Chemistry VVI Question Bihar Polytechnic Exam 2023 : – बिहार पॉलिटेक्निक तैयारी के लिए Bihar Polytechnic Exam Question PDF Download का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार Bihar Polytechnic Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Polytechnic 2023 Chemistry Important Questions | Bihar Polytechnic Question Download | AAL Exam
Bihar Polytechnic Exam Chemistry Modal Set : – दोस्तों इसी तरह का Bihar Polytechnic Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Polytechnic Chemistry Question Bank || Bihar Polytechnic Chemistry Question Download
Chemistry VVI Question Bihar Polytechnic Exam 2023
1. रेडियो सक्रियता का पता किसने लगाया ?
(a) रदरफोर्ड
(b) हेनरी बेक्वेरेल
(c) मैडम क्यूरी
(d) डाल्टन
2.α – किरणें हैं-
(a) H+ आयन
(b) He++ आयन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) कोई नहीं
3. परमाणु बम निर्भर है-
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखंडन पर
(c) कृत्रिम रेडियो सक्रियता पर
(d) रासायनिक प्रतिक्रिया पर
4. एक β – किरण के विसर्जन से उत्पन्न होता है-
(a) एक आइसोटोप
(b) एक आइसोबार
(c) एक एलोट्रोप
(d) एक आइसोमर
5. रेडियो सक्रियता की इकाई है-
(a) क्यूरी
(b) वोल्ट
(c) एम्पियर
(d) सेकेण्ड
6. ग्रूप विस्थापन का नियम दिया-
(a) बोर ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) सौडी ने
(d) कोई नहीं
7.α – किरणें में रहते हैं-
(a) प्रकाश किरणें
(b) X- किरणें
(c) धनात्मक कण
(d) ऋणात्मक कण
8. रेडियम की अर्द्ध आयु 1600 वर्ष है. कितने समय बाद यह 25 प्रतिशत रहेगा ?
(a) 800 वर्ष
(b) 1600 वर्ष
(c) 3200 वर्ष
(d) 4800 वर्ष
9. 14C का उपयोग होता है-
(a) कैंसर रोग के निदान में
(b) जीवाश्मों के आयु ज्ञात करने में
(c) उर्वरक में
(d) कोई नहीं
10. CO – 60 का उपयोग होता है-
(a) कैंसर रोग के उपचार में
(b) जीवाश्मों के आयु ज्ञात करने में
(c) उर्वरक में
(d) कोई नहीं
11. 31P का उपयोग होता हैं-
(a) जीवाश्मों की उम्र ज्ञात करने में
(b) उर्वरक में
(c) यक्ष्मा के उपचार में
(d) सभी
12. समस्थानिकों का उपयोग होता है-
(a) कृषि संबंधी उपयोग में
(b) औषधि संबंधी शोध कार्यों में
(c) औद्योगिक एवं तकनीकी में
(d) सभी
13. रेडियोधर्मी तत्त्व जिसका भारत में विशाल भंडार पाया गया है-
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियन
(d) प्लूटोनियम
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोऐक्टिव नहीं है ?
(a) एस्टेटाइन
(b) फ्रैंसियम
(c) ट्रिटियम
(d) जर्कोनियम
Bihar Polytechnic Exam Chemistry Modal Set
15. α कणों में होता है-
(a) 4 इकाई द्रव्यमान और 2 इकाई ऋणावेश
(b) 4 इकाई द्रव्यमान और 2 इकाई धन आवेश
(c) 2 इकाई द्रव्यमान और 4 इकाई धनावेश
(d) कोई नहीं
16. रेडियो सक्रियता के दौरान निकलने वाली किरणों की पहचान सर्वप्रथम किसने की थी ?.
(a) रदरफोर्ड
(b) राबर्ट पियरे
(c) मैडम क्यूरी
(d) कोई नहीं
17. अभ्रकोष्ठ (Cloud chamber) का आविष्कार किसने की थी ?
(a) रदरफोर्ड
(b) सी० आर० टी० विल्सन
(c) मैडम क्यूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
18. रेडियम की खोज किसने की ?
(a) आइन्स्टीन
(b) विल्सन
(c) रदरफोर्ड
(d) मैडम क्यूरी
19. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) भारी जल
(c) a एवं b दोनों
(d) कोई नहीं
20. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है:-
(a) नाभिकीय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
21. सबसे अधिक आयनन क्षमता किस किरण की होती है ?
(a) α – किरण
(b) β – किरण
(c) γ – किरण
(d) कोई नहीं
22. ‘जी० एम० काउंटर’ से किसकी माप की जाती है ?
(a) नाभिकीय संलयन की दर को
(b) रेडियो सक्रियता की
(c) नाभिकीय विखंडन की दर को
(d) इनमें से कोई नहीं
23. परमाणु बम सबसे पहले कहाँ गिराए गए थे ?
(a) नागासाकी पर
(b) हिरोशिमा पर
(c) पर्ल हॉवर पर
(d) कोई नहीं
24. E = mc2 द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किस वैज्ञानिक के द्वारा दिया गया है ?
(a) रदरफोर्ड
(b) मैडम क्यूरी
(c) विल्सन
(d) आइन्स्टीन
25. नाभिकीय विखंडन को सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में कर दिखाया:-
(a) हॉन एवं स्ट्रासमैन
(b) मैडम क्यूरी
(c) रदरफोर्ड
(d) मोसले
26. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़ के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) कैडमियम छड़
(b) बोरॉन छड़
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से किसमें CI परमाणु की ऑक्सीकरण संख्या सर्वाधिक है ?
(a) HCIO3
(b) HCIO4
(c) HCIO
(d) HCIO2
28. डिकोन्स विधि से किस गैस का निर्माण किया जाता है ?
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) ओयाडीन
(d) कोई नहीं
29. पेयजल के शुद्धिकरण में किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) ब्रोमीन
(b) क्लोरीन
(c) ओयाडीन
(d) कोई नहीं
30. कार्नेलाइट स्रोत है:-
(a) ब्रोमीन का
(b) आयोडीन का
(c) क्लोरीन का
(d) कोई नहीं
Bihar Polytechnic 2023 Chemistry Important Questions
बिहार पॉलिटेक्निक अधिक प्रैक्टिस सेट के लिए नीचे लिंक दिया गया
Bihar Polytechnic Chemistry Physics Practice Set | Click Here |