

(C) सलीम दुर्रानी

(D) सुनील गावस्कर

View Answer
(C) सलीम दुर्रानी


4. बैलाडिला खदान से जापान तक लौह अयस्क का परिवहन किस बंदरगाह के माध्यम से किया जाता है?

(A) विशाखापत्तनम

(B) पारादीप

(C) हल्दिया

(D) कोलकाता

View Answer
(A) विशाखापत्तनम 


5. राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान का मुख्यालय-

(A) हैदराबाद

(B) गोवा

(C) मुंबई

(D)रुड़की

View Answer
(D)रुड़की


6. ‘प्यार’ शब्द किस खेल से संबंधित है?

(A) वॉलीबॉल

(B) टेबल टेनिस

(C) बैडमिंटन

(D) लॉन टेनिस

View Answer
(A) वॉलीबॉल


7. इनमें से किस शहर को ‘फलों का स्वर्ग’ कहा जाता है?

(A) श्रीनगर

(B) सिक्किम

(C) नागपुर

(D) कपूरथला

View Answer
(B) सिक्किम


8. राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण कब अस्तित्व में आया?

(A) 2014

(B) 2009

(C) 1981

(D) 1985

View Answer
(B) 2009


9. मानव जीनोम परियोजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

(A) 1990

(B) 1994

(C) 1995

(D) 1997

View Answer
(A) 1990


10. ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?

(A) फेफड़े

(B) तंत्रिका तंत्र

(C) किडनी

(D) मानव आँख

View Answer
(C) किडनी


11. दर्द निवारक दवा ‘आयोडेक्स’ में गंध का कारण कौन सा रसायन है?

(A) मिथाइल सैलिसिलेट

(B) ग्लूकोसामाइन

(C) पेप्टोग्लाइक

(D) लिपोप्रोटीन

View Answer
(A) मिथाइल सैलिसिलेट


12. निम्न में से किस ऊतक को ‘हरा ऊतक’ भी कहा जाता है

(A) मुलायम ऊतक

(B) मैक्रो कोण ऊतक

(C) कठोर ऊतक

(D) विभाज्य ऊतक

View Answer
(A) मुलायम ऊतक


13. केला निम्नलिखित में से किस कुल से संबंधित है?

(A) समग्र।

(B) कुकुरविटेसी

(C) रोसैसी

(D) संग्रहालय

View Answer
(D) संग्रहालय


14. ग्राम ग्लूकोज के पूर्ण ऑक्सीजनीकरण से कितनी किलोकलरीज प्राप्त होती हैं?

(A) 9.2

(B) 5.2

(C) 4.2

(D) 7.2

View Answer
(C) 4.2


15. निम्नलिखित में से कौन सा हमारे शरीर में उत्पन्न नहीं होता है?

(A) विटामिन – ए

(B) प्रोटीन

(C) एंजाइम

(D) हार्मोन

View Answer
(A) विटामिन – ए

Constable Exam Important GK/GS Question Paper 2023


16. मांसपेशियों को मांसपेशियों से जोड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) टेंडन

(B) लिगामेंट

(C) मज्जा गुहा

(D) मेसोडर्न

View Answer
(A) टेंडन


17. हम बंद कमरे में बात कर रहे व्यक्ति की आवाज तो सुन सकते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते, ध्वनि के किस गुण के कारण-

(A) प्रतिध्वनि

(B) प्रतिध्वनि

(C) ध्रुवीकरण

(D) विवर्तन

View Answer
(D) विवर्तन


18. निम्नलिखित में से कौन सा अपवर्तन के परिणामस्वरूप नहीं बदलता है?

(A) आयाम

(B) वेग

(C) तरंग दैर्ध्य

(D) आवृत्ति

View Answer
(D) आवृत्ति


19. दिष्ट धारा का प्रयोग नहीं किया जाता है-

(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग में

(B) आर्क वेल्डिंग में

(C) बैटरी चार्जिंग में

(D) उस उपकरण में जो शीतलन प्रदान करता है

View Answer
(D) उस उपकरण में जो शीतलन प्रदान करता है


20. किसी कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत वाहक बल सदैव रहता है। यह किसका बयान है? यह उस कारण का विरोध करता है जिससे यह उत्पन्न होता है।

(A) लेन्ज़ का नियम

(B) फैराडे का नियम

(C) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम

(D) फ्लेमिंग दाहिने हाथ का नियम

View Answer
(A) लेन्ज़ का नियम


21. कृत्रिम मौसम पैदा करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(A) साइक्लोट्रॉन

(B) साइटोट्रॉन

(C) संचायक

(D) कैलिपर्स

View Answer
(B) साइटोट्रॉन


22. जब अलग-अलग द्रव्यमान की दो वस्तुएं हवा में एक साथ गिराई जाती हैं-

(A) दोनों एक साथ गिरेंगे

(B) भारी गेंद पहले गिरेगी

(C) हल्के बाल पहले झड़ेंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) भारी गेंद पहले गिरेगी


23. नियत अनुपात का नियम/निश्चित अनुपात का नियम किसके द्वारा दिया गया?

(A) जॉन डाल्टन

(B) रोजर बैंकेन

(C) जोसेफ प्राउस्ट

(D) फोर्ड

View Answer
(B) रोजर बैंकेन


24. समुद्र के पानी को किस विधि से शुद्ध किया जाता है?

(A)रावकरण

(B) आसवन

(C) आंशिक आसवन

(D) भाप आसवन

View Answer
(C) आंशिक आसवन


25. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
I. Th-बंध, -बंध से अधिक मजबूत है।
II. विद्युतसंयोजक बंधन सबसे मजबूत बंधन है।
III. उपसहसंयोजक बंधन सबसे कमजोर बंधन है।

(A) मैं और द्वितीय

(B) II और III

(C) I और III

(D) I, II और III

View Answer
(B) II और III


यह भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *