BPSC Current Affair Question Answer in Hindi
Current Affair Study Material

BPSC Current Affair Question Answer in Hindi | Bihar Current Affair Most Important Question 2021

BPSC Current Affair Question 2021  : – दोस्तों यदि आप  BPSC Current Affairs Question 2021 में तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BPSC Most VVI Current Affairs दिया गया है जो आने वाले BPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है


BPSC Current Affair Most Important For BPSC 2021

1. मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय -अमेरिकी महिला हाल ही में कौन बनी?

(A) श्री सैनी

(B) श्रेया सिंह

(C) कृति गोस्वामी

(D) सृष्टि जैन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) श्री सैनी” ][/bg_collapse]


2. भारत के किस शहर में देश की पहली ‘ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर’ निर्माण इकाई की शुरुआत की गई?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) बेंगलुरु

(D) गांधीनगर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बेंगलुरु” ][/bg_collapse]


3. अगस्त 2021 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में किस अपतटीय गश्ती पोत को भारतीय नौसेना में कमीशन किया?

(A) विक्रम

(B) विग्रह

(C) कलवरी

(D) शक्ति

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) विग्रह” ][/bg_collapse]


4. कौन सा देश ‘ग्रीन स्टील’ का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ?

(A) फ्रांस

(B) चीन

(C) जापान

(D) स्वीडन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) स्वीडन” ][/bg_collapse]


5. अफगानिस्तान में तालिबान संकट को देखते हुए भारत द्वारा अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई?

(A) वंदे भारत मिशन

(B) ऑपरेशन काबुल

(C) ऑपरेशन देवी शक्ति

(D) मिशन अफगानिस्तान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) ऑपरेशन देवी शक्ति” ][/bg_collapse]


6. किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया गया ?

(A) लद्दाख

(B) जम्मू कश्मीर

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तराखंड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) लद्दाख” ][/bg_collapse]


7. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2021 के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता?

(A) एंडी मरें

(B) नोवाक जोकोविच

(C) रोजर फेडरर

(D) राफेल नडाल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) नोवाक जोकोविच” ][/bg_collapse]


8. इकोनामिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी सुरक्षित शहर सूचकांक 2021′ के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है

I. इस सूचकांक में कोपनहेगन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

II. भारत के शहर नई दिल्ली को 50वां स्थान प्राप्त हुआ।

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) 1 एवं II

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) केवल II” ][/bg_collapse]


9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे स्थित ‘सेना खेल संस्थान का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) मेजर ध्यानचंद

(D) मीराबाई चानू

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नीरज चोपड़ा” ][/bg_collapse]


BPSC Current Affair Most Important Question in Hindi Download

10. हाल ही में हड़प्पा काल के किस शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया?

(A) राखीगढ़ी

(B) धौलावीरा

(C) कालीबंगा

(D) बनावली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) धौलावीरा” ][/bg_collapse]


11. किस राज्य ने महिलाओं के टीकाकरण के लिए ‘स्पेशल पिंक बूथ’ की शुरुआत की है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) केरल

(D) तेलंगाना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) उत्तरप्रदेश” ][/bg_collapse]


12. निम्नलिखित में से किस राज्य में देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी’ को विकसित किया जाएगा ?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) छत्तीसगढ़

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) गुजरात” ][/bg_collapse]


13. UAE ने भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ‘आबूधाबी के शीर्ष नागरिक सम्मान’ से पुरस्कृत किया ?

(A) युसुफ अली

(B) नजीर अहमद

(C) संजीव कुमार

(D) जसपाल सिंह

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) युसुफ अली” ][/bg_collapse]


14. निम्नलिखित में से किस देश ने जानवरों के लिए दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन तैयार किया ?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) भारत

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) रूस” ][/bg_collapse]


15. 93वाँ ऑस्कर अवार्ड 2021 के दौरान बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे प्रदान किया गया?

(A) द फादर

(B) नोमैडलैंड

(D) प्रॉमिसिंग यंग वुमन

(C) माई ऑक्टोपस टीचर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) नोमैडलैंड” ][/bg_collapse]


16. गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में किस देश के सैनिक दस्ते को शामिल किया गया?

(A) फ्रांस

(B) मॉरीशस

(C) बांग्लादेश

(D) मालदीव

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बांग्लादेश” ][/bg_collapse]


17. 21 मार्च 2021 को मनाए गए विश्व वन दिवस का थीम था

(A) Forest and biodiversity

(B) Forest and climate change

(C) Forest restoration: A path to recovery and well being

(D) Save forest and promote education

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) Forest restoration: A path to recovery and well being” ][/bg_collapse]


18. मार्च 2021 में प्रकाशित पुस्तक ‘My Experiment with Silence’ के लेखक है

(A) समीर सोनी

(B) रामचन्द्र गुहा

(C) आर. कौशिक

(D) ताहिरा कश्यप

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) समीर सोनी” ][/bg_collapse]


19. देश का पहला ‘बुद्धिस्ट थीम पार्क’ किस राज्य में बनाया गया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मध्य प्रदेश” ][/bg_collapse]


BPSC Current Affair Most Important Question Download 

20.  जनवरी 2021 में भारत ने किस देश के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?

(A) जापान

(B) उज़्बेकिस्तान

(C) फ्रांस

(D) रूस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) उज़्बेकिस्तान” ][/bg_collapse]


21. हाल ही में किस राजस्थानी लेखक को ‘बिहारी पुरस्कार 2020’ प्रदान करने की घोषणा की गई?

(A) कमलकांत झा

(B) मोहनकृष्ण बोहरा

(C) हरीश मीनाक्षु

(D) अपूर्वा कुमार

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मोहनकृष्ण बोहरा” ][/bg_collapse]


22. किस राज्य में धसान नदी पर अर्जुन सिंचाई परियोजना का निर्माण किया गया है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) उत्तर प्रदेश

(D) आन्ध्र प्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) उत्तर प्रदेश” ][/bg_collapse]


23. दिव्यांगजनों को इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याओं के समाधान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किस ऐप्प को लाँच किया गया?

(A) उन्नति ऐप्प

(B) सारथी ऐप्प

(C) सुगम्य भारत ऐप्प

(D) सतर्क नागरिक ऐप्प

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सुगम्य भारत ऐप्प” ][/bg_collapse]


24. IQ Air संस्था द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2020 के अनुसार दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में नई दिल्ली का स्थान है?

(A) 5वाँ

(B) 7वाँ

(C) 6वाँ

(D) 10वाँ

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 10वाँ” ][/bg_collapse]


25. 1 मार्च से 7 मार्च 2021 के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) ऋषिकेश

(B) गाँधीनगर

(C) भूवनेश्वर

(D) नई दिल्ली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ऋषिकेश” ][/bg_collapse]


26. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किस राज्य में वैनेडियम के भंडार की खोज की है?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) त्रिपुरा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अरुणाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]


27. किस राज्य सरकार ने नई पर्यटन नीति 2021-25 की घोषणा की?

(A) गोवा

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) गुजरात” ][/bg_collapse]


28. भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा का परिचालन किस राज्य में किया गया?

(A) गुजरात

(B) उत्तराखंड

(C) कर्नाटक

(D) हरियाणा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) हरियाणा” ][/bg_collapse]


29. भारत द्वारा प्रारंभ की गई ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल का उद्देश्य है?

(A) बच्चों को पोलियो के टीके देना

(B) पड़ोसी देशों को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

(C) सभी G-20 देशों को कोई कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

(D) श्रीलंका को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पड़ोसी देशों को कोविड-19 के टीके उपलब्ध कराना” ][/bg_collapse]


BPSC Current Affair Most Important Question Paper PDF In Hindi

30. सितंबर 2021 में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

कथन I. – इसका आयोजन अमेरिका के साउथ डकोटा में किया गया।

कथन II. इसमें भारत ने कुल 3 रजत पदक जीते। –

(A) केवल कथन I

(B) केवल कथन II

(C) I तथा II दोनों

(D) I तथा II दोनों नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) I तथा II दोनों” ][/bg_collapse]


31. भारत ने किस देश के साथ मिलकर वर्ष 2021 को पर्यावरण रूप में मनाने का निर्णय लिया है?

(A) जापान

(B) मॉरीशस

(C) नेपाल

(D) फ्रांस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) फ्रांस” ][/bg_collapse]


32. अक्टूबर 2021 में अरब सागर में आए चक्रवात ‘शाहीन’ का नामकरण किस देश द्वारा किया गया?

(A) पाकिस्तान

(B) ओमान

(C) कतर

(D) अफगानिस्तान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) कतर” ][/bg_collapse]


33. सोमा मंडल को किस महारत्न कंपनी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया?

(A) GAIL

(B) BHEL

(C) SAIL

(D) PCIL

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) SAIL” ][/bg_collapse]


34. जनवरी 2021 में किस देश ने चालक रहित लड़ाकू विमान बनाने की घोषणा की?

(A) चीन

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) रूस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) जापान” ][/bg_collapse]


35. जनवरी 2021 में किस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया?

(A) किर्गिस्तान

(B) कजाकिस्तान

(C) उज्बेकिस्तान

(D) तजाकिस्तान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) कजाकिस्तान” ][/bg_collapse]


36. 26 मार्च 2021 को ‘इंडो-कोरियन फ्रेडशिप पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) मुम्बई

(B) ग्रेटर नोएडा

(C) श्रीनगर

(D) नई दिल्ली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) नई दिल्ली” ][/bg_collapse]


37. भारत-पाक युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती को चिन्हित करने के लिए भारतीय सेना द्वारा किस शहर में “विजय संस्कृतिक महोत्सव” का आयोजन किया गया?

(A) वाराणसी

(B) कोलकाता

(C) भुवनेश्वर

(D) भोपाल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) कोलकाता” ][/bg_collapse]


38. WWE द्वारा किस भारतीय रेसलर को ‘हॉल ऑफ फेम 2021’ में शामिल किया गया है?

(A) बजरंग पूनिया

(B) सुशील कुमार

(C) द ग्रेट खली

(D) योगेश्वर दत्त

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) द ग्रेट खली” ][/bg_collapse]


39. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का खिताब किस टीम ने जीता?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) मुंबई

(D) सौराष्ट्र

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मुंबई” ][/bg_collapse]


BPSC Current Affair Most Important Question Paper

40. DRDO द्वारा विकसित ‘सिंधु नेत्रा’ उपग्रह को ISRO द्वारा क स्थान से लांच किया गया?

(A) ओडिसा

(B) कर्नाटक

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) आन्ध्र प्रदेश” ][/bg_collapse]


41. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आर्द्रभूमि से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में किस पोर्टल को लांच किया ?

(A) Importance of wetlands

(B) Wetlands of India

(C) SUDARSHAN

(D) PRANA

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) Wetlands of India” ][/bg_collapse]


42. हाल ही में कौन भारतीय मूल के 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए है?

(A) आकाश कुमार

(B) अनिरुद्ध पांडे

(C) श्रेयस तलपड़े

(D) अभिमन्यु मिश्रा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) अभिमन्यु मिश्रा” ][/bg_collapse]


43. फरवरी 2021 में एशिया के सबसे बड़े एयर शो “एयरो इंडिया 2021” का आयोजन कहां किया गया?

(A) बेंगलुरु

(B) जोधपुर

(C) झांसी

(D) लखनऊ

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बेंगलुरु” ][/bg_collapse]


44. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। “वैश्विक बौद्ध सम्मेलन के पहले संस्करण का आयोजन

कथन 1 नवंबर 2021 में भारत में किया जाएगा।

कथन 2 – इस सम्मेलन का विषय बौद्ध धर्म में साहित्य होगा।

(A) केवल कथन 1 सत्य है।

(B) केवल कथन 2 सत्य है

(C) दोनों कथन सत्य है

(D) दोनों कथन असत्य है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) दोनों कथन सत्य है” ][/bg_collapse]


45. किस देश की पर्वतारोही त्सांग – यिन-हंग ने दुनिया में सबसे तेज एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया ?

(A) जापान

(B) हांगकांग

(C) नेपाल

(D) भूटान

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हांगकांग” ][/bg_collapse]


46. किस राज्य की पुलिस ने कोविड-19 मरीजों को आवश्यक सामग्री की पूर्ति हेतु ‘मिशन हौसला’ की शुरूआत की?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) पंजाब

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) उत्तराखंड” ][/bg_collapse]


47. केरल के ट्यूबर मैन कहे जाने वाले किस व्यक्ति को व्यक्तिगत श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021′ से सम्मानित किया गया?

(A) सी. एन. आर. राव

(B) शाजी एन. एम.

(C) प्रो. सुमन चक्रवर्ती

(D) विश्वभूषण हरिचन्द्रन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) शाजी एन. एम.” ][/bg_collapse]


48. निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘श्वास’ नामक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर विकसित किया है?

(A) ICMR

(B) DRDO

(C) ISRO

(D) भारतीय बायोटेक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) ISRO” ][/bg_collapse]


49. दिसंबर 2020 में किस राज्य में सूर्यधार झील का उद्घाटन किया गया ?

(A) हरियाणा

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) उड़ीसा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) उत्तराखंड” ][/bg_collapse]


50. 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण निम्न में से किसे समर्पित है

(A) किसान को

(B) दूकानदार को

(C) सैनिको को

(D) कोरोना वॉरियर्स को

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) कोरोना वॉरियर्स को” ][/bg_collapse]

BPSC Current Affair Most Important Question 2021


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *