BSSC 12th Level GK Previous Year Question Solution :- यदि आप भी बिहार एसएससी के लिए आवेदन किए हैं तो इसकी तैयारी में आप सभी लोग लग जाए आप सभी के लिए यहां पर बिहार एसएससी 12th लेवल पीटी एक्जाम जीके का इंपोर्टेंट क्वेश्चन दिया गया है। Study 4 Exam Online
BSSC Question Paper 2023 PDF बिहार एसएससी 12th लेवल एग्जाम में प्रीवियस ईयर से काफी ज्यादा प्रश्न बनेगा तो आप सभी को प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को रिवीजन इस वेबसाइट के माध्यम से कराया जा रहा है BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF
BSSC 12th Level GK Previous Year Question Solution
1. उस राज्य का वर्तमान नाम क्या है जहाँ नालन्दा नाम का प्राचीन शैक्षिक स्थल था-
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) देहली
(D) उत्तर प्रदेश
2. किस लेखक ने जासूसी पात्र ‘पोइरोट’ की रचना की ?
(A) डॉयल
(B) क्रिस्टी
(C) रॉबिन्सन
(D) सिल्वा
3. किस लेखक ने प्रसिद्ध चरित्र जीव्स’ की रचना की ?
(A) डॉयल
(B) वुडहाउस
(C) आडीगा
(D) गुहा
4.नगर कोझिकोड कहलाता था-
(A) तंजौर
(B) त्रिचूर
(C) त्रिसूर
(D) कालीकट
5. चीन की संसद कहलाती है-
(A) राष्ट्रीय एसेम्बली
(B) काँग्रेस
(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस
(D) डाइट
6. इस वर्ष प्रथम व्यक्ति अंतरिक्ष में गया-
(A) 1957 ई०
(B) 1982 ई०
(C) 1961 ई०
(D) 1990 ई०
7. इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है-
(A) पाकिस्तान
(B) बेल्जियम
(C) नॉर्वे
(D) नीदरलैंड
8. एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं-
(A) आइसोनॉर्मल
(B) आइसोगोनलस्
(C) आइसोबारस्
(D) आइसोबाथस्
9. यह दिवस इक्वीनोक्स कहलाता है-
(A) सितंबर 10
(B) मई 1
(C) मार्च 21
(D) अप्रैल 1
BSSC Inter Level Previous Year Question Paper PDF
10. यह राजनीतिज्ञ विमान दुर्घटना में मारे गये
(A) पं. नेहरु
(B) इंदिरा गाँधी
(C) राजीव गाँधी
(D) संजय गाँधी
11. यह राजनीतिज्ञ कभी दूरसंचार विभाग का कार्यवाहक मंत्री नहीं रहा-
(A) ए. राजा
(B) महाजन
(C) नारायणन्
(D) सिबल
12. पुलेला गोपीचंद इस खेल से संबंधित रहे हैं-
(A) बैडमिंटन
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
13. यह बुकर पुरस्कार विजेता रही हैं-
(A) मीरा नायर
(B) अरुन्धती रॉय
(C) आशा भोंसले
(D) मेनका गाँधी
14. इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है-
(A) लता मंगेशकर
(B) सचिन तेन्दुलकर
(C) अ. बि. वाजपेयी
(D) जगमोहन डालमिया
15. पं. नेहरू इस समय तक प्रधानमंत्री थे-
(A) 1984 ईο
(B) 1964 ईο
(C) 1974 ईο
(D) 1954 ई०
16. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है-
(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) कमल
(D) मार्निंग ग्लोरी
17. भारत के राष्ट्रीय कैलेण्डर का यह पहला मास है-
(A) सक
(B) भाद्र
(C) कार्तिक
(D) चैत्र
BSSC PT Exam 12th level GK Question
18. 5 सितम्बर इस कारण मनाया जाता है क्योंकि यह इनका जन्म – दिवस था-
(A) पं. नेहरु
(B) राजीव गाँधी
(C) राधाकृष्णनन्
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
19. राष्ट्रीय गीत इस उपन्यास से लिया गया है-
(A) आनंद मठ
(B) गोदान
(C) गोरा
(D) देवदास
20. इस पुस्तक पर आधारित यूट्यूब विडिओ बहुत लोकप्रिय था-
(A) लैक्चर ऑन फिजिक्स
(B) एटम्स इन द फैमिली
(C) द टाइगर मॉम
(D) द लास्ट लैक्चर
21. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है-
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
22. मैकमोहन रेखा भारत तथा इस देश के बीच की सीमा रेखा है-
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) चीन
23. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला ताप्ती तथा इस नदी के बीच स्थित है-
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) गंगा
24. माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई है लगभग-
(A) 885 मीटर
(B) 8850 मीटर
(C) 88500 मीटर
(D) 88.5 मीटर
25. तालचर कोयले की खानें यहाँ हैं-
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) ओड़िशा
(D) छत्तीसगढ़
GK/GS Ka Most VVI Question Paper
- CSBC Constable Exam Me Puche Jane Wale Important GK/GS Question 2023
- Bihar Police Me Puche Jane Wale Practice Set Important Question 2023
- CSBC Ka Previous Year MCQ Question Paper PDF
- Bihar Police Ka Question Test Series in Hindi