हिन्दी
1. ‘भूगोल’ का विपरीतार्थक क्या है ?
(a) इतिहास
(b) ज्योतिष
(c) खगोल
(d) समाजशास्त्र
2. निम्न में कौन-सा ‘अन्धकार’ का अर्थ नहीं है ?
(a) अंधेरा
(b) तिमिर
(c) तम
(d) काला
3. पर्वत का पर्यायवाची क्या है ?
(a) अट्टालिका
(b) गिरि
(c) वज्र
(d) उपल
4. ‘निर्धन’ में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) बहुबीहि
(d) कर्मधारय
5. ‘टिकाऊ’ में प्रत्यय क्या है ?
(a) आऊ
(b) ऊ
(c) काऊ
(d) टि
6. ‘जलौध’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(a) जल + अधि
(b) जल + औध
(c) जलौ + अध
(d) ज + लौध
7. चोर की दाढ़ी में तिनका’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(a) अपराधी स्वतः डरा रहता है
(b) चोर की दाढ़ी में तिनका फँस जाता है
(c) कालिख लग जाना
(d) दाढ़ी वाले चोर होते हैं
8. ‘तंबाकू’ व्युत्पत्ति की दृष्टि से किस प्रकार का शब्द है ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
9. ‘देव’ से भाववाचक संज्ञा क्या बनेगी ?
(a) देवता
(b) द्रव्य
(c) देवत्व
(d) देवी
10. निम्न में कौन-सा शब्द पुलिंग है ?
(a) पताका
(b) छत
(c) सड़क
(d) घी
11. निम्नांकित में गुणवाचक विशेषण कौन है ?
(a) ज्यादा
(b) कम
(c) एक
(d) महान्
ENGLISH
12. There is friendship two boys.
(a) among
(b) between
(c) after
(d) behind
13. Antonym of ‘Triumph’ is
(a) Defeat
(b) Victory
(c) Sad
(d) Ugly
14. Pick out the correct word:
(a) Buffalo
(b) Buffalow
(c) Deisel
(d) Etheic
15. Choose the correct sentence:
(a) Aditya, my elderly son, is still at home.
(b) Aditya, my elder son, is still at home.
(c) Aditya, my olderly son, is still at home.
(d) Aditya, my older son, is still at home.
गणित
16. यदि दो वर्गों के क्षेत्रफलों में 1: 2 का अनुपात हो, तो उनके परिमापों में क्या अनुपात होगा ?
(a) 1:2
(b) 1:4
(c) 2:1
(d) 1:√2
17. किसी आयत की लम्बाई में 10% वृद्धि करने पर चौड़ाई में कितनी कमी करनी चाहिए ताकि क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो ?
(a) 10%
(b) 9419 9: %
(c) 11%
(d) 11%
18. 15 सेमी. व्यास के 1 मीटर लम्बे धातु के बने ठोस बेलन को पिघला कर 5 सेमी व्यास कितने गोले बनेंगे ? के ME
(a) 300
(b) 270
(c) 250
(d) 240
19. 16000 रु. का 15% वार्षिक दर से 2 वर्ष 4 मास का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, जबकि वार्षिक ब्याज दर देय हो ?
(a) 6209 रु.
(b) 6218 रु.
(c) 6200 रु.
(d) 6000 रु.
20. एक व्यक्ति 15 km/h की चाल से दौड़कर एक पुल को 5 मिनट में पार कर लेता है। पुल की लम्बाई कितनी होगी ?
(a) 1000 m
(b) 7500m
(c) 1250 m
(d) 750 m
21.समकोण ABC में,
3 cos 8 = तो sin ज्ञात करें।
(a)4/5
(b) 2/5
(c3/4
(d)4/3
22. चर 6, 3, 2, 4, 5, 2, 7 का माध्य होगा
(a) 29/4
(b) 29/8
(c) 29/7
(d) 29
23. / |I m x का मान क्या होगा ?
(a) 70
(b) 110
(c) 80
(d) 120
24.
वर्ग- अंतराल | 0-10 | 10-20 | 20-30 | 30-40 |
बारंबारता | 2 | 6 | 4 | 3 |
30-40 वाले वर्ग की संचयी बारंबारता होगी :
(a) 12
(b) 15
(c) 13
(d) 10
25. 5,3,2,6,4,3,3,2,6 का बहुलक होगा
(a) 2
(b) 3
(c) 6
(d) 5
26. गुप्तकालीन बौद्ध शिक्षा का महान् केन्द्र कौन-सा था ?
(a) अयोध्या
(b) नासिक
(c) नालन्दा
(d) उज्जैन
27. साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया था ?
(a) प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए
(b) शिक्षा सुधार हेतु
(c) कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु
(d) सैनिक क्षमता मूल्यांकन हेतु
28. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने ?
(a) बदरूद्दीन तैयबजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) सुभाष चन्द्र बोस
29. रैयतवाड़ी प्रथा किसने प्रारंभ की थी ?
(a) टॉमस मुनरो
(b) मार्टिन बर्ड
(c) कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
30. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है ?
(a) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान
(b) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
(c) प्रशासनिक सुधार
(d) धार्मिक सहिष्णुता
31. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी ?
(a) सैन्य अभियान
(b) भू-राजस्व
(d) चित्रकला
(c) हास-परिहास
32. भक्ति आंदोलन का प्रारम्भ किया गया था
(a) अलवार संतों द्वारा
(b) सूरदास द्वारा
(c) सूफी संतों द्वारा
(d) तुलसीदास द्वारा
33. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ ?
(a) 1225 ई.
(b) 1191 ई.
(c) 1192 ई.
(d) 1105 ई.
34. चन्द्रगुप्त द्वितीय के काल में विद्या, कला व साहित्य का महान केन्द्र कौन-सा था ?
(a) धारवाड़
(b) उज्जैन
(c) विदिशा
(d) वाराणसी
35. भगवान महावीर का महानिर्वाण कहाँ हुआ ?
(a) कुशीनगर
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) पावापुरी
36. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) कोई नहीं
37. पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक थे :
(a) बहादु
(b) गुरू गोविन्द सिंह
(c) बंदा बहादुर
(d) रणजीत सिंह
38. सिंध विजय का श्रेय किसे जाता है ?
(a) मैकाले
(b) बर्न्स
(c) आउट्रम
(d) चार्ल्स नेपियर
39. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था :
(a) नरेन्द्र दत्त
(b) बटुकेश्वर दत्त
(c) कृष्ण दत्त
(d) सुरेन्द्र दत्त
40. आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?
(a) ईश्वर के अस्तित्व
(b) मूर्ति पूजा
(c) हिन्दुत्व
(d) इस्लाम
41. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से नहीं जानी जाती है ?
(a) पद्मा
(b) जमुना
(c) मेघना
(d) सांगपो
42. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) मयूराक्षी
(d) अजय
43. अल्माटी बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
44. विश्व प्रसिद्ध खारे पानी की झील सांभर स्थित है ? किस राज्य में
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश
45.भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है:
(a) कपिल धारा जलप्रपात
(b) धुआँधार जलप्रपात
(c) जोग जलप्रपात
(d) सहस्र धारा जलप्रपात
46. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) झेलम :
(d) सतलज
47. रेगुड़ नाम है ?
(a) लाल मिट्टी का
(b) काली मिट्टी का
(c) कछारी मिट्टी का
(d) लैटेराइट मिट्टी का
48. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 किन-किन नगरों के मध्य हैं:
(a) दिल्ली-कोलकाता
(b) दिल्ली-मुम्बई
(c) दिल्ली-अमृतसर
(d) आगरा- कोलकाता
49. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कही जाने वाली ग्रह का नाम है:
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) यूरेनस
50. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) ताइवान
(d) म्यांमार
51. सियाचिन है:
(a) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी
(b) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरूस्थल
(c) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(d) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र
52. पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमाएं
(a) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर
(b) गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान,
(c) जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब राजस्थान
(d) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान
53. भारत में मानव निर्मित सुरंग है:
(a) नर्मदा से ताप्ती
(b) व्यास से सतलज
(c) बेतवा से गोदावरी
(d) गोदावरी से कृष्णा
54. विश्व की जनसंख्या का कितना % भारत में हैं ?
(a) 22%
(b) 15%
(c) 18%
(d) 17.5%
55. पोर्ट ब्लेयर अवस्थित है :
(a) उत्तरी अंडमान में
(b) दक्षिणी अंडमान में
(c) मध्य अंडमान में
(d) छोटा अंडमान में
56. राज्य में मंत्रिपरिषद उत्तरदायी होता है:
(a) राज्य विधानमंडल के सदनों के प्रति
(b) संसद के प्रति
(c) राज्यपाल के प्रति
(d) विधानसभा के प्रति
57. किस राज्य में राष्ट्रपति शासन को पहली बार लागू किया गया ?
