Bihar Si Current Affairs Question and Answer : – दोस्तों यहां पर अगर आप बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 100 Current Affairs Questions and Answer 2021 प्रश्न दिया गया है Top 100 Current Affairs 2021 in Hindi 2021 जिसे पढ़कर Bihar Daroga आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं
Bihar Si Current Affairs in Hindi 2021
1.जैफ बेजॉस के साथ उनकी ब्लू ओरिजन की स्पेस फ्लाइट से अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति कौन बने ?
(A) ओलिवर डायमेन
(B) हैरी गिब्सन
(C) ल्यूक टेलर
(D) जॉर्ज पीनर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ओलिवर डायमेन” ][/bg_collapse]2. हाल ही में भारत का कौन सा राज्य रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया है?
(A) त्रिपुरा
(B) मिजोरम
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मणिपुर” ][/bg_collapse]3. इंग्लैंड को पराजित कर किस देश ने 2020 का यूरो कप खिताब जीता है?
(A) बेल्जियम
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) पुर्तगाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) इटली” ][/bg_collapse]4. किस भारतीय अर्थशास्त्री को अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) कल्पना कोचर
(C) रघुराम राजन
(D) कौशिक ब
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) कौशिक ब” ][/bg_collapse]5. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किसे उच्च सदन का नेता नियुक्त किया है?
(A) नितिन गडकरी
(B) जेपी नड्डा
(C) पीयूष गोयल
(D) प्रकाश जावड़ेकर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) पीयूष गोयल” ][/bg_collapse]6. हाल ही में जारी घोषणा के अनुसार वर्ष 2032 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) अमेरिका
(D) ब्राजील
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ऑस्ट्रेलिया” ][/bg_collapse]7. किस व्यक्ति ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(A) क्लाडे जोसफ
(B) जुबिन पीटर
(C) जोवेनल मोइसे
(D) एरियल हेनरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) एरियल हेनरी” ][/bg_collapse]8. ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग कर शैक्षिक दस्तावेज जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन बना?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]9. अबू धाबी में आयोजित किन दो देशों के मध्य नौसैनिक अभ्यास “जायेद तलवार 2021″ का आयोजन किया गया?
(A) भारत कतर
(B) भारत ओमान
(C) भारत वियतनाम
(D) भारत संयुक्त अरब अमीरात
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) भारत संयुक्त अरब अमीरात” ][/bg_collapse]10. अंतर्राष्ट्रीय सेना खेलों (International Army Games) का 7 वां संस्करण वर्ष 2021 में कहां आयोजित किया गया ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) रूस
(D) अमेरिका
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) रूस” ][/bg_collapse]11. केंद्र सरकार द्वारा किस वर्ष तक “डिजिटल रेडियो” लाँच करने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 2021
(B) 2022
(C) 2023
(D) 2024
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 2024″ ][/bg_collapse]12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस दिवस को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की गई?
(A) 11 अगस्त
(B) 12 अगस्त
(C) 13 अगस्त
(D) 14 अगस्त
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 14 अगस्त” ][/bg_collapse]13. ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) गुड़गांव
(D) होटन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) होटन” ][/bg_collapse]14. अगस्त 2021 में IBSA के पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) भारत” ][/bg_collapse]15. हाल ही में “Transforming food system: youth inno vation for human and planetary health” थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(A) 10 अगस्त
(B) 12 अगस्त
(C) 13 अगस्त
(D) 11 अगस्त
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 12 अगस्त” ][/bg_collapse]16. 12 अगस्त को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-03’ को लांच किया जो असफल रहा?
(A) ISRO
(B) JAXA
(C) NASA
(D) CNES
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ISRO” ][/bg_collapse]17. फ्रेंच ओपन 2021 की महिला विजेता कौन रहीं?
(A) बारबोरा क्रेजीकोवा
(B) अनासतासिया पावली
(C) मार्टिना हिंगीस
(D) नाओमी ओसाका
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बारबोरा क्रेजीकोवा” ][/bg_collapse]18. 67वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किस राज्य की फिल्म (Water Burial) को पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया?
(A) मेघालय:
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) अरुणाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]19. बिहार के किस नदी पर ‘डगमारा जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है?
(A) कोसी
(B) गंडक
(C) सोन
(D) महानंदा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कोसी” ][/bg_collapse]Bihar Si Current Affairs In Hindi PDF Download 2021
20. हाल ही चर्चित पुस्तक ‘Home in the world’ के लेखक हैं
(A) रघुराम राजन
(B) प्रो. अमर्त्य सेन
(C) उर्जित पटेल
(D) डॉ. हर्षवर्द्धन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) प्रो. अमर्त्य सेन” ][/bg_collapse]21. भारत सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग का नंबर प्लेट लगाने को अनिवार्य किया है
(A) हरा
(B) उजला
(C) लाल
(D) पीला
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) हरा” ][/bg_collapse]22. ‘MACS 1407’ क्या है?
(A) सोयाबीन की नई किस्म
(B) टमाटर की नई किस्म
(C) कपास की नई किस्म
(D) गन्ने की नई किस्म
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) सोयाबीन की नई किस्म” ][/bg_collapse]23. 9 मई 2021 को रघुनाथ महापात्र का कोरोना से निधन हो गया, उनके संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(A) वे एक प्रसिद्ध मूर्तिकार थे
(B) 2013 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया
(C) उन्हें 2018 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था।
(D) उपयुक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपयुक्त सभी” ][/bg_collapse]24. जल स्त्रोतों के संवर्धन तथा भू-जल में वृद्धि के लिए प्रारंभ की गई योजना ‘पर्वत धारा योजना का संबंध किस राज्य से है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) हिमाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]25. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) न्यूजीलैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) भारत” ][/bg_collapse]26. यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल भारतीय स्थल भेराघाट लमेतघाट का संबंध किस राज्य से है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) मध्य प्रदेश” ][/bg_collapse]27. 22 मई 2021 को मनाए गए जैव-विविधता दिवस का थीम था
(A) Protect biodiversity
(B) Climate change and biodiversity
(C) We are part of the solution
(D) Our solution are in nature
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) We are part of the solution” ][/bg_collapse]28. हाल ही में अंटार्कटिका महाद्वीप से अलग हुए दुनिया के सबसे बड़े हिमखंड को क्या नाम दिया गया है?
(A) H-67
(B) A-97
(C) A-76
(D) G-48
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) A-76″ ][/bg_collapse]29. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) नीरा टंडन
(B) नीतू शर्मा
(C) शीला मूर्ति
(D) मनीषा गायकवाड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नीरा टंडन” ][/bg_collapse]30. किस प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी को बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम 2020 में शामिल किया गया?
(A) माइकल जॉर्डन
(B) लेब्रोन जेम्स
(C) मैजिक जॉनसन
(D) कोब ब्रायंट
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) कोब ब्रायंट” ][/bg_collapse]31. NASA ने 2023 तक चन्द्रमा पर पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की, इस मिशन का नाम है
(A) झुरोंग
(B) स्कैलर
(C) वाइपर
(D) रैंडम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) वाइपर” ][/bg_collapse]32. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी?
(A) गीता फोगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) विनेश फोगाट
(D) अंशु मलिक
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) अंशु मलिक” ][/bg_collapse]33. हरे कृष्ण मेहताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘Odisha Itihaas’ का विमोचन किसने किया ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) वैंकैया नायडू
(C) रामनाथ कोविंद
(D) रमेश पोखरियाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नरेन्द्र मोदी” ][/bg_collapse]34. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 के संबंध में कौन-सा कथन सही
(i) यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया।
(ii) प्रथम स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ।
(iii) भारत को 140वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
(iv) 2020 में भारत का स्थान 112वाँ था।
(A) (ii) एवं (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) उपरोक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपरोक्त सभी” ][/bg_collapse]Bihar Si Current Affairs PDF Download 2021
35. वित्तीय संस्थानों के लिए जलवायु परिवर्तन कानून बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) फ्रांस
(C) आयरलैंड
(D) ब्रिटेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) न्यूजीलैंड” ][/bg_collapse]36. गुजरात के किस व्यक्ति ने सत्याग्रह अगेंस्ट पॉल्यूशन आन्दोलन की शुरूआत की है?
(A) सुमन चक्रवर्ती
(B) हरिशचन्द्र प्रसाद
(C) विश्वभूषण पांडे
(D) विरल देसाई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) विरल देसाई” ][/bg_collapse]37. हाल ही में खगोलविदों द्वारा ब्रह्मांड में खोजे गए सबसे छोटे ब्लैक होल का क्या नाम रखा गया है?
(A) इन्जेन्यूटी
(B) मिनीकॉर्न
(C) द यूनीकॉर्न
(D) लूना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) द यूनीकॉर्न” ][/bg_collapse]38. भारत में टीका उत्सव 2021 का आयोजन कब से कब तक किया गया?
(A) 7 अप्रैल 14 अप्रैल
(B) 11 अप्रैल 14 अप्रैल
(C) 15 अप्रैल 25 अप्रैल
(D) 25 अप्रैल – 30 अप्रैल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 11 अप्रैल 14 अप्रैल” ][/bg_collapse]39. किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 7500वें जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया?
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) असम
(D) मेघालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) मेघालय” ][/bg_collapse]40. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ‘सरस आजीविका मेला 2021’ का उद्घाटन कहां किया?
(A) लखनऊ
(B) नासिक
(C) ग्रेटर नोएडा
(D) बड़ौदा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) ग्रेटर नोएडा” ][/bg_collapse]41. 14 फरवरी को किस बंदरगाह पर अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका का उद्घाटन किया गया?
(A) कोचीन बंदरगाह
(B) मार्मा गोवा बंदरगाह
(C) मुंबई बंदरगाह
(D) चेन्नई बंदरगाह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कोचीन बंदरगाह” ][/bg_collapse]42. किस भारतीय संगीतकार को अलर्ट बीइंग आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) ए आर रहमान
(B) सोनू निगम
(C) कुमार सानू
(D) उदित नारायण
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ए आर रहमान” ][/bg_collapse]43. जनवरी 2021 में किस राज्य में भारत के सबसे लम्बे सड़क आर्च ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया?
(A) मिजोरम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) मेघालय
(D) असम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मेघालय” ][/bg_collapse]44. सैन्य ताकत के आधार पर जारी ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) छठा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) चौथा” ][/bg_collapse]45. निम्नलिखित में से किसे नैसकॉम की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) रेखा शर्मा
(B) रेखा मेनन
(C) गीता देसाई
(D) अमृता सक्सेना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) रेखा मेनन” ][/bg_collapse]46. मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किस यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई?
(A) मैत्री एक्सप्रेस
(B) बंधन एक्सप्रेस
(C) मिताली एक्सप्रेस
(D) सेवा एक्सप्रेस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मिताली एक्सप्रेस” ][/bg_collapse]47. हाल ही में किस अफ्रीकी देश को WHO ने ट्रेकोमा मुक्त घोषित किया ?
(A) गेबौन
(B) खांडा
(C) तंजानिया
(D) गांबिया
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) गांबिया” ][/bg_collapse]48. दुनिया के पहले पूर्ण तथा इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक विमान ने किस देश में उड़ान भरी ?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) रूस
(D) न्यूजीलैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कनाडा” ][/bg_collapse]49. बजट 2021-22 में उज्जवला योजना के तहत कितने लाभार्थियों को और शामिल करने की बात कही गई है?
(A) 1 करोड़
(B) 2 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 4 करोड़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) 1 करोड़” ][/bg_collapse]50. महाराष्ट्र सरकार ने गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा है?
(A) पेशवा बाजीराव
(B) छत्रपति शिवाजी
(C) बालासाहेब ठाकरे
(D) इनमें से कोई नहीं
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बालासाहेब ठाकरे” ][/bg_collapse]Bihar Si Current Affairs In Hindi Download
- Current Affair Quiz in Hindi Objective Question
- Best Current Affairs Objective Questions and Answer
- बिहार दरोगा करंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021
- Bihar Si Current Affairs Mock Test 2021