BPSC VVI Current Affair Objective Question In Hindi 2021 : – दोस्तों यदि आप BPSC Current Affairs Question In Hindi 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BPSC Most VVI Current Affairs दिया गया है जो आने वाले BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है
BPSC VVI Current Affair Objective Question download
1. बासवराज सोमप्पा बोम्मई हाल ही में किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) कर्नाटक” ][/bg_collapse]2. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले निजी LNG फैसिलिटी प्लांट का उद्घाटन किस शहर में किया?
(A) भोपाल
(B) कानपुर
(C) गुवाहाटी
(D) नागपुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) नागपुर” ][/bg_collapse]3. हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी यशपाल शर्मा का निधन हो गया उनका संबंध किस खेल से था?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) फुटबॉल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) क्रिकेट” ][/bg_collapse]4. हाल ही में किस राज्य की वाडाकोल्लम चावल को जीआई टैग दिया गया है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) मणिपुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]5. ओलंपिक खेलों में पहले भारतीय जिसे जिम्नास्ट स्पर्धा में जज के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) सुमित अरोड़ा
(B) दीपक छाबड़ा
(C) अश्वनी चौटाला
(D) दीपक काबरा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) दीपक काबरा” ][/bg_collapse]6. भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क कहां खोला गया
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) कावारती
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मुंबई” ][/bg_collapse]7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन किया गया?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) हैदराबाद
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) वाराणसी” ][/bg_collapse]8. उमलिंगला दर्रे को फतह करने वाली पहली एकल महिला बाइकर और 18 दरों को पार करने वाली पहली महिला हाल ही में कौन बनी?
(A) अर्चना द्विवेदी
(B) अमृता खंडेलवाल
(C) कंचन उगुरडी
(D) अलका सिरोही
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) कंचन उगुरडी” ][/bg_collapse]9. विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहां खोला गया?
(A) ओस्लो (नॉर्वे)
(B) पेरिस (फ्रांस)
(C) एम्स्टर्डम (नीदरलैंड)
(D) लिस्बन (पुर्तगाल)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) एम्स्टर्डम (नीदरलैंड)” ][/bg_collapse]10. कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए किस राज्य सरकार ने ‘बाल सेवा योजना की शुरुआत की ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) उत्तर प्रदेश” ][/bg_collapse]11. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई 2021 में किन देशों को एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया है?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) तजाकिस्तान
(C) मंगोलिया
(D) उपयुक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपयुक्त सभी” ][/bg_collapse]12. किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की?
(A) उत्तराखंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) राजस्थान” ][/bg_collapse]13. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य इंडिया सूचकांक 2020-21 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
कथन I – इस सूचकांक में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कथन II इस सूचकांक में अंतिम स्थान पर बिहार रहा
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) दोनों असत्य है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) I तथा II दोनों” ][/bg_collapse]14. हाल ही में चर्चा में रहा ‘रायमोना फॉरेस्ट रिजर्व का संबंध किस राज्य से है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) असम” ][/bg_collapse]15. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में पहचाने गए कोरोना के वेरिएंट का नामकरण किया है?
(A) डेल्टा
(B) कप्पा
(C) अल्फा
(D) A एवं B दोनों
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) A एवं B दोनों” ][/bg_collapse]16. जून 2021 में किस देश ने ओपन स्काई संधि से हटने का निर्णय लिया है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(c) इजरायल
(D) तुर्की
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) रूस” ][/bg_collapse]17. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वे अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) पैट्रिक अमोथ
(B) तिजानी मोहम्मद बन्दे
(C) अब्दुल्ला शाहिद
(D) योशिदे सुगा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अब्दुल्ला शाहिद” ][/bg_collapse]18. भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए किस संस्था के साथ 200 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?
(A) IMF
(B) World Bank
(C) ADB
(D) NDB
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) World Bank” ][/bg_collapse]19. निम्न में से किस देश में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले व्यक्ति का मामला सामने आया है?
(A) मालदीव
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) चीन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) चीन” ][/bg_collapse]20. 12-13 जून को 47वाँ G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किस देश ने की?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ब्रिटेन” ][/bg_collapse]21. निम्नलिखित में से किस देश ने रामायण तथा महाभारत को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया है?
(A) बांग्लादेश
(B) UAE
(C) सऊदी अरब
(D) इजराइल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सऊदी अरब” ][/bg_collapse]22. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के नए महानिदेशक कौन बने है?
(A) सिद्वार्थ सिंह लोंगजाम
(B) संजीव कुमार
(C) एस. रमण
(D) सुभाष कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) सिद्वार्थ सिंह लोंगजाम” ][/bg_collapse]23. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘Believe what life and cricket taught me’ किसकी आत्मकथा है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) एम. एस. धोनी
(C) सुरेश रैना
(D) रोहित शर्मा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सुरेश रैना” ][/bg_collapse]24. निम्नलिखित में दो हरित ऊर्जा कुशल शहर बनाने वाला भारत पहला राज्य कौन बन गया है?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) तमिलनाडु
(D) मध्यप्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बिहार” ][/bg_collapse]25. किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने लगातार 22 वनडे में जीत कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) इंग्लैण्ड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) ऑस्ट्रेलिया” ][/bg_collapse]26. Aces Awards 2021′ में किसे ‘स्पोर्टस वुमन ऑफ द डिकेड अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) पी. वी. सिन्धु
(B) MC मैरीकॉम
(C) हिमा दास
(D) विनेश फोगाट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) MC मैरीकॉम” ][/bg_collapse]27. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 का थीम है?
(A) Information as a Public Good
(B) Journalism without Fear or Favour
(C) Media for Democracy, Journalism and Elections in Times of Disinformation:
(D) Safety of Women and Men Journalists and Media Workers
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) Information as a Public Good” ][/bg_collapse]28. विश्व का पहला देश जिसने सड़कों पर कम गति वाली ड्राइवरलेस कारों को चलाने की अनुमति दी?
(A) सिंगापुर
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) ब्रिटेन” ][/bg_collapse]29. हाल ही में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) द्वारा किस भारतीय संस्था को ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) IREDA
(D) SEBI
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) IREDA” ][/bg_collapse]BPSC VVI Current Affair Objective important question In Hindi
30. छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने हेतु ‘Dost for Life’ ऐप हाल ही में किस संस्थान द्वारा जारी किया गया?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) CBSE
(D) ISRO
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) CBSE” ][/bg_collapse]31 मई 2021 में किस भारतीय मूल की लेखिका को 15 वा शेख जायद बुक पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन
(B) अवनि दोशी
(C) जसबिन्दर बिलान
(D) जैनब प्रिया डाला
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन” ][/bg_collapse]32. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा किसे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित ‘विश्व खाद्य पुरस्कार’ (World Food Prize), प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(A) डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड
(B) डॉ रतन लाल
(C) डॉ हर्षवर्धन
(D) डॉ वी शांता
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड” ][/bg_collapse]33. DRDO द्वारा निर्मित मोटरबाइक एंबुलेंस सेवा को CRPF को सौंपा गया जिसका नाम है?
(A) रक्षक
(B) रक्षिता
(C) रुद्रम
(D) शक्ति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) रक्षिता” ][/bg_collapse]34. 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की कौन सी जयंती मनाई गई?
(A) 125 वी
(B) 120वी
(C) 130 वी
(D) 135 वी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) 125 वी” ][/bg_collapse]35. मार्च 2021 में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(i) इसमें प्रथम स्थान फिनलैंड को प्राप्त हुआ।
(ii) इसमें भारत को 139वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
(iii) 2020 में भारत का स्थान 144वाँ था।
(A) केवल (1)
(B) (i) एवं (ii)
(C) केवल (iii)
(D) सभी सही है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सभी सही है” ][/bg_collapse]36. IPL 2021 की प्रायोजक कंपनी कौन बनी है?
(A) Dream 11
(B) OPPO
(C) VIVO
(D) JIO
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) VIVO” ][/bg_collapse]37. 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के संबंध में निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) पी. विजयन केरल के मुख्यमंत्री
(B) एन. रंगास्वामी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
(C) सर्वानंद सोनेवाल-असम के मुख्यमंत्री
(D) एम. के. स्टालिन – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सर्वानंद सोनेवाल-असम के मुख्यमंत्री” ][/bg_collapse]38. हाल ही में उत्तराखंड के किस शहर में ग्लेशियर टूटने की घटना के कारण 100 से अधिक लोग लापता हो गए तथा भारी मात्रा में क्षति हुई?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) चमोली
(D) उत्तरकाशी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) चमोली” ][/bg_collapse]39. FAO द्वारा किस शहर को ‘2020 Tree city of the world’ के रूप में मान्यता दी गई?
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) इंदौर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हैदराबाद” ][/bg_collapse]BPSC VVI Current Affair Objective Paper In Hindi
40. एन्गोजी ओकोन्जो ईवेला को डब्ल्यूटीओ (WTO) के नए प्रमुख के रूप में चुना गया उनका संबंध किस देश से है?
(A) कीनिया
(B) नाइजीरिया
(C) युगांडा
(D) तंजानिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) नाइजीरिया” ][/bg_collapse]41. फरवरी 2021 में किस संस्था द्वारा human in space policy 2021′ का अनावरण किया गया?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) JAXA
(D) ROSCOSMOS
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ISRO” ][/bg_collapse]42. कौन-सा देश 10 लाख का नोट जारी करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
(A) कतर
(B) वेनेजुएला
(C) डेनमार्क
(D) सऊदी अरब
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) वेनेजुएला” ][/bg_collapse]43. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष हाल ही में कौन बने है?
(A) नरेन्द्र बत्रा
(B) थॉमस बाक
(C) टी. वी. सोमनाथन
(D) तरुण बजाज
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) थॉमस बाक” ][/bg_collapse]44. कोविड-19 के मरीजों की अनुपस्थिति के बाद देश का पहला कोविड मुक्त राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन बन गया?
(A) लक्षदीप
(B) गोवा
(C) सिक्किम
(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह” ][/bg_collapse]45. हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा आभासी रूप में ‘e-SANTA’ का उद्घाटन किया गया?
(A) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) कृषि मंत्रालय
(D) कपड़ा मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय” ][/bg_collapse]46. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किस राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को कलिंग रत्न पुरस्कार 2021 प्रदान किया?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) कर्नाटक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) आंध्र प्रदेश” ][/bg_collapse]47. देश के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) सुनील चंद्रा
(B) सुशील चंद्रा
(C) सुनील अरोड़ा
(D) राजीव कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) सुशील चंद्रा” ][/bg_collapse]48. समुद्री खरपतवार पार्क भारत के किस राज्य ने बनाने की योजना है?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) तमिलनाडु” ][/bg_collapse]49. विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता?
(A) पंकज आडवाणी
(B) मार्क सेल्बी
(C) स्टीफन हेंड्री
(D) शॉन मार्श
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मार्क सेल्बी” ][/bg_collapse]50. अनुसूचित जातियों व जनजातियों के लिए विधायिका से आरक्षण की अवधि 10 वर्ष और बढ़ाने के लिए कौन सा संविधान संशोधन विधेयक संसद में लाया गया ?
(A) 125th
(B) 126th
(C) 127th
(D) 128th
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 126th” ][/bg_collapse]BPSC VVI Current Affair Objective Question Paper
- BPSC Current Affair Question Answer in Hindi | Bihar Current Affair Most Important Question 2021
- Latest Current Affairs Questions And Answer In Hindi 2021 : डेली करंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021
- SSC GD Biology: प्रैक्टिस सेट 2021 : एसएससी जीडी एग्जाम देने वाले हैं तो यहां पर 20 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जिसे अध्ययन करके जरूर जाएं
- Bihar Si Current Affairs Mock Test 2021: बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर
- SSC GD Question Answer Hindi PDF Download 2021 | SSC GD Hindi Question Answer PDF in Hindi 2021