(a) केरल
(b) भारतीय संसद:
(c) ब्रिटिश संसद ने
(d) भारत के लोगों ने
58. नीति-निर्देशक सिद्धान्त हैं : :
(a) वाद योग्य
(b) वाद योग्य नहीं
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
59. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध है :
(a) समानता के अधिकार से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) धर्म की स्वतंत्रता से
(d) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
60. संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया :
(a) संविधान सभा ने
(b) भारतीय संसद ने
(c) ब्रिटिश संसद ने
(d) भारत के लोगों ने
61. मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना पड़ता है, यदि जाए : उसके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो
(a) लोकसभा द्वारा
(b) राज्यसभा द्वारा
(c) लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों द्वारा दो-तिहाई बहुमत से
62. निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार राज्यपाल को प्राप्त नहीं है ?
(a) कार्यपालिका शक्ति का अधिकार
(b) न्यायिक शक्ति का अधिकार
(c) विधायी शक्ति का अधिकार
(d) सैन्य एवं राजनयिक शक्ति का अधिकार
63. एक पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है ?
(a) राज्य चुनाव आयोग द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) मण्डल के आयुक्त द्वारा
(d) जनपद के जिलाधिकारी द्वारा
64. निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?
(a) अधिवास
(b) वंशक्रम
(c) पंजीकरण
(d) किसी का नहीं
65. किस राज्य से संबंधित व्यक्ति अब तक सर्वाधिक बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए है ?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
66. नीति आयोग का अध्यक्ष होता है :
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्तमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
67. केन्द्र-राज्य के बीच धन बंटवारा में कौन राय देता है ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) वित्तमंत्री
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद्
68. जम्मू-कश्मीर राज्य समाप्त हुआ ?
(a) 2019 ई.
(b) 2000 ई.
(c) 2018 ई.
(d) 2017 ई.
69. प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन की समिति है :
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) दोनों की संयुक्त समिति
(d) किसी का नहीं
70. लोकसभा अध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है:
(a) प्राक्कलन समिति
(b) लोकलेखा समिति
(c) नियम समिति
(d) सरकारी उपक्रम समिति सामान्य विज्ञान
71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) पृथ्वी अपनी कक्षा पर एक समान दर से गति नहीं करती।
(ii) पृथ्वी की गति रवि नीच पर तीव्रतम और रवि उच्च पर न्यूनतम होती है। उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस एक नियम के लिए सत्य है ?
(a) केपलर का द्वितीय नियम
(b) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
(c) ओम का नियम
(d) न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम
72. यदि 1 kg द्रव्यमान वाली एक वस्तु पर 1 N का बल डाला जाता है तो यह:
(a) 1 m/s की चाल से गति करेगी
(b) 1 km/s की चाल से गति करेगी
(c) 10 m/s 2 के त्वरण से गति करेगी
(d) 1 m/s 2 के त्वरण से गति करेगी
73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाभिकीय विखंडन रिऐक्टर में आवश्यक नहीं है ?
(a) विमंदक
(b) शीतलक
(c) त्वरक
(d) नियंत्रण युक्ति
74. जब किसी शेविंग ब्रश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं ?
(a) श्यानता
(b) पृष्ठ तनाव
(c) घर्षण
(d) प्रत्यास्थता
75. सौर प्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा धूप ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है ?
(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण
76. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक :
(a) उच्चतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है
(b) निम्नतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है
(c) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है
(d) वायुमंडल में बढ़ी हुई ओजोन मात्र के कारण कम हो जाता है
77. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) केवल विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
78. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमशः क्या है ?
(a) चाँदी एवं सीसा
(b) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(c) चाँदी एवं स्वर्ण
(d) ताम्र एवं स्वर्ण
79. एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः धरातल पर : गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा
(a) धरातल पर अधिकतम होगी
(b) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
(c) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
(d) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर
80. यदि 1 पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो तो वेग एवं त्वरण में कालान्तर कितना होगा ?
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°
81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आवर्ती गुण धर्म नहीं है अर्थात् आवर्त सारणी में एक ओर से दूसरी ओर चलने पर यह कोई प्रकृति नहीं दर्शाता है ?
(a) परमाण्वीय आमाप
(b) संयोजकता
(c) रेडियो ऐक्टिवता
(d) विद्युत ऋणात्मकता
82. एक महिला अपने स्वर्ण आभूषणों की सतह का रासायनिक उपगमन द्वारा साफ करने की इच्छा करती है। इसके लिए उसे किसके उपयोग की आवश्यकता है:
(a ) ऐक्वारेजिया
(b) सांद्रित H2SO4
(c) सांद्रित NaOH
(d) सोडियम थायोसल्फेट विलयन
83. निम्नलिखित में से कौन-से साबुन के विनिर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कच्चा माल है ?
(a) वसाएँ एवं दाहक क्षार
(b) वसाएँ एवं पोटाश
(c) वसाएँ एवं अम्ल
(d) वनस्पति तेल एवं पोटाश
84. नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं इनमें से किस एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है ?
(a) जट्रोफा
(b) मक्का
(c) पौनगामिया
(d) सूरजमुखी
85. उनके बदले में प्रयुक्त होनेवाला बहुलक तंतु जो सिन्थेटिक कंबल, स्वेटर आदि बनाने के काम में आता है, क्या है ?
(a) नायलॉन
(b) टेफलॉन
(c) आरलॉन
(d) बैकेलाइट
86.सिरका किससे बनाया जाता है ?
(a) एथानॉईक अम्ल
(b) वैलोरिक अम्ल
(c) मैथेनॉइक अम्ल
(d) ब्यूटेनॉइक अम्ल
87. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्वों की अभिक्रियाशीलता का सही क्रम है ?
(a) Cu > Mg > Zn > Na
(b) Na > Zn > Mg > Cu
(c) Cu > Zn > Mg > Na
(d) Na > Mg > Zn …
88. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक अम्लों से हाइड्रोजन प्रतिस्थापित कर लवण बनाएगा ?
(a) गंधक (S)
(b) सिलिकॉन (Si)
(c) जस्ता (Zn)
(d) फॉस्फोरस (P)
89. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संक्रमण धातु है ?
(a ) ऐल्युमिनियम
(b) मैंगनीज
(c) मैग्नीशियम
(d) कैल्सियम
90. 13A127 में न्यूट्रॉनों की संख्या है :
(a) 40
(e) 14
(b) 27
(d) 13
91. जीवित प्राणियों के शरीर में होनेवाली निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया पाचक प्रक्रिया है :
(a) प्रोटॉनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
(b) ग्लूकोज का CO2 तथा H2O में विघटन
(c) ग्लूकोज का ग्लाइकोजेन में रूपान्तरण
(d) एमिनो अम्लों का प्रोटीनों में रूपान्तरण
92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रसायन इस समान्यतया किसानों द्वारा खर-पतवार को नष्ट करने के लिए प्रयुक्त होता है ?
(a) DDT
(b) मेलाथिनॉन
(c) मेथिल ब्रोमाइड
(d) 2, 4-D
93. मूत्र में प्राय: कौन-से विटामिन उत्सर्जित होते हैं ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D एवं K
94. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शर्करा का प्रमुख स्रोत है ?
(a) तरबूज
(b) चुकन्दर
(c) गन्ना
(d) खजूर
95. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा तंत्रिका तंतु में आवेग संचरण के लिए आवश्यक है ?
(a) कैल्सियम
(b) लोहा
(c) सोडियम
(d) जस्ता
96. जीवित जीवों में जैविक उत्प्रेरक क्या कहलाते हैं ?
(a) हार्मोन
(b) विटामिन
(c) स्टेरॉयड
(d) एन्जाइम
97. यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती तो निम्नलिखित में से किसके कारण उससे शरीर में जहर फैल जाएगा ?
(a) पारा
(b) सीसा
(c) लोहा
(d) आर्सेनिक
98. दाद की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है ?
(a) बैक्टीरिएल
(b) प्रोटोजोन
(c) वायरल
(d) फंगल
99. मीनामाता रोग का कारण है :
(a) पारा
(b) कैडमियम
(c) सीसा
(d) जस्ता
100. अन्न (Cereals) एक समृद्ध स्रोत है :
(a) स्टार्च का
(b) ग्लूकोज का
(c) प्रकटोज का
(d) माल्टोज का