Bihar Police Static GK In Hindi 2023 : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Exam ka Question Answer का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || 2023 Bihar Police Question Paper || Bihar
Bihar Police Exam Question 2023 : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police Previous Year Question In Hindi
Bihar Police Static GK In Hindi 2023
1. कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत की पश्चिमी सीमा बनाती है ?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) गिर
(D) हिन्दुकु
2. शारदा अधिनियम सम्बन्धित है-
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) बाल मजदूरी
(C) अंतर्जातीय विवाह
(D) बाल विवाह
3. ‘सात टीलों का शहर’ (सिटी ऑफ सेवन हिल्स) है-
(A) न्यूयार्क में
(B) रोम में
(C) बेल्जियम में
(D) सन फ्रान्सिसको में
4. दि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवान्स स्टडीज कहाँ पर स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) चण्डीगढ़
(C) बंगलुरू
(D) शिमला
5. भारत रत्न प्राप्त करनेवाला प्रथम वैज्ञानिक कौन था ?
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) सी. वी. रमन
(C) हरगोविन्द खुराना
(D) सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर
6. मेरील लिंच है-
(A) हैती का एक पूर्व शासक
(B) प्रशांत महासागर का सबसे गहरा भाग
(C) दक्षिण अफ्रीका का एक मरुस्थल
(D) एक निवेशी बैंक
7. “हमने इतिहास से यह सीखा है कि हमने इतिहास से कुछ नहीं सीखा ” किसने कहा था ?
(A) जॉर्ज हेगेल
(B) लियो टॉल्सटोय
(C) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(D) जॉर्ज वाशिंगटन
8. संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है-
(A) 17 सितम्बर
(B) 24 अक्टूबर
(C) 8 मई
(D) 15 मार्च
9. टेस्ट क्रिकेट में सर्वप्रथम पाँच दोहरे शतक लगानेवाला भारतीय है-
(A) वीरेन्द्र सहवाग
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(D) राहुल द्रविड़
10. सूरत शहर किस नदी पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) माही
(D) गोदावरी
11. जापान की करेंसी क्या है ?
(A) येन
(B) रूबल
(C) युआन
(D) लीरा
11. हण्ड्रेड इयर्स वार (सौ वर्ष का युद्ध) एक युद्ध श्रृंखला है-
(A) इंग्लैंड और फ्रांस के बीच
(B) भारत और पाकिस्तान के बीच
(C) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Police Exam ka Question Answer
12. इजराइल की संसद इस नाम से प्रसिद्ध है-
(A) डाएट
(B) निसेट
(C) मजलिस
(D) नेशनल पंचायत
13. हमारे राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक चक्र’ में कितने आरे हैं ?
(A) 12
(B) 20
(C) 15
(D) 24
14. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय अवकाश नहीं होता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 15 अगस्त
(C) 25 दिसम्बर
(D) 2 अक्टूबर
15. विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है ?
(A) मैक्सिको की खाड़ी
(B) कैम्बे की खाड़ी
(C) फारस की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
16. भारत में प्रथम अंग्रेजी समाचार-पत्र प्रारम्भ किया था-
(A) दादाभाई नौरोजी ने
(B) जे. ए. हिक्की ने
(C) लार्ड विलियम बेंटिक ने
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
17. ‘नियाग्रा प्रपात’ कहाँ है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) यू. के.
(D) आस्ट्रेलिया
18. सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है-
(A) मंगल
(B) पृथ्वी
(C) बुध
(D) शुक्र
19. मिस वर्ल्ड – 2012 किस देश की हैं ?
(A) यू. एस. ए.
(B) भारत
(C) चीन
(D) फ्रांस
20. प्रसिद्ध रॉक गार्डन किस शहर में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) जयपुर
(C) लखनऊ
(D) चंडीगढ़
21. अकबर के शासन में राजा टोडरमल कौन था?
(A) प्रधान सेनापति
(B) दीवानी मामलों का न्यायिक अधिकारी
(C) वित्तीय सलाहकार
(D) धार्मिक सलाहकार
22. सम्राट् अशोक के पिता थे-
(A) बिम्बिसार
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) बृहद्रथ
23. मार्कोपोलो किस देश का वासी था ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) इटली
Bihar Police Exam Question 2023
24. पाइथागोरस थे-
(A) रोमन
(B) फिनिशियन
(C) यूनानी
(D) असीरियन
25. तत्त्व (Element) के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ?
(A) एटम
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन
GK Question In Hindi 2023: GK का 25 महत्वपूर्ण सवाल ऑल कॉम्पिटेटिव एक्जाम Mock Test अध्ययन जरूर करें