Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2022
Current Affair

Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2024 | बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें 2022 जानने के लिए अवश्य पढ़ें

Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2024 :- दोस्तों क्या आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि हम अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें। इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग बोर्ड एग्जाम की तैयारी से लेकर एग्जाम पैटर्न, Syllabus इत्यादि के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे। बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें | BSEB

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें 2024 जानने के लिए अवश्य पढ़ें

क्योंकि बोर्ड एग्जाम के परिणाम बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं यही परिणाम आपको आगे जाकर अच्छे जाॅब्स का रास्ता बनाती है क्लास 10th एवं क्लास 12th के अच्छे रिजल्ट के बदौलत ही आपको अच्छे जाॅब्स मिलते हैं इसलिए आपको सही तरीके और कड़ी मेहनत करनी है ताकि क्लास 10th और क्लास 12th में अच्छे अंक ला सके। यदि आपके कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे 75 to 80 % marks आते हैं तो आपको जाॅब्स लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है।

बोर्ड एग्जाम एसएससी एग्जाम होती है जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स घबराने लगते हैं कि हम इस एग्जाम को सही तरीके से दे पाएंगे कि नहीं एवं तमाम बातों को लेकर स्टूडेंट चिंतित रहते हैं लेकिन मैं बता दूं की इस एग्जाम में घबराने वाली ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि यह नॉर्मल एग्जाम की तरह ही लिया जाता है यदि आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको परीक्षा हॉल में किसी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं होगी।

नीचे आपको बोर्ड एग्जाम में अच्छे marks लाने के लिए कुछ टिप्स दिया गया है इन्हें फॉलो करके आप बोर्ड एग्जाम में अच्छे marks ला सकते हैं।

शुरुआती दौर से ही अलर्ट रहें :

दोस्तों बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले ही आप अच्छी तरह से अलर्ट रहें एक साथ अपने दिमाग पर बहुत प्रेशर ना डालें आप एक रूटीन बना ले और शुरुआत से ही उसी रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें क्योंकि ऐसा करने से आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ेगा और समय की बचत होगी जिससे आप अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे।

टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ाई करें :

ताल की शुरुआती दौर से ही टाइम टेबल बनाकर उसी के हिसाब से पढ़ाई करें। शुरुआत में आप इतना तय कर लें कि मुझे कितने घंटे पढ़ाई करना है और उसी वक्त को एकाग्रचित्त होकर पढ़ने की आदत डाल ले। धीरे-धीरे उस समय को अपने विषयों के अनुसार समय बढ़ाते जाएं शुरुआत में जो स्कूल में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम घर में रोजाना दोहराएं इससे पता चलेगा कि आप को पढ़ाया गया पाठ्यक्रम कितना समझ में आया है

यदि आपको पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के कुछ टॉपिक समझ में नहीं आया है तो तुरंत अपने मित्र तथा टीचर से डाउट को क्लियर करवा ले इस तरह अगर आप कठिन टॉपिक पर पकड़ बना लेते हैं तो आपको परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

बोर्ड एग्जाम की सिलेबस के हिसाब से ही तैयारी करें

आपके कोचिंग या स्कूल में कौन सी दिशा पढ़ाया जाने वाला है उस विषय को आप घर से रिवीजन करके जाएं ज्यादा नहीं पढ़ना है बल्कि अपने सिलेबस के हिसाब से ही किताब पढ़ें। इससे क्या होगा कि जब यह टॉपिक आपके कोचिंग या स्कूल में पढ़ाया जाएंगे तब उस चैप्टर को पढ़ने में ज्यादा मन तथा समझ में आएगा और जब वह चैप्टर पूरी हो जाए तो फिर अपने सिलेबस को देखें पढ़ें और उसके हिसाब से रिवीजन करें तथा महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक नोट्स तैयार करें।

रिवीजन करते रहे

जो टॉपिक आपने पढ़ कर खत्म कर लिए हैं उन्हें सप्ताह में एक से दो बार जरूर देखें वरना आप उन्हें भूल जाएंगे और आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी इसलिए रिवीजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि रिवीजन करने से पढ़ा हुआ चीज लंबे समय तक याद रहता है।

लेखन शैली को सुधारें

कभी-कभी आपको सभी प्रश्नों के उत्तर पता होते हैं और आप उन प्रश्नों के अच्छे तरीके से हल भी कर देते हैं लेकिन फिर भी आपके marks कमाते हैं ऐसा क्यों होता है आपको पता है। ऐसा इसलिए होता है कि आपके लेखन सहेली बहुत बुरी होती है इसलिए सबसे पहले आप अपने लेखन शैली को सुधारें।

  • हैंड राइटिंग अच्छे रखें।
  • साफ-साफ और शुद्ध शुद्ध लिखें
  • प्रश्न के उत्तर को बांट कर लिखे जिसमे हेडिंग और सब हेडिंग हो
  • बुलेट प्वाइंट्स हो
  • उत्तर देते समय एक डायग्राम जरूर दें
  • टेबल हो

यदि आप इस तरह से उत्तर पुस्तिका लिखते हैं तो कभी भी एग्जामिनर आपके marks नहीं काटेंगे यह तरीका हमेशा फायदेमंद होता है ऊपर दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करके अपने महत्वपूर्ण प्रश्न को हल करें और अपने नोट्स कॉपी में लिखे ताकि आपकी इस तरह से लिखने की आदत पड़ जाए।

बोर्ड की एग्जाम की तैयारी | Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2024

बोर्ड एग्जाम के पहले पूरी सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके हिसाब से पहले कठिन प्रश्न के नोट्स को तैयार करें ताकि असुविधा होने पर समय रहते उसका सलूशन कर सके।

विगत प्रश्न पत्रों को हल करें :- पिछले साल का प्रश्न पत्र को नियमित रूप से हल करें क्योंकि पिछले साल का प्रश्न पत्र हल करने से बोर्ड एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं उसका पैटर्न पता चलता है और कभी-कभी एग्जाम में तो पिछले साल का प्रश्न ही पूछे जाते हैं।

परीक्षा के समय नींद का ध्यान रखें :- जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आते हैं वैसे वैसे परीक्षार्थी की नींद उड़ जाती है जब वह पढ़ने बैठते हैं तो उन्हें पढ़ने में मन नहीं लगता है और टेंशन जैसा बना रहता है इसलिए आप 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें। एग्जाम की रात भी आप 4 से 5 घंटे की नींद लें ताकि सुबह आप फ्रेश और ताजगी महसूस करें और अच्छे से एग्जाम दे सके

बोर्ड एग्जाम से जुड़ी कुछ बातें जो आपको ध्यान देने योग्य हैं

एग्जाम के 3 घंटे पहले पढ़ना बंद कर दें और शांत बैठकर एग्जाम के बारे में सोचें इससे आपका मन शांत हो जाएगा और घबराहट नहीं होगी। परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको ध्यान देने योग्य हैं

  • बोर्ड एग्जाम से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट को अपने पास रखें
  • अपने स्टूडेंट बॉक्स को घर पर ही बारीकी से चेक करें कि उसमें पेन पेंसिल रबर स्केल इत्यादि इन चीजों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले चेक कर लें कि है कि नहीं
  • अपने एग्जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचे
  • अपनी पॉकेट परसादी को स्वेच्छा पूर्वक जांच कर लें कहीं उसमें कोई पर्ची भूल से रखी ना हो
  • परीक्षा हॉल में 10 मिनट पहले अपने रोल नंबर के आधार पर बैठ जाएं
  • अपने पेन, पेंसिल स्केल आदि को इंस्ट्रूमेंट बॉक्स से बाहर निकाल कर रखें
  • प्रश्न पत्र मिलने पर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और जो प्रश्न के उत्तर आपको आता है उसे पहले हल करें
  • प्रश्न कितने नंबर का पूछा गया है उसी के आधार पर उत्तर की लंबाई रखें

मुझे उम्मीद है कि बोर्ड एग्जाम से जुड़ी तमाम बातें जो मैंने आपको बताई है उसे पढ़कर आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि हमें बोर्ड एग्जाम की तैयारी किस तरह करनी चाहिए।

Board Exam Ki Taiyari Kaise Karen


इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *