Bihar Polytechnic Chemistry MCQ Question Paper
Bihar Polytechnic Practice Set

Bihar Polytechnic Chemistry MCQ Question Paper || Bihar Polytechnic Entrance Chemistry Question Paper

Bihar Polytechnic Chemistry MCQ Question Paper : – बिहार पॉलिटेक्निक तैयारी के लिए Bihar Polytechnic Previous Year Chemistry Question Paper  का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार Bihar Polytechnic Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Polytechnic Chemistry Question Paper | Polytechnic Chemistry Question Answer PDF Download  | AAL Exam

Bihar Polytechnic Entrance Chemistry Question Paper :  – दोस्तों इसी तरह का Bihar Polytechnic Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Polytechnic Exam Question Download || Bihar Polytechnic Chemistry MCQ Download


Bihar Polytechnic Chemistry MCQ Question Paper

1. निम्नलिखित इन्जाइमों में कौन-सा ग्लूकोज को ईथाइल अल्कोहल में परिवर्तित करता है ?

(a) डायोस्टेज

(b) इनवरटेज

(c) माल्टेज

(d) जाइमेज

View Answer
  (d) जाइमेज


2. निम्नलिखित में से कौन धातु उच्च तापक्रम पर नाइट्रोजन के साथ क्रिया करके नाइट्राइड उत्पन्न करती है-

(a) सोडियम

(b) पोटैशियम

(c) मैग्नेशियम

(d) कोई नहीं

View Answer
  (c) मैग्नेशियम


3. कौन-सा रासायनिक अपक्षयन प्रक्रम चूना पत्थर को सबसे अधिक प्रभावित करता है?

(a) ऑक्सीकरण

(b) सल्फोनेशन

(c) जलयोजन

(d) कोई नहीं

View Answer
  (c) जलयोजन


4. निम्नलिखित में से कौन अभिकर्मक एल्डिहाइड के साथ मिलाने से चाँदी दर्पण परीक्षण देता है?

(a) फेलिंग घोल

(b) टॉलेन अभिकर्मक

(d) नेसलर अभिकर्मक

(c) वेयर अभिकर्मक

View Answer
  (a) फेलिंग घोल


5. जब एसीटिलीन को बेयर अभिकर्मक में से होकर गुजारा जाता है, तो गुलाबी रंग निकलता है. यह …………… के बनने के कारण होता है

(a) एसीटिक अम्ल

(b) एथिलीन

(c) जल

(d) ऑक्जेलिक अम्ल

View Answer
  (d) ऑक्जेलिक अम्ल


6. जल विश्लेषण पर स्टार्च देता है-

(a) CO2 एवं H2O

(b) फ्रक्टोज

(c) सूक्रोज

(d) ग्लूकोज

View Answer
  (d) ग्लूकोज


7. किण्वन प्रक्रिया में निम्न में से कौन सहायक हैं-

(a) अभिक्रिया का तापक्रम निम्न रखना

(b) अभिक्रिया को कुछ दिनों के लिए छोड़ देना

(c) अभिक्रिया को गर्म करना

(d) किण्वकों को मिलाना

View Answer
  (b) अभिक्रिया को कुछ दिनों के लिए छोड़ देना


8. यदि ताँबे की गर्म सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के साथ प्रतिक्रिया कराये, तो कौन-सी गैस प्राप्त होगी?

(a) No

(b) NO2

(c) N2

(d) H2

View Answer
  (b) NO2


9. इथिलीन और ब्रोमीन की प्रतिक्रिया का नाम है-

(a) एडीशन

(b) सवस्टोन

(c) पॉलीमराइजेशन

(d) आइसोमेराइजेशन

View Answer
  (a) एडीशन


Bihar Polytechnic Entrance Chemistry Question Paper

10. कोयला का अपूर्ण दहन से उत्पन्न होता है-

(a) CO

(b) CO2

(c) SO4

(d) O2

View Answer
  (a) CO


11. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक प्रतिक्रिया का उदाहरण है ?

(a) लोहे का चुम्बक बनना 

(b) मोमबत्ती का जलना

(c) बर्फ का पिघलना

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (b) मोमबत्ती का जलना


12. कास्टिक सोडा का विलयन निम्न का शोषण करेंगा-

(a) Co

(b) CO2

(c) N2

(d) NE3

View Answer
  (b) CO2


13. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन कहाँ से निकलती है ?

(a) भूमि

(b) वायुमंडल

(c) ग्लूकोज

(d) पानी

View Answer
  (d) पानी


14. प्रकाश संश्लेषण में गैस निकलती है-

(a) क्लोरीन

(b) नाइट्रोजन

(c) कार्बन डाइक्साइड

(d) ऑक्सीजन

View Answer
  (d) ऑक्सीजन


15. निम्नांकित ऊर्जा रूपान्तरणों में से किस ऊर्जा के द्वारा प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया सम्पादित होती है ?

(a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा

(b) प्रकाश से ताप कर्जा

(c) ताप से जैव रासायनिक ऊर्जा

(d) उष्मा से गतिज ऊर्जा

View Answer
  (a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा


16. ताप बढ़ाने पर विलयन की मोलरता-

(a) घटती है

(b) बढ़ती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) कोई नहीं

View Answer
  (a) घटती है


17. यदि रासायनिक अभिक्रिया संतुलन में हो, तो इसका यह अर्थ है कि

(a) उत्पाद रचना न्यूनतम है

(b) अभिकारक पूर्णत: उत्पादों में परिवर्तित हो गये है।

(c) अग्र तथा पश्च अभिक्रियाओं की दरें समान है.

(d) अभिकारकों तथा उत्पादों की समान मात्रायें उपस्थित है.

View Answer
  (c) अग्र तथा पश्च अभिक्रियाओं की दरें समान है.


18. योगशील अभिक्रिया होती है।

(a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन में

(b) एल्कीन में

(c) एल्काइन में

(d) II & III

View Answer
  (d) II & III


19. प्रकाश की उपस्थिति में प्रतिक्रिया की दर-

(a) बढ़ जाती है

(b) घट जाती है।

(c) अपरिवर्तित होती है

(d) कोई नहीं

View Answer
  (a) बढ़ जाती है


Polytechnic Chemistry Question Paper

20. उत्प्रेरक प्रतिक्रिया को-

(a) बढ़ा सकता है

(b) घटा सकता है

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

View Answer
  (c) दोनों


21. उत्प्रेरक का नामकरण किसने किया ?

(a) चैडविक

(b) जे. जे. थॉमसन

(c) बर्जिलियस

(d) रदरफोर्ड

View Answer
  (c) बर्जिलियस


22. प्लेटिनम उत्प्रेरक के लिए निम्न विष होता है:-

(a) सल्फर

(b) आर्सेनिक

(c) सेलेनियम

(d) बैनेडियम

View Answer
  (b) आर्सेनिक


23. निम्न में से कौन KBr के साथ अभिक्रिया करने पर ब्रोमीन गैस मुक्त करता है ? 

(a) आयोडीन

(b) क्लोरीन

(c) सल्फर

(d) कार्बन

View Answer
  (b) क्लोरीन


24. क्लोरीन गैस को निम्न पर शुष्क करते हैं ?

(a) क्विक लाइम

(b) कॉस्टिक सोडा

(c) कॉस्टिक पोटाशियम

(d) सान्द्र H2SO4

View Answer
  (d) सान्द्र H2SO4


25. XeF6 के जल अपघटन पर प्राप्त होता है:-

(a) XeO3

(b) XeO6

(c) XeOF2 

(d) XeO2

View Answer
  (a) XeO3


26. सान्द्र HNO3 को P2O5 के साथ गर्म करने पर बनने वाला उत्पाद है:-

(a) NO

(b) NO2

(c) NO2

(d) N2O5

View Answer
  (d) N2O5


27. उत्कृष्ट गैस के समूह में तत्त्वों की प्रकृति होती है:-

(a) उच्च रासायनिक सक्रियता

(b) निम्न रासायनिक सक्रियता

(c) अनुचुम्बकीय गुणधर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (b) निम्न रासायनिक सक्रियता


28. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व तनु HNO3 के साथ H2 गैस उत्पन्न करता है:

(a) Mg

(b) Zn

(c) Cu

(d) Hg

View Answer
  (a) Mg


29. NCI3 का जल अपघटन, NH3 तथा X देता है. निम्न में से X कौन-सा है—

(a) HCIO3

(b) HCIO4

(c) HOCI

(d) HCIO2

View Answer
  (c) HOCI


30. Na2S2O3 का जलीय विलयन CI2 के साथ अभिक्रिया करने पर देता है:-

(a) Na2S4O6

(b) NaHSO4

(c) NaCl

(d) NaOH

View Answer
(b) NaHSO4

Bihar Polytechnic Exam Question Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